पंचायत सचिव का कारनामा

पंचायत सचिव ने अपनी ही फर्म को पंचायत से कर दिए 19 लाख से अधिक के भुगतान, RTI से हुआ खुलासा

रायगढ़। रायगढ़ जिले के जनपद पंचायत तमनार के अंतर्गत आने वाली बरकसपाली पंचायत में पदस्थ सचिव पर गंभीर वित्तीय अनियमितताओं के आरोप लगे हैं। जानकारी के अनुसार सचिव समीर बेहरा ने अपनी ही फर्म ‘बेहरा ट्रेडर्स’ के माध्यम से पंचायत को 19 लाख 48 हजार 246 रुपए की सामग्री सप्लाई की है।

यह मामला तब सामने आया जब एक आरटीआई कार्यकर्ता द्वारा वित्तीय वर्ष 2021-22 से दिसंबर 2024 तक की जानकारी मांगी गई। जवाब में पंचायत सचिव ने कुल 315 पन्नों की जानकारी उपलब्ध कराई, जिसमें से 47 बिल ‘बेहरा ट्रेडर्स’ के नाम पर ही पाए गए।

गौरतलब है कि समीर बेहरा पतरापाली गांव के निवासी हैं और वर्तमान में बरकसपाली पंचायत में सचिव पद पर कार्यरत हैं। आरोप है कि उन्होंने पीडीएस कमीशन से लेकर अन्य शासकीय कार्यों के भुगतान भी अपने परिजनों को किए हैं।

इस मामले के उजागर होने के बाद पंचायत में भारी हलचल मच गई है। जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने जांच की मांग की है, ताकि दोषियों पर सख्त कार्रवाई हो सके।

Latest news
सिसिरिंगा जंगल में संदिग्ध हालात में मिला शव, फैली सनसनी….पूर्व विधायक चक्रधर सिंह सिदार के छोटे भाई... अवैध शराब की सूचना पर छाल पुलिस की 8 ठिकानों पर दबिश, 36 लीटर महुआ शराब के साथ 8 आरोपी पकड़ाए ऑपरेशन मुस्कान : कोतवाली पुलिस ने गुम बालिका को दस्तयाब कर आरोपी युवक को भेजा रिमांड पर सड़क चौड़ीकरण के लिए किया गया मार्किंग राष्ट्रीय शिक्षा नीति के पांच वर्ष पूर्ण होने पर पीएम श्री स्कूलों को समर्पित, रायगढ़ का नटवर इंग्लि... पेंशन योजनाओं के हितग्राहियों का अब मोबाइल ऐप से होगा वार्षिक सत्यापन वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम: ग्रामीणों को दी गई बैंकिंग सेवाएं एवं साइबर सुरक्षा की जानकारी छूटा कच्ची दीवारों का दर्द, मिला पक्के छत का सुकून: गणेशी पैकरा की पीएम आवास योजना से बदली जिंदगी जलजीवन मिशन के 9 ठेकेदार होंगे टर्मिनेट और ब्लैकलिस्ट...समीक्षा बैठक में कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी ने द... सैनिक को मिली ज़मीन बेचने का मामला गरमाया...भाजपा छाया पार्षद अंशु टुटेजा ने लगाया पंजीयन कार्यालय औ...