पंचायत सचिव ने अपनी ही फर्म को पंचायत से कर दिए 19 लाख से अधिक के भुगतान, RTI से हुआ खुलासा

रायगढ़। रायगढ़ जिले के जनपद पंचायत तमनार के अंतर्गत आने वाली बरकसपाली पंचायत में पदस्थ सचिव पर गंभीर वित्तीय अनियमितताओं के आरोप लगे हैं। जानकारी के अनुसार सचिव समीर बेहरा ने अपनी ही फर्म ‘बेहरा ट्रेडर्स’ के माध्यम से पंचायत को 19 लाख 48 हजार 246 रुपए की सामग्री सप्लाई की है।
यह मामला तब सामने आया जब एक आरटीआई कार्यकर्ता द्वारा वित्तीय वर्ष 2021-22 से दिसंबर 2024 तक की जानकारी मांगी गई। जवाब में पंचायत सचिव ने कुल 315 पन्नों की जानकारी उपलब्ध कराई, जिसमें से 47 बिल ‘बेहरा ट्रेडर्स’ के नाम पर ही पाए गए।
गौरतलब है कि समीर बेहरा पतरापाली गांव के निवासी हैं और वर्तमान में बरकसपाली पंचायत में सचिव पद पर कार्यरत हैं। आरोप है कि उन्होंने पीडीएस कमीशन से लेकर अन्य शासकीय कार्यों के भुगतान भी अपने परिजनों को किए हैं।
इस मामले के उजागर होने के बाद पंचायत में भारी हलचल मच गई है। जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने जांच की मांग की है, ताकि दोषियों पर सख्त कार्रवाई हो सके।