सुशासन तिहार से फायदा

सुशासन तिहार में श्रीमती कचरा बाई के आवेदन का हुआ शीघ्र निराकरण, गर्मी में नहीं होगी अब पेयजल की समस्या,डिंपल का बना यूडीआईडी कार्ड, मिलेगा विभिन्न शासकीय योजनाओं का लाभ

रायगढ़, 23 अप्रैल 2025/ मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के मंशानुरूप रायगढ़ जिले में सुशासन तिहार के माध्यम से शासन की जनहितैषी योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। तीन चरणों में संपन्न होने वाले सुशासन तिहार के दूसरे चरण में विभागों में प्राप्त आवेदनों का प्राथमिकता के साथ त्वरित निराकरण किया जा रहा है।
विकासखंड खरसिया के ग्राम गुरदा निवासी श्रीमती कचरा बाई सारथी ने सुशासन तिहार में अपने मोहल्ले के खराब हो चुके हैण्डपंप के सुधार के लिए आवेदन किया था। जिसका लोक स्वास्थ्य एवं यांत्रिकी विभाग द्वारा त्वरित निराकरण करते हुए हैण्ड पंप का मरम्मत किया गया। श्रीमती कचरा बाई सारथी ने बताया कि इस हैण्डपंप से 10 से 15 परिवार पेयजल का उपयोग करते है, लेकिन हैण्डपंप में खराब होने के कारण दूर से पानी लाना पड़ता था, जिससे मोहल्लेवासियों को काफी दिक्कतें हो रही थी। लेकिन सुशासन तिहार में आवेदन के पश्चात पेयजल की समस्या को दूर किया गया। उन्होंने सुशासन तिहार के आयोजन के लिए मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा है कि अब गर्मी में पेयजल की समस्या नहीं होगी। इसी तरह जनपद पंचायत पुसौर के ग्राम पंचायत लोहाखान निवासी निवासी श्री सुदर्शन प्रधान ने अपनी मानसिक रूप से दिव्यांग बिटिया के यूडीआईडी कार्ड बनवाने के लिए आवेदन किया था। श्री प्रधान के आवेदन का समाज कल्याण विभाग ने शीघ्र निराकरण करते हुए 12 वर्षीय डिंपल प्रधान का यूडीआईडी कार्ड बनाकर प्रदान किया। डिंपल के पिताजी श्री सुदर्शन प्रधान मूलत: किसान है, उनके दो बच्चे में से डिंपल छोटी है डिंपल को यूडीआईडी कार्ड जारी करने पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि सुशासन तिहार लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए एक अच्छी पहल है। डिंपल का यूडीआईडी कार्ड जारी होने से खाद्य, दिव्यांग पेंशन, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, विशेष विद्यालय, सहायक उपकरण जैसी विभिन्न शासकीय योजनाओं का लाभ अब मिल पाएगा।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने सुशासन तिहार से आमजन के लिए संवाद से समाधान की पहल की है। सुशासन तिहार के दूसरे चरण में लोगों से मिले आवेदनों का तेजी से निराकरण किया जा रहा है। सुशासन तिहार-2025 एक ऐसी पहल है जिसका उद्देश्य शासन प्रणाली में पारदर्शिता, जवाबदेही और जनसहभागिता को प्रोत्साहित करना है। यह त्योहार न केवल सरकारी सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार लाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, बल्कि यह नागरिकों और सरकार के बीच विश्वास की मजबूत नींव भी रखता है। डिजिटल तकनीकों के माध्यम से सेवा वितरण को सरल, त्वरित और प्रभावशाली बनाना है।

Latest news
आवास निर्माण में कम प्रगति वाले पंचायतों की हुई समीक्षा, तीन सचिवों को नोटिस...पीएम आवास की शत-प्रति... जिले के किसानों को 14 हजार 419 मैट्रिक टन खाद का किया गया वितरण....जिले के कुल 69 सहकारी समितियों के... युक्तियुक्तकरण पश्चात पतरापारा महलोई के प्राथमिक शाला में दो शिक्षक हुए पदस्थ, पढ़ाई में आयी रफ्तारब... डेंगू से निबटने अभी से शुरू करें कार्य- कमिश्नर क्षत्रिय... कमिश्नर ने ली सभी सफाई दरोगा एवं स्वच्छत... कच्ची नाली निकाल जल भराव को किया गया नियंत्रित.... आयुक्त श्री क्षत्रिय ने किया देर रात तक शहर के जल... बघेल सरकार ने दी थी पेड़ काटने की अनुमति– सांसद राधेश्याम राठिया... उद्योग आयेंगे तो विकास होगा ... ... शासकीय जिला आयुर्वेद चिकित्सालय में रक्तदान शिविर संपन्न छाल पुलिस ने नाकेबंदी कर पकड़ा अवैध कबाड़ से भरा ट्रक, चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कोतरारोड़ पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा, आरोपी गया जेल मुहर्रम त्योहार को लेकर पुलिस कंट्रोल रूम में शांति समिति की बैठक, कानून-व्यवस्था और आपसी सौहार्द बन...