विदाई समारोह

निवर्तमान कलेक्टर  कार्तिकेया गोयल एवं एडीएम सुश्री संतन देवी जांगड़े को दी गई भावपूर्ण विदाई,टीम भावना के साथ कार्य कर दायित्वों का करें निर्वहन-कलेक्टर कार्तिकेया गोयल

रायगढ़, 25 अप्रैल 2025/ जिले के निवर्तमान कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल के संचालक, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण के पद पर स्थानांतरण एवं एडीएम सुश्री संतन देवी जांगड़े का संयुक्त सचिव, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के पद पर स्थानांतरण होने पर आज कलेक्टोरेट कार्यालय के सृजन सभाकक्ष में अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा उन्हें भावपूर्ण विदाई दी गई।
विदाई समारोह में अधिकारियों ने कलेक्टर श्री गोयल के कार्यकाल के दौरान उनके नेतृत्व की सराहना करते हुए अपने कार्य अनुभवों को साझा किया। इस अवसर पर निवर्तमान कलेक्टर श्री गोयल ने कहा कि रायगढ़ में अपने 18 माह के कार्यकाल के दौरान उन्हें सभी अधिकारियों और कर्मचारियों का बहुत अच्छा सहयोग मिला। आपके साथ कार्य करने के साथ ही आपको लीड करने का अवसर मिला और रायगढ़ टीम ने बहुत अच्छा कार्य किया। हमें यह पद जिम्मेदारी देती है जिसका फर्ज अदा करना होता है और यह हमारी नैतिक जिम्मेदारी भी है। सभी अधिकारी-कर्मचारी टीम भावना के साथ कार्य करते हुए अपने दायित्वों का जिम्मेदारी पूर्वक निर्वहन करें। जिले की जो भी उपलब्धि है उसमें आप सभी का सहयोग रहा है। उन्होंने कहा कि रायगढ़ जिले की कार्यप्रणाली अपने आप में मिसाल है, इसे बनाए रखें। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी अपने कार्य का निर्वहन बहुत अच्छे ढंग से कर रहे हैं और आगे भी इसी तरह कार्य करते रहें। उन्होंने सभी अधिकारी-कर्मचारियों को धन्यवाद देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर एडीएम सुश्री संतन देवी जांगड़े ने कहा कि रायगढ़ का कार्यकाल काफी सुखद रहा है। आप सभी के सहयोग के साथ बेहतर कार्य हुए है। रायगढ़ के कार्य परंपरा को ध्यान में रखते हुए अच्छे से कार्य करें। उन्होंने कहा कि अपने कार्यों में आनंद ले, कार्य बेहतर होगा। उन्होंने कलेक्टर श्री गोयल के संबंध में कहा कि वे एक अच्छे मार्गदर्शक की भूमिका में रहे, उनसे काफी कुछ सीखने को मिला। उन्होंने कलेक्टर श्री गोयल को नये दायित्व के लिए शुभकामनाएं दी।
विदाई समारोह में निवर्तमान कलेक्टर श्री गोयल एवं एडीएम सुश्री संतन देवी जांगड़े को जिला प्रशासन की ओर से स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री रवि राही, अपर कलेक्टर श्री अपूर्व प्रियेश टोप्पो, संयुक्त कलेक्टर श्री राकेश कुमार गोलछा, एसडीएम घरघोड़ा श्री रमेश मोर, एसडीएम लैलूंगा सुश्री अक्षा गुप्ता, डिप्टी कलेक्टर श्री महेश शर्मा सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

Latest news
आवास निर्माण में कम प्रगति वाले पंचायतों की हुई समीक्षा, तीन सचिवों को नोटिस...पीएम आवास की शत-प्रति... जिले के किसानों को 14 हजार 419 मैट्रिक टन खाद का किया गया वितरण....जिले के कुल 69 सहकारी समितियों के... युक्तियुक्तकरण पश्चात पतरापारा महलोई के प्राथमिक शाला में दो शिक्षक हुए पदस्थ, पढ़ाई में आयी रफ्तारब... डेंगू से निबटने अभी से शुरू करें कार्य- कमिश्नर क्षत्रिय... कमिश्नर ने ली सभी सफाई दरोगा एवं स्वच्छत... कच्ची नाली निकाल जल भराव को किया गया नियंत्रित.... आयुक्त श्री क्षत्रिय ने किया देर रात तक शहर के जल... बघेल सरकार ने दी थी पेड़ काटने की अनुमति– सांसद राधेश्याम राठिया... उद्योग आयेंगे तो विकास होगा ... ... शासकीय जिला आयुर्वेद चिकित्सालय में रक्तदान शिविर संपन्न छाल पुलिस ने नाकेबंदी कर पकड़ा अवैध कबाड़ से भरा ट्रक, चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कोतरारोड़ पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा, आरोपी गया जेल मुहर्रम त्योहार को लेकर पुलिस कंट्रोल रूम में शांति समिति की बैठक, कानून-व्यवस्था और आपसी सौहार्द बन...