Uncategorized

विश्व आदिवासी दिवस पर आदिवासी बाहुल्य क्षेत्रों में चला मतदाता जागरूकता कार्यक्रम

विश्व आदिवासी दिवस पर आदिवासी बाहुल्य क्षेत्रों में चला मतदाता जागरूकता कार्यक्रम

विशेष पिछड़ी जनजाति बिरहोर ने स्थानीय बोली ‘बिरहो’ में ली मतदान हेतु शपथ

छुहीपहाड़ में नया मतदान केन्द्र बनने से 6 कि.मी.की दूरी हुई कम, ग्रामीणों में हर्ष

ईवीएम एवं वीवीपीएटी का हुआ प्रदर्शन, लोगों ने जाना वोटिंग का तरीका

रायगढ़। विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा के निर्देशन में आज धरमजयगढ़ विकासखण्ड के ग्राम-खलबोरा एवं नवीन मतदान केन्द्र छुहीपहाड़ में स्वीप कार्यक्रम अंतर्गत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ग्राम-खलबोरा में विशेष पिछड़ी जनजाति बिरहोर मतदाताओं द्वारा विभिन्न प्रकार के मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में सहभागिता दी गई। जिसमें स्कूली बच्चों द्वारा मतदाता जागरूकता हेतु रैली, सामुहिक वृक्षारोपण, मतदान हेतु गोष्ठी आदि का आयोजन के साथ वोट बिरहोर संबंधी मानव श्रृंखला तैयार की गई थी। साथ ही विशेष पिछड़ी जनजाति बिरहोर ने अपनी स्थानीय बोली बिरहो में मतदान हेतु शपथ ली। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी ऋतु हेमनानी ने शत-प्रतिशत मतदान हेतु अपील की। इसी प्रकार जिला प्रशासन दूरस्थ नवीन मतदान केन्द्र छुहीपहाड़ के ग्रामीणों के नजदीक पहुंची। वहां के निवासरत लोगों को आगामी विधानसभा निर्वाचन में अपने मताधिकार का शत-प्रतिशत प्रयोग करने हेतु जागरूक किया।
अपर कलेक्टर श्री राजीव पाण्डेय ने सभी को विश्व आदिवासी दिवस की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि पहले आपको अपने मताधिकार के प्रयोग हेतु क्रिन्धा एवं जलडेगा जाना पड़ता था। लेकिन इस बार आपके गांव छुहीपहाड़ में नया मतदान केंद्र बनाया गया हैं, जिससे आपको मतदान में सुविधा होगी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक वोट महत्वपूर्ण होता है, आप सभी बड़े बुजुर्ग को अपना बहुमूल्य वोट देना हैं। उन्होंने चल रहे विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य की जानकारी देते हुए नए मतदाताओं के नाम जुड़वाने, स्थानांतरित एवं मृत का नाम कटवाने बीएलओ से संपर्क करने के निर्देश दिए। इस मौके पर एसडीएम धरमजयगढ़ श्री डिगेश पटेल उपस्थित रहे।
मतदान केन्द्र बनने से होगी सहुलियत
ग्राम-छुहीपहाड़ निवासी श्री शनिराम एवं श्री सुखनराम ने बताया कि पूर्व में मतदान के लिए क्रिन्धा एवं जलडेगा जाना पड़ता था, जो कि अपने गांव से लगभग 6 किलोमीटर दूरी पर है। जिसमें खासतौर बुजुर्ग मतदाताओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। आज जिला प्रशासन की टीम ने बताया कि ग्राम में ही नवीन मतदान केन्द्र बनाया गया है। जिससे सभी वर्ग के मतदाताओं को मतदान करने में आसानी होगी।
ईवीएम एवं वीवीपीएटी का हुआ प्रदर्शन
ग्राम-खलबोरा एवं छुहीपहाड़ में स्वीप कार्यक्रम अंतर्गत जन जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया। इस दौरान जिला प्रशासन की टीम ने वहां मतदान से जुड़ी सभी छोटी-बड़ी जानकारियां दी। साथ ही नव मतदाता एवं आम नागरिक को मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया। इस दौरान ईवीएम मशीन एवं वीवीपीएटी मशीन के माध्यम से वोट किस तरह डालते हैं, इसकी जानकारी दी एवं इसका प्रदर्शन करके बताया गया। उपस्थित लोगों ने भी उक्त मशीन के माध्यम से वोटिंग का तरीके को अपनाया।

Latest news
कोतरारोड सोनिया नगर में चोरी में रायगढ़ पुलिस को मिली बड़ी सफलता...पुलिस ने लाखों की चोरी का किया पर... प्रभावित न हो सफाई कार्य यह करें सुनिश्चित-कमिश्नर क्षत्रिय...कमिश्नर क्षत्रिय ने ली टी एल सह कार्यो... शादी का झांसा देकर युवती से शारीरिक शोषण, महिला थाना ने आरोपी गिरफ्तार को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा फर्जी बीमा पॉलिसी बनाकर 5 लाख की धोखाधड़ी, आरोपी गिरफ्तार मंत्रिपरिषद का बड़ा निर्णय नक्सली हिंसा में शहीद पुलिस कर्मियों के परिजनों को अब अन्य विभागों में भी... भाजपा के डेढ़ साल के कार्यकाल में आदिवासी, किसान और मजदूर हो रहे परेशान : कांग्रेस ...राष्ट्रीय अध्य... इंदिरा विहार जंगल में महुआ शराब की बड़ी खेप पकड़ी, निगरानी बदमाश गिरफ्तार बिजली विभाग के ग्रिड से जुडऩे से अब सौर ऊर्जा से बनी बिजली नहीं होती व्यर्थ, बल्कि दे रही आर्थिक लाभ हेमसुंदर गुप्त शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महापल्ली में मनाया गया शाला प्रवेश उत्सव...तिलक ,चंदन... राजस्व अभिलेख त्रुटि सुधार शिविरों का स्थानीय स्तर पर अधिकाधिक लोगों को मिले लाभ: कलेक्टर मयंक चतुर्...