नगर कोतवाल ने की आर्म्स एक्ट की कार्यवाही ,आरोपी गिरफ्तार

केवड़ाबाडी मटन मार्केट के पास हथियार लहराने वाले पर कोतवाली पुलिस की आर्म्स एक्ट की कार्यवाही…..
रायगढ़ । कल शाम केवड़ाबाड़ी मटन मार्केट के पास मुर्गा दुकान लगाने वाले सुकांशु बंजारे और उसके साथी रितेश सारथी के साथ उसी के मोहल्ले पूछापारा का अरुण टंडन गाली, गलौज झगड़ा मारपीट करते हुए दुकान में रखे मुर्गा काटने वाले लोहे के धारदार कत्ता को उठाकर दोनों को जान से मारने की धमकी देकर मारपीट किया था । घटना की रिपोर्ट सुकांशु बंजारे (19 साल) द्वारा कोतवाली में दर्ज कर बताया कि 11 जून के सुबह दुकान में अपने साथी रितेश सारथी के साथ था । उसी समय मोहल्ले का अरुण टंडन आकर गाली-गलौच करने लगा जिसे रितेश गाली गलौज करने से मना करने पर पुरानी रंजिश को लेकर अरुण टंडन दुकान में रखे मुर्गा काटने का लोहे का धारदार कत्ता उठाकर दोनों से गाली गलौज करते हुए मारपीट किया । सुकांशु की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में *मारपीट का अपराध पंजीबद्ध* कर विवेचना में लिया गया । थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक शनिप रात्रे के निर्देशन पर तत्काल उत्पाती युवक आरोपी अरूण टंडन की पतासाजी, गिरफ्तारी के लिये कोतवाली स्टाफ द्वारा दबिश दिया गया जिसे केवडाबाडी के पास घेराबंदी कर पकड़ा गया । *आरोपी अरुण टंडन पिता निरंजन टंडन उम्र 27 साल निवासी पूछपारा थाना कोतवाली रायगढ़* की निशांदेही पर घटना में प्रयुक्त धारदार लोहे का कत्ता आरोपी के घर से बरामद कर प्रकरण में *आर्म्स एक्ट की धारा 25, 27 जोड़ते हुए* आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है । थाना प्रभारी निरीक्षक शनिप रात्रे के हमराह प्रधान आरक्षक संजय तिवारी, आरक्षक संदीप भगत और नरेंद्र भारद्वाज की आरोपी की पतासाजी, गिरफ्तारी में सक्रिय भूमिका रही है ।