Uncategorized

रायगढ़ में आयुष राष्ट्रीय कार्यक्रम के तहत किए जा रहे कार्यक्रम

रायगढ़ में आयुष राष्ट्रीय कार्यक्रम के तहत् किए जा रहे कार्यक्रम

रायगढ़। आयुष संचालक श्रीमती नम्रता गांधी आई ए एस के अथक प्रयासों से छः ग राज्य में 9 राष्ट्रीय कार्यक्रम का शुभारंभ 7 अक्टूबर को किया तत्पश्चात बारी बारी से अलग अलग कार्यक्रमों के लिए आर्युवेद एवम होमोपैथ चिकित्सा अधिकारी को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण उपरांत चिकित्सक अपने कार्यक्रम पर कार्य करना प्रारंभ कर दिए रायगढ़ जिले में osteoarthritis कार्यक्रम हेतु डॉक्टर रविशंकर पटेल, डॉक्टर विभा पटवर्धन ,डॉक्टर विजयलक्ष्मी चंद्रा आर्युवेद चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर मुकेश साहू, डॉक्टर मंजरी पटेल ,डॉक्टर ईश्वर पटेल, डॉक्टर श्रीराम राठिया होम्योपैथी चिकित्सा अधिकारी के द्वारा 10 10 रोगी को चिन्हांकित कर निशुल्क उपचार किया जा रहा है पंचकर्म चिकित्सा भी दिया जा रहा है रोगियों को होम्योपैथी विधा द्वारा भी चिकित्सा दिया जा रहा है आयुर्विद्या कार्यक्रम हेतु डॉक्टर अंकुर जैन आर्युवेद चिकित्सा अधिकारी द्वारा स्कूल में छात्र छात्राओं को आयुर्वेद चिकित्सा एवम कार्यक्रम अनुसार जरूरी बातो से अवगत करवाया जा रहा है एनपीसीडीएस कार्यक्रम हेतु डॉक्टर अजय नायक को बिलासपुर संभाग के कार्यक्रम समन्वयक नियुक्त किया गया है । डॉक्टर नायक द्वारा गैर संचारी रोगों पर कार्य किया जा रहा है जिसमें उच्च रक्तचाप मधुमेह जैसे बीमारी के 30 रोगियों को चिन्हांकित कर निशुल्क चिकित्सा एवं उपचार किया जा रहा है । लोगों को आहार विहार खान पान दिनचर्या ऋतुचर्या जीवन शैली में बदलाव हेतु जरूरी जानकारियां एवम योगासन प्राणायाम इत्यादि के द्वारा लोगों को बेहतर से बेहतर स्वास्थ्य लाभ दिया जा रहा है ।उपरोक्त सभी कार्यक्रम लगभग एक साल तक चलेगा सभी प्रभारी डॉक्टर निष्ठापूर्वक मेहनत कर लोगों की सेवा करने में तत्परता से जुटे हुए हैं ।प्रभारी जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉक्टर मीरा भगत ने बताया कि आयुष विभाग में राष्ट्रीय कार्यक्रम में 9कार्यक्रम को शामिल कर धरातल पर अमलीजामा पहनाना संचालक महोदया की अवश्य ही एक अनूठी पहल है जिससे कि आमजनता को अधिक से अधिक लाभ मिले।

Latest news
चक्रधर समारोह 2025...नवमी संध्या तबले की मधुर स्वरलहरियों से हुआ गुंजायमान...महाराष्ट्र के सुप्रसिद्... जीएसटी 2.0 बिग रिफॉर्म की पॉलिसी को लेकर वित्त मंत्री ओपी ने मोदी सरकार का जताया आभार...मोदी सरकार क... चक्रधर समारोह 2025...राज्यसभा सांसद देवेंद्र प्रताप सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया नौवें दिन का शुभार... चक्रधर समारोह 2025: प्रोजेक्ट दिव्य धुन के दिव्यांग बच्चों ने सुरों से जीत लिया दिल...हुनर की कोई सी... अग्र समाज के वरिष्ठजनों ने किया महाराजा श्री अग्रसेन जयंती 2025 का विमोचन...दस दिवसीय होगा आयोजन 22 ... नवनिर्मित सड़को के उखड़ने को लेकर नेता प्रतिपक्ष सलीम द्वारा मिथ्या बयान बयानबाजी :- मुक्तिनाथ बबुआ.... कांग्रेस का आंदोलन: खाद की कमी को लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन...उमेश के नेतृत्व में क्षेत्र के किसा... चक्रधर समारोह 2025 : शिव स्तुति पर कथक नृत्य कर युग रत्नम ने किया मंत्रोच्चार सा वातावरण,...रायगढ़ घ... शासकीय योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाना सर्वोच्च प्राथमिकता-कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी...'आ... चक्रधर समारोह 2025...समापन दिवस 5 सितम्बर को पद्मश्री कैलाश खेर की होगी गायन प्रस्तुति...पद्मश्री डॉ...