40 वा चक्रधर समारोह
चक्रधर समारोह 2025…राज्यसभा सांसद देवेंद्र प्रताप सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया नौवें दिन का शुभारंभ…तेजराम नायक की कृति “तेजाक्षरी” का हुआ विमोचन

रायगढ़, 01 सितम्बर 2025 / अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त चक्रधर समारोह 2025 की नवमी संध्या पर सांस्कृतिक परंपराओं और साहित्यिक गरिमा का संगम देखने को मिला। कार्यक्रम का शुभारंभ राज्यसभा सांसद श्री देवेंद्र प्रताप सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर उन्होंने राजा चक्रधर सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया।
समारोह की विशेष कड़ी में साहित्यकार तेजराम नायक द्वारा रचित काव्य कृति “तेजाक्षरी” का विमोचन किया गया। इस अवसर पर सांसद श्री सिंह ने कहा कि चक्रधर समारोह केवल शास्त्रीय संगीत और नृत्य की परंपरा का प्रतीक ही नहीं, बल्कि साहित्यिक योगदान को भी नई पहचान देता है। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कला-प्रेमी, साहित्यकार और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। पूरा वातावरण शास्त्रीय संगीत, साहित्यिक विमर्श और सांस्कृतिक गरिमा से सराबोर रहा।




