मुक्तिनाथ बबुआ

नवनिर्मित सड़को के उखड़ने को लेकर नेता प्रतिपक्ष सलीम द्वारा मिथ्या बयान बयानबाजी :- मुक्तिनाथ बबुआ…विकास की राजनीति देख कांग्रेस के पेट में मरोड़ उठ रहा….वित्त मंत्री ओपी की सार्थक पहल से निगम में हो रहे विकास कार्यों को देख बौखला गई कांग्रेस

रायगढ़ । शहर सरकार के मंत्री मुक्ति नाथ बबुआ ने नवनिर्मित सड़को को उखड़े जाने को लेकर नेता प्रतिपक्ष सलीम नियारिया द्वारा मीडिया के दी गई बयान बाजी को झूठा बेबुनियाद बताते हुए नेता प्रतिपक्ष को विकास के मुद्दे को लेकर किसी भी मंच पर सार्वजनिक बहस की चुनौती दी है। भाजपा के कद्दावर नेता पार्षद शहर सरकार में पी डब्लू डी मंत्री मुक्ति नाथ बबुआ ने कहा सड़के बनी लेकिन छः महीने में उखड़ गई नेता प्रतिपक्ष सलीम का यह आरोप झूठा और बेबुनियाद है। आम जनता खुली आंखों से देख रही है कि पहली बार सड़को का गुणवत्ता पूर्वक डामरीकरण का कार्य किया गया है। नेता प्रतिपक्ष को चुनौती देते हुए कहा जिस वार्ड से पार्षद है जानकी काटजू के रहते कितनी सड़के बनवाई उसका डाटा सार्वजनिक करना चाहिए और भाजपा से ओपी चौधरी के विधायक एवं जीवर्धन चौहान के महापौर बनने के बाद जितनी सड़के बनी है यह आम जनता खुली आंखों से देख रही है। अपनी सरकार रहते विकास कार्यों के लिए मुंह ताकने वाले सलीम नियारिया को भाजपा सरकार का आभारी होना चाहिए कि भाजपा ने कांग्रेस का पार्षद होते हुए बिना भेदभाव के उनके वार्ड में विकास कार्य स्वीकृत किए है।गुणवत्ता पूर्वक कार्य का हवाला देते हुए मुक्तनाथ बबुआ ने कहा ढाई वर्ष पूर्व विजयपुर चौक से बोईर दादर तक डामरीकरण का काम हुआ था इस कार्य हेतु गारंटी फरफॉर्मेंस की अवधि बची हुई थी लेकिन ठेकेदार ने नोटिस के बाद भी सुधार कार्य नहीं किया तो उक्त ठेके कंपनी के 23 लाख रुपए जब्त करते हुए ब्लैक लिस्टेड की कार्यवाही की गई। यह भाजपा की सरकार है गड़बड़ी करने वाले रसूखदारों पर रहम नहीं करती ।कांग्रेस ने अपनी सरकार रहते कोई कार्यवाही की है तो आम जनता को बताना चाहिए । भाजपा की सरकार आते ही चारों को गड्ढे भराव का कार्य तेजी से किया गया है । जानकी काटजू सरकार की क्षमता पर सवाल उठाते हुए मुक्तिनाथ बबुआ ने कहा संजय कॉम्प्लेक्स के जीर्णोद्धार हेतु स्वीकृत 14 करोड़ की राशि राज्य सरकार को वापस चली गई बंदरबांट की वजह से राशि वापस चली गई। जिन सड़को में गड्ढे होने का आरोप नेता प्रतिपक्ष लगा रहे है उस संबंध में स्थिति स्पष्ट करते हुए मुक्तिनाथ ने कहा काशीराम चौक से कबीर चौक तक रोड निर्माण वर्ष 2014-15 में हुआ है। उसके बाद 05 वर्ष पूर्व पेच रिपेयर का कार्य किया गया है। वर्तमान में 237.00 लाख का प्रस्ताव तैयार कर प्रेषित किया जा चुका है स्वीकृति के उपरांत कार्य शुरू किया जाएगा।
जेल कॉम्प्लेक्स में पुलिया से कलेक्ट्रेट होते हुये अम्बेडकर चौक तक मार्ग का निर्माण 10 वर्ष पहले किया जा चुका है पेच रिपेयर का कार्य 05 वर्ष पूर्व हो चुकाव है। वर्तमान में निर्माण का प्रस्ताव नगर निगम रायगढ़ की CDP में शामिल है। स्वीकृत होने पर कार्य शुरू किया जावेगा। विजयपुर चौक से इंदिरा विहार मार्ग का निर्माण वर्ष 2014 में किया गया है,इस सड़क का पेच रिपेयर का कार्य वर्ष 2023 में कराया गया है। वर्तमान में CDP में 4 लेन रोड बनाया जाना प्रस्तावित है।
मालधक्का रोड रेल्वे विभाग के अधीन है इस स्थल रेलवे द्वारा नाली निर्माण चालू है। कोष्टापारा से शहीद चौक तक मार्ग निर्माण 10 वर्ष पूर्व कराया गया है। पॉट होल का कार्य वर्षा ऋतु उपरांत कराया जावेगा। वर्तमान में CDP में उक्त मार्ग डामरीकरण प्रस्तावित है। मुक्तिनाथ ने कहा कांग्रेस मुद्दाविहीन हो चुकी है। सरकार रहते हुए कांग्रेस विकास की एक ईंट नहीं रख पाई वही ओपी चौधरी के विधायक बनते हुए नालंदा परिसर ऑक्सीजन मेरिन ड्राइव एस ई सी एल पर पुलिया गोवर्धन पुलिया सहित शहर के मुख्य मार्गों में डामरीकरण का कार्य किया गया वही पानी टंकी का निर्माण भी शुरू हो चुका है । विकास की राजनीति देख कांग्रेस के पेट मरोड़ उठ रहा है

Latest news
चक्रधर समारोह 2025...नवमी संध्या तबले की मधुर स्वरलहरियों से हुआ गुंजायमान...महाराष्ट्र के सुप्रसिद्... जीएसटी 2.0 बिग रिफॉर्म की पॉलिसी को लेकर वित्त मंत्री ओपी ने मोदी सरकार का जताया आभार...मोदी सरकार क... चक्रधर समारोह 2025...राज्यसभा सांसद देवेंद्र प्रताप सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया नौवें दिन का शुभार... चक्रधर समारोह 2025: प्रोजेक्ट दिव्य धुन के दिव्यांग बच्चों ने सुरों से जीत लिया दिल...हुनर की कोई सी... अग्र समाज के वरिष्ठजनों ने किया महाराजा श्री अग्रसेन जयंती 2025 का विमोचन...दस दिवसीय होगा आयोजन 22 ... नवनिर्मित सड़को के उखड़ने को लेकर नेता प्रतिपक्ष सलीम द्वारा मिथ्या बयान बयानबाजी :- मुक्तिनाथ बबुआ.... कांग्रेस का आंदोलन: खाद की कमी को लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन...उमेश के नेतृत्व में क्षेत्र के किसा... चक्रधर समारोह 2025 : शिव स्तुति पर कथक नृत्य कर युग रत्नम ने किया मंत्रोच्चार सा वातावरण,...रायगढ़ घ... शासकीय योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाना सर्वोच्च प्राथमिकता-कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी...'आ... चक्रधर समारोह 2025...समापन दिवस 5 सितम्बर को पद्मश्री कैलाश खेर की होगी गायन प्रस्तुति...पद्मश्री डॉ...