Uncategorized
बड़ी हादसा होते होते टल गया ,कार ने ठोंकी जय बूट हॉउस के बरामदे को

बड़ी हादसा होते होते टला ,कार ने ठोंकी जय बूट हाउस के बरामदे को
रायगढ़। चक्रधर नगर थाना क्षेत्र के तहत ग्राम महापल्ली में शनिवार की शाम करीब 4 बजे एक कार क्रमांक C G-13X-9950 के ड्राइवर ने लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाते हुए हेमसुन्दर गुप्त शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला के सामने स्थित जय बूट हाउस के बरामदे पर गाड़ी चढ़ा दी जिससे ईंट से बने दीवार सहित बरामदे में लगे छज्जे का खंभा भी टूट गया ।वही दुकान बंद रहने के कारण कोई बड़ी घटना होने से बच गया।कार के आगे का हिस्सा टूट जाने की बात कही जा रही है। बताया जा रहा है कि ड्राइवर नशे में था जिसके कारण यह घटना निर्मित हुई ।स्कूल में छुट्टी नहीं हुई थी अन्यथा बड़ी घटना हो सकती थी ।किसी तरह गाड़ी वापस रायगढ़ ले जाया गया ।थाने में इसकी रिपोर्ट हुई या नही यह पता नही चल सका है।