प्री पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा

प्री पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा 1 मई को,बनाए गए 6 परीक्षा केन्द्र, प्रात: 9 से दोपहर 12.15 बजे तक एक पाली में आयोजित होगी परीक्षा

रायगढ़, 30 अप्रैल 2025/ छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल रायपुर द्वारा 1 मई 2025 को प्रात: 9 बजे से दोपहर 12.15 बजे तक एक पाली में प्री पालिटेक्निक (पीपीटी 25)प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी। कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी के निर्देशन में परीक्षा के सफल संचालन हेतु डिप्टी कलेक्टर श्री समीर बड़ा मोबा.नं. 97103-26488 को नोडल अधिकारी एवं सहायक परियोजना समन्वयक रा.गां.शि.मिशन रायगढ़ श्री भुवनेश्वर पटेल मोबा.नं.70000-81311 को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। साथ ही परीक्षावधि में सतत निगरानी हेतु ऑब्जर्वर नियुक्त किए गए है। उक्त ऑब्जर्वर 1 मई को प्रात: 7 बजे जिला कोषालय रायगढ़ में उपस्थित होकर गोपनीय सामग्री प्राप्त कर परीक्षा प्रारंभ होने के एक घंटा पूर्व परीक्षा केन्द्र में पहुंचायेंगे एवं परीक्षोपरांत केन्द्राध्यक्ष से गोपनीय सामग्री (सील्ड बॉक्स)प्राप्त कर किरोड़ीमल शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय रायगढ़ में जमा करेंगे।
बनाए गए 6 परीक्षा केन्द्र
प्री पालिटेक्निक (पीपीटी 25)प्रवेश परीक्षा के लिए रायगढ़ शहर में 6 परीक्षा केन्द्र बनाए गए है। जिनमें परीक्षा केन्द्र 2401-शासकीय नटवर इंग्लिश स्कूल रायगढ़, 2402-किरोड़ीमल शासकीय पालिटेक्निक चक्रधरनगर रायगढ़, 2403-शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल चक्रधरनगर रायगढ़, 2404-शासकीय गल्र्स हायर सेकेण्डरी स्कूल कोष्टा पारा (पुत्री शाला)रायगढ़, 2405-शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल जूटमिल रायगढ़ एवं 2406-शासकीय हाई स्कूल केवड़ाबाड़ी रायगढ़ शामिल है।

Latest news
सिसिरिंगा जंगल में संदिग्ध हालात में मिला शव, फैली सनसनी….पूर्व विधायक चक्रधर सिंह सिदार के छोटे भाई... अवैध शराब की सूचना पर छाल पुलिस की 8 ठिकानों पर दबिश, 36 लीटर महुआ शराब के साथ 8 आरोपी पकड़ाए ऑपरेशन मुस्कान : कोतवाली पुलिस ने गुम बालिका को दस्तयाब कर आरोपी युवक को भेजा रिमांड पर सड़क चौड़ीकरण के लिए किया गया मार्किंग राष्ट्रीय शिक्षा नीति के पांच वर्ष पूर्ण होने पर पीएम श्री स्कूलों को समर्पित, रायगढ़ का नटवर इंग्लि... पेंशन योजनाओं के हितग्राहियों का अब मोबाइल ऐप से होगा वार्षिक सत्यापन वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम: ग्रामीणों को दी गई बैंकिंग सेवाएं एवं साइबर सुरक्षा की जानकारी छूटा कच्ची दीवारों का दर्द, मिला पक्के छत का सुकून: गणेशी पैकरा की पीएम आवास योजना से बदली जिंदगी जलजीवन मिशन के 9 ठेकेदार होंगे टर्मिनेट और ब्लैकलिस्ट...समीक्षा बैठक में कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी ने द... सैनिक को मिली ज़मीन बेचने का मामला गरमाया...भाजपा छाया पार्षद अंशु टुटेजा ने लगाया पंजीयन कार्यालय औ...