Uncategorized

छत्तीसगढ़ में कब पहुँचेगी मानसून ?क्या कह रहा मौसम विभाग ? पढ़िए.. महुआ संवाद

छत्तीसगढ़ में कब पहुँचेगी मानसून ?क्या कह रहा मौसम विभाग ?पढ़िए.. महुआ संवाद

Weather Forecast/ Monsoon in Chhattisgarh : रायपुर। देश के कई राज्य इन दिनों गर्मी से परेशान हैं. इन राज्यों में छत्तीसगढ़ का नाम भी शामिल है. प्रदेश के मौसम पूर्वानुमान में हालांकि कुछ राहत मिलने के संकेत हैं. मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश में 19 जून तक लू की स्थिति बनी रहने वाली है. यानी सोमवार तक लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिलेगी. इसके बाद मानसून के आगे बढ़ने की परिस्थितियां अनुकूल नजर आ रही है इसलिए उम्मीद जतायी जा रही है कि 21 जून तक मानसून की छत्तीसगढ़ में बस्तर के रास्ते इंट्री हो जाएगी और 24 जून तक इसके रायपुर पहुंचने की संभावना है।
प्रदेश के मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को जहां मध्य छत्तीसगढ़ के एक-दो स्थान पर ग्रीष्म लहर चलने की संभावना है. वहीं छत्तीसगढ़ प्रदेश के एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ वज्रपात के आसार हैं. यहां 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है. 20 जून को छत्तीसगढ़ के एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ वज्रपात की संभावना मौसम विभाग ने व्यक्त की है. 21 जून को भी प्रदेश के कुछ स्थानों को गरज चमक के साथ वज्रपात के आसार हैं और 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चलने की संभावना है.।मौसम विभाग की ओर से जारी की गयी एडवाइजरी
हिट वेव को लेकर मौसम विभाग की ओर से एडवाइजरी जारी की गयी है. इस एडवाइजरी में लोगों को पर्याप्त पानी पीने, प्यास नहीं लगने पर भी पानी पीने की सलाह दी गयी है. इसके अलावा घर में बने शीतल पेय लस्सी, चांवल पानी, नींबू पानी, छाछ और नारियल पानी जैसे पेय पदार्थों का सेवन समय समय पर करने को कहा गया है. इसके अलावा तेज धूप के वक्त घर से बाहर नहीं निकलने की अपील मौसम विभाग ने की है.
ढीले सूती कपड़े पहनने की सलाह
हल्के रंग के ढीले सूती कपड़े पहनने की सलाह विशेषज्ञों के द्वारा दी गयी है. घर से बाहर निकलने पर कपड़े, टोपी या छतरी का उपयोग करने का सुझाव लोगों को दिया जा रहा है. आंखों की सुरक्षा के लिए भी इंतजाम करने का सुझाव दिया जा रहा है

Latest news
चक्रधर समारोह 2025...राज्यसभा सांसद देवेंद्र प्रताप सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया नौवें दिन का शुभार... चक्रधर समारोह 2025: प्रोजेक्ट दिव्य धुन के दिव्यांग बच्चों ने सुरों से जीत लिया दिल...हुनर की कोई सी... अग्र समाज के वरिष्ठजनों ने किया महाराजा श्री अग्रसेन जयंती 2025 का विमोचन...दस दिवसीय होगा आयोजन 22 ... नवनिर्मित सड़को के उखड़ने को लेकर नेता प्रतिपक्ष सलीम द्वारा मिथ्या बयान बयानबाजी :- मुक्तिनाथ बबुआ.... कांग्रेस का आंदोलन: खाद की कमी को लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन...उमेश के नेतृत्व में क्षेत्र के किसा... चक्रधर समारोह 2025 : शिव स्तुति पर कथक नृत्य कर युग रत्नम ने किया मंत्रोच्चार सा वातावरण,...रायगढ़ घ... शासकीय योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाना सर्वोच्च प्राथमिकता-कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी...'आ... चक्रधर समारोह 2025...समापन दिवस 5 सितम्बर को पद्मश्री कैलाश खेर की होगी गायन प्रस्तुति...पद्मश्री डॉ... चक्रधर समारोह 2025...पंचतत्व से वशीभूत देवी स्तुति और शिव पंचाक्षरी से गुंजायमान हुआ समारोह...दुर्ग ... चक्रधरनगर चौक में 38 वें दुर्गोत्सव का होगा भव्य आयोजन...10 मोहल्ले के लोगों का सार्वजनिक दुर्गा पूज...