Uncategorized

पत्थलगांव पर्यवेक्षक चक्रधर सिंह द्वारा कांग्रेस के पक्ष में धुआंधार प्रचार प्रसार जारी

पत्थलगांव पर्यवेक्षक चक्रधर सिंह द्वारा कांग्रेस के पक्ष में धुआं धार प्रचार प्रसार जारी

रायगढ़ । पहले चरण के 20 सीटों पर मतदान किया जा चुका है. अब बाकी 70 विधानसभा क्षेत्रों में 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव को लेकर मतदान किया जायेगा।
बता दें लैलूंगा विधानसभा क्षेत्र के जन नेता चक्रधर सिंह सिदार को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज द्वारा पत्थलगांव विधानसभा में चुनाव प्रचार पर्यवेक्षक नयुक्त किया है. जिसे उन्हे स्वीकार करते हुए पत्थलगांव विधानसभा क्षेत्र के गांव गांव में कांग्रेस की विचारधारा और भूपेश बघेल सरकार की योजनाओं को लेकर लगातार क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं. बता दें चक्रधर सिंह चुनावी रणनीति बनाने में सफल नेता माने जाते हैं. पिछले विधानसभा चुनाव में उन्होंने स्वयं कांग्रेस पार्टी चुनाव लड़कर लैलूंगा विधानसभा से भाजपा के दिग्गज नेता को चुनाव में हराया था. इसलिए उन्हें दमदार नेता माना जाता है. जशपुर जिले में तीन विधानसभा क्षेत्र है जिसमें से एक पत्थलगांव विधानसभा भी है. विदित हो कि पत्थलगांव विधानसभा क्षेत्र लैलूंगा विधानसभा से लगा हुआ है यहां पिछले कई वर्षो से कांग्रेस को जीत मिलती रही है. यहां अभी कांग्रेस से रामपूकार सिंह और भाजपा से गोमती साय चुनाव लड़ रहे हैं. सभी राजनीतिक दलों के नेता चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं. चक्रधर सिंह सिदार पत्थलगांव विधानसभा क्षेत्र में पर्यवेक्षक नियुक्त होने के बाद से रामपुकार सिंह के साथ जाकर कांग्रेस के पक्ष में प्रचार प्रसार जोरो से कर है. चक्रधर सिंह गांव- गांव में जाकर लोगों को कांग्रेस की विचारधारा से जोड़ रहे हैं. उन्होंने बताया कि प्रदेश में भूपेश बघेल की सरकार में पिछले पांच वर्षों में कई महत्वपूर्ण विकास गिनाया है. आगे कहा भूपेश बघेल सरकार की योजना हर वर्ग के लिए लाभदायक है.आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का 75 पार का संकल्प पूरा होगा।

Latest news
कोतरारोड सोनिया नगर में चोरी में रायगढ़ पुलिस को मिली बड़ी सफलता...पुलिस ने लाखों की चोरी का किया पर... प्रभावित न हो सफाई कार्य यह करें सुनिश्चित-कमिश्नर क्षत्रिय...कमिश्नर क्षत्रिय ने ली टी एल सह कार्यो... शादी का झांसा देकर युवती से शारीरिक शोषण, महिला थाना ने आरोपी गिरफ्तार को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा फर्जी बीमा पॉलिसी बनाकर 5 लाख की धोखाधड़ी, आरोपी गिरफ्तार मंत्रिपरिषद का बड़ा निर्णय नक्सली हिंसा में शहीद पुलिस कर्मियों के परिजनों को अब अन्य विभागों में भी... भाजपा के डेढ़ साल के कार्यकाल में आदिवासी, किसान और मजदूर हो रहे परेशान : कांग्रेस ...राष्ट्रीय अध्य... इंदिरा विहार जंगल में महुआ शराब की बड़ी खेप पकड़ी, निगरानी बदमाश गिरफ्तार बिजली विभाग के ग्रिड से जुडऩे से अब सौर ऊर्जा से बनी बिजली नहीं होती व्यर्थ, बल्कि दे रही आर्थिक लाभ हेमसुंदर गुप्त शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महापल्ली में मनाया गया शाला प्रवेश उत्सव...तिलक ,चंदन... राजस्व अभिलेख त्रुटि सुधार शिविरों का स्थानीय स्तर पर अधिकाधिक लोगों को मिले लाभ: कलेक्टर मयंक चतुर्...