Uncategorized

सीएए लागू कर मोदी सरकार ने विस्थापितो को दिया भारत में नागरिकता का अधिकार:- वित्त मंत्री ओपी चौधरी

सीएए लागू कर मोदी सरकार ने विस्थापितो को दिया भारत में नागरिकता का अधिकार:- वित्त मंत्री ओपी चौधरी

ओपी ने कहा अभूतपूर्व जन समर्थन ही मोदी सरकार के एतिहासिक फैसलों का मजबूत आधार

रायगढ़ । आजादी के बाद से देश मे रहने वाले अल्पसंख्यक नागरिकता के अभाव में प्रताड़ित हो रहे थे लेकिन मोदी सरकार ने नागरिकता संशोधन कानून के जरिए सीएए लागू कर प्रताड़ित अल्पसंख्यकों को भारत में नागरिकता का अधिकार दिलाएगी। उक्त बाते रायगढ़ विधायक एवम वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने मोदी सरकार द्वारा सीएए लागू किए जाने पर प्रतिक्रिया के दौरान कही। मोदी जी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने देश में नागरिकता संशोधन कानून सी.ए.ए. लागू कर दिया गया। इस कानून के लागू होने से देश के बॉर्डर से लगे पड़ोसी देशों में निवासरत अल्पसंख्यक हिंदू, सिक्ख, बौद्ध, ईसाई और फारसी सहित सभी धर्म के ऐसे लोग जो वर्तमान में जिस पड़ोसी देश में निवासरत होकर अल्पसंख्यक हैं उन्हें भारत में लागू सी ए ए कानून के तहत भारत की नागरिकता दी जाएगी।भारत में नागरिकता के अभाव में पड़ोसी देश मे निवास रत भारतीय प्रताड़ना झेल रहे थे। लेकिन यह कानून लंबे समय से प्रताड़ित हो रहे अल्पसंख्यकों को प्रताड़ना से मुक्ति दिलाएगा। मोदी सरकार के द्वारा लागू किए गए इस निर्णय के बाद पड़ोसी देश में निवासरत अल्पसंख्यक अपने देश में वापस आकर सुरक्षित रह कर जीवन यापन कर देश की मुख्यधारा से जुड़ सकते है। वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने मोदी सरकार के इस कानून को सराहनीय बताते हुए कहा वादों से परे कुछ ऐसे निर्णय सरकार के ठोस इरादों को जन मानस के सामने उजागर करती है। मोदी सरकार ने देश की सीमा के पार रहने वाले देश वासियों को उनका हक दिलाने के लिए भी शिद्दत से काम कर रही है। सी. ए. ए. के लागू होने की राह में विपक्ष ने भ्रम फैलाकर कांटे बोने के भरपुर प्रयास भी किए। लेकिन मोदी सरकार के दृढ़ संकल्प के जरिए इसे कानून बनाकर लागू कर विपक्ष के नापाक मंसूबों को विफल कर दिया गया।

Latest news
जीएसटी 2.0 बिग रिफॉर्म की पॉलिसी को लेकर वित्त मंत्री ओपी ने मोदी सरकार का जताया आभार...मोदी सरकार क... चक्रधर समारोह 2025...राज्यसभा सांसद देवेंद्र प्रताप सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया नौवें दिन का शुभार... चक्रधर समारोह 2025: प्रोजेक्ट दिव्य धुन के दिव्यांग बच्चों ने सुरों से जीत लिया दिल...हुनर की कोई सी... अग्र समाज के वरिष्ठजनों ने किया महाराजा श्री अग्रसेन जयंती 2025 का विमोचन...दस दिवसीय होगा आयोजन 22 ... नवनिर्मित सड़को के उखड़ने को लेकर नेता प्रतिपक्ष सलीम द्वारा मिथ्या बयान बयानबाजी :- मुक्तिनाथ बबुआ.... कांग्रेस का आंदोलन: खाद की कमी को लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन...उमेश के नेतृत्व में क्षेत्र के किसा... चक्रधर समारोह 2025 : शिव स्तुति पर कथक नृत्य कर युग रत्नम ने किया मंत्रोच्चार सा वातावरण,...रायगढ़ घ... शासकीय योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाना सर्वोच्च प्राथमिकता-कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी...'आ... चक्रधर समारोह 2025...समापन दिवस 5 सितम्बर को पद्मश्री कैलाश खेर की होगी गायन प्रस्तुति...पद्मश्री डॉ... चक्रधर समारोह 2025...पंचतत्व से वशीभूत देवी स्तुति और शिव पंचाक्षरी से गुंजायमान हुआ समारोह...दुर्ग ...