जन औषधि

जन औषधि दिवस का हुआ आयोजन

रायगढ़, 7 मार्च 2025/ संत बाबा गुरु घासीदास जी स्मृति, शासकीय मेडिकल कॉलेज रायगढ़ एवं केवड़ाबाड़ी बस स्टैण्ड स्थित प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र में आज जन औषधि दिवस मनाया गया। इस अवसर पर लोकसभा सांसद श्री राधेश्याम राठिया, राज्यसभा सांसद श्री देवेन्द्र प्रताप सिंह, नवनिर्वाचित महापौर श्री जीवर्धन चौहान, मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ.विनीत जैन, अधीक्षक मेडिकल कॉलेज डॉ.मिंज, सीएमएचओ डॉ.अनिल कुमार जगत, सिविल सर्जन डॉ.दिनेश पटेल, डीपीएम सुश्री रंजना पैकरा, डॉ.कैनन डेनियल, सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
लोकसभा सांसद श्री राधेश्याम राठिया एवं राज्य सभा सांसद श्री देवेन्द्र प्रताप सिंह ने मेडिकल कॉलेज एवं केवड़ाबाड़ी बस स्टैण्ड स्थित पीएम भारतीय जन औषधि केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने पीएम भारतीय जन औषधि केंद्र में उपलब्ध दवाईयों की जानकारी लेते हुए पर्याप्त मात्रा में सभी दवाईयों को रखने के निर्देश दिए, ताकि मरीजों को इसका लाभ मिल सके। उन्होंने लोगों को जन औषधि केंद्र के रियायती एवं गुणवत्ता पूर्ण दवाईयों की जानकारी देते हुए कहा पीएम श्री नरेन्द्र मोदी के मंशानुरूप लोगों को जन औषधि केंद्र के माध्यम से सस्ती दवाईयां उपलब्ध करवाया जा रहा है, ताकि मरीजों को महंगे दवाईयों से होने वाले खर्च से राहत मिल सके। उन्होंने पीएम जन औषधि केन्द्र में उपलब्ध दवाईयों के उपयोग हेतु लोगों को प्रोत्साहित किए। मौके पर मरीजों से बातचीत कर केंद्र में मिलने वाली दवाईयों के संबंध में फीडबैक भी लिए। लोगों ने बताया कि जन औषधि केंद्र में अन्य मेडिकल स्टोर से कम कीमत में अच्छी एवं गुणवत्तापूर्ण दवाईयां मिल रही है। जिससे आर्थिक रूप से काफी राहत मिली है।
लोकसभा सांसद श्री राधेश्याम राठिया, राज्यसभा सांसद श्री देवेन्द्र प्रताप सिंह, महापौर श्री जीवर्धन चौहान ने मेडिकल कॉलेज में पीएम जन औषधि केंद्र में हुए विक्रय की जानकारी ली। मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ.विनीत जैन ने माह वार विक्रय की जानकारी देते हुए बताया कि अब तक 19 लाख 95 हजार 243 रुपए की विक्रय किया जा चुका है। वहीं मरीजों को मेडिकल कॉलेज में स्थित पीएम जन औषधि केंद्र से 50 से 90 प्रतिशत की रियायत पर गुणवत्ता पूर्ण दवाईयां उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके साथ ही डॉक्टरों द्वारा जेनेरिक दवाईयां लिखी जा रही है।

Latest news
आवास निर्माण में कम प्रगति वाले पंचायतों की हुई समीक्षा, तीन सचिवों को नोटिस...पीएम आवास की शत-प्रति... जिले के किसानों को 14 हजार 419 मैट्रिक टन खाद का किया गया वितरण....जिले के कुल 69 सहकारी समितियों के... युक्तियुक्तकरण पश्चात पतरापारा महलोई के प्राथमिक शाला में दो शिक्षक हुए पदस्थ, पढ़ाई में आयी रफ्तारब... डेंगू से निबटने अभी से शुरू करें कार्य- कमिश्नर क्षत्रिय... कमिश्नर ने ली सभी सफाई दरोगा एवं स्वच्छत... कच्ची नाली निकाल जल भराव को किया गया नियंत्रित.... आयुक्त श्री क्षत्रिय ने किया देर रात तक शहर के जल... बघेल सरकार ने दी थी पेड़ काटने की अनुमति– सांसद राधेश्याम राठिया... उद्योग आयेंगे तो विकास होगा ... ... शासकीय जिला आयुर्वेद चिकित्सालय में रक्तदान शिविर संपन्न छाल पुलिस ने नाकेबंदी कर पकड़ा अवैध कबाड़ से भरा ट्रक, चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कोतरारोड़ पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा, आरोपी गया जेल मुहर्रम त्योहार को लेकर पुलिस कंट्रोल रूम में शांति समिति की बैठक, कानून-व्यवस्था और आपसी सौहार्द बन...