अनाचार का आरोपी गिरफ्तार

घरघोड़ा पुलिस ने छेड़खानी के आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा न्यायिक रिमांड पर

रायगढ़, 05 जनवरी 2025 । थाना घरघोड़ा क्षेत्र में एक स्थानीय युवती द्वारा दिनांक 05.01.2025 को आरोपी प्रीतम दास महंत उर्फ कल्लू के खिलाफ छेड़खानी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। युवती ने अपने आवेदन में बताया कि प्रीतम दास कई दिनों से गंदी नीयत से उसे देखता था। 04 जनवरी की रात वह जबरन उसके घर में घुस गया और धक्का-मुक्की कर छेड़खानी की। शोर मचाने पर आरोपी वहां से फरार हो गया। युवती की शिकायत पर थाना घरघोड़ा में अपराध क्रमांक 04/2025, धारा 74, 75, 331(2), 115(2) भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की गई। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी प्रीतम दास महंत को बीती रात हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी पर पहले से छेड़खानी, मारपीट, आबकारी और जुआ के कई मामले दर्ज हैं। महिला संबंधी अपराध और अन्य मामलों की बार-बार पुनरावृत्ति को देखते हुए थाना प्रभारी घरघोड़ा निरीक्षक रामकिंकर यादव द्वारा आरोपी का चेकलिस्ट और पहचान पंचनामा तैयार किया। आरोपी को गिरफ्तार कर आज न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया। आरोपी की पतासाजी गिरफ्तारी की कार्रवाई में प्रधान आरक्षक पारसमणी बेहरा व हमराह स्टाफ की अहम भूमिका रही है ।

Latest news
सिसिरिंगा जंगल में संदिग्ध हालात में मिला शव, फैली सनसनी….पूर्व विधायक चक्रधर सिंह सिदार के छोटे भाई... अवैध शराब की सूचना पर छाल पुलिस की 8 ठिकानों पर दबिश, 36 लीटर महुआ शराब के साथ 8 आरोपी पकड़ाए ऑपरेशन मुस्कान : कोतवाली पुलिस ने गुम बालिका को दस्तयाब कर आरोपी युवक को भेजा रिमांड पर सड़क चौड़ीकरण के लिए किया गया मार्किंग राष्ट्रीय शिक्षा नीति के पांच वर्ष पूर्ण होने पर पीएम श्री स्कूलों को समर्पित, रायगढ़ का नटवर इंग्लि... पेंशन योजनाओं के हितग्राहियों का अब मोबाइल ऐप से होगा वार्षिक सत्यापन वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम: ग्रामीणों को दी गई बैंकिंग सेवाएं एवं साइबर सुरक्षा की जानकारी छूटा कच्ची दीवारों का दर्द, मिला पक्के छत का सुकून: गणेशी पैकरा की पीएम आवास योजना से बदली जिंदगी जलजीवन मिशन के 9 ठेकेदार होंगे टर्मिनेट और ब्लैकलिस्ट...समीक्षा बैठक में कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी ने द... सैनिक को मिली ज़मीन बेचने का मामला गरमाया...भाजपा छाया पार्षद अंशु टुटेजा ने लगाया पंजीयन कार्यालय औ...