Uncategorized

समान नागरिक संहिता के पक्ष में भाजपा ने किया एक अभियान का आगाज

रायगढ़ । भाजपा विधि प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सुनील थवाईत एवं सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक अनुपम पाल ने एक संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि भाजपा ने आज से नगर में समान नागरिक संहिता के पक्ष में एक अभियान आगाज किया है। अभियान की रूपरेखा वरिष्ठ भाजपा नेता मुकेश जैन द्वारा तैयार की गयी है। उक्त नेताओं ने कहा कि वर्तमान में केंद्र सरकार के लॉ कमीशन ने एक सूचना जारी करके आम नागरिकों से समान नागरिक संहिता के संबंध में ऑनलाइन उनकी राय मांगी है। इस अभियान के तहत मुकेश जैन, ज्ञानेश्वर गौतम, अनुपम पाल, सुनील थवाईत, श्रवण सिदार, राजा चौबे नरेश पटेल की टोली आज कोर्ट परिसर पहुंची और अधिवक्ताओं से समान नागरिक संहिता के पक्ष में अपनी राय देने का आग्रह किया। उपस्थित अधिवक्ताओं के व्हाट्सएप्प में लॉ कमीशन का लिंक भेजकर ऑनलाइन उनकी राय भेजने की प्रक्रिया भी भाजपा के साथियों ने पूर्ण करवाई। आज यूनिफॉर्म सिविल कोड के पक्ष में ऑनलाइन सहमति भेजने वालों में अधिवक्ता संघ के पूर्व सचिव महेन्द्र यादव, वर्तमान सचिव शरद पांडेय, अधिवक्तागण सर्व श्री मेदनी मिश्रा, उपासना गुप्ता, निशांत चौबे, कौशल राजपूत, लालमणी त्रिपाठी, दिलीप जायसवाल, देवेंद्र पांडेय, प्रदीप राठौर, वंदना केशरवानी, रमेन्द्र तिवारी,जयराम विश्वाल, लक्षमेंद्र पटेल, सहित पत्रकार शिव पांडेय, देवांगन समाज के अशोक मेहर व फिरत जायसवाल ने लॉ कमीशन के वेब पेज में जाकर यूनिफॉर्म सिविल कोड के पक्ष में ऑनलाइन प्रक्रिया पूर्ण की। भाजपा नेताओं ने कहा कि वे प्रतिदिन आम लोगों तक पहुंचकर समान नागरिक संहिता के पक्ष में ऑनलाइन प्रक्रिया पूर्ण करवायेंगे। इसके साथ ही वे एक पर्चा बांटकर लोगों को पूरी प्रक्रिया से अवगत भी करायेंगे ताकि उनके सभी परिवारजन व इष्ट मित्र अधिक से अधिक संख्या में अपनी राय भारतीय लॉ कमीशन तक पहुंचा कर देश में समान नागरिक संहिता लागू करवाने का मार्ग प्रशस्त कर सकें।

Latest news
प्रभावित न हो सफाई कार्य यह करें सुनिश्चित-कमिश्नर क्षत्रिय...कमिश्नर क्षत्रिय ने ली टी एल सह कार्यो... शादी का झांसा देकर युवती से शारीरिक शोषण, महिला थाना ने आरोपी गिरफ्तार को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा फर्जी बीमा पॉलिसी बनाकर 5 लाख की धोखाधड़ी, आरोपी गिरफ्तार मंत्रिपरिषद का बड़ा निर्णय नक्सली हिंसा में शहीद पुलिस कर्मियों के परिजनों को अब अन्य विभागों में भी... भाजपा के डेढ़ साल के कार्यकाल में आदिवासी, किसान और मजदूर हो रहे परेशान : कांग्रेस ...राष्ट्रीय अध्य... इंदिरा विहार जंगल में महुआ शराब की बड़ी खेप पकड़ी, निगरानी बदमाश गिरफ्तार बिजली विभाग के ग्रिड से जुडऩे से अब सौर ऊर्जा से बनी बिजली नहीं होती व्यर्थ, बल्कि दे रही आर्थिक लाभ हेमसुंदर गुप्त शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महापल्ली में मनाया गया शाला प्रवेश उत्सव...तिलक ,चंदन... राजस्व अभिलेख त्रुटि सुधार शिविरों का स्थानीय स्तर पर अधिकाधिक लोगों को मिले लाभ: कलेक्टर मयंक चतुर्... मानसिक प्रताड़ना से तंग आकर युवक ने की थी आत्महत्या... पुसौर पुलिस ने युवक को प्रताड़ित करने वाले 5 ...