मल्टी स्टोरी पार्किंग

शहर में बने मल्टीस्टोरी पार्किंग बहुत हद तक खत्म हो सकती है ट्रैफिक समस्या : प्रकाश निगानिया….ऑक्सीजन जोन की सौगात के बाद माननीय ओपी चौधरी जी से मल्टीस्टोरी पार्किंग की आस

रायगढ़ 10 जनवरी ।  रायगढ़ शहर आज लगातार विकसित हो रहा है। विकसित होने के साथ-साथ शहर में ट्रैफिक एक बहुत बड़ी समस्या बन रहा है। आज चार चक्का वाहन ही ट्रैफिक की सबसे बड़ी समस्या है। और बिना वाहन की काम भी नहीं चलना शहर की सड़क भी चौड़ी नहीं है जिसके कारण काफी दिक्कतें आती है। युवा सामाजिक कार्यकर्ता प्रकाश निगानिया ने कहा की मल्टी स्टोरी पार्किंग बिल्डिंग बनाकर शहर की ट्रैफिक समस्या को बहुत हद तक हल किया जा सकता है। इस बिल्डिंग में सैकड़ो गाड़ियां पार्क हो सकती है शहर के मध्य कोई स्थान देखकर ऐसी बिल्डिंग का निर्माण होना चाहिए इसके लिए ज्यादा बड़े स्थान की जरूरत भी नहीं। पार्किंग एक न्यूनतम शुल्क भी लिया जा सकता है जिससे उसे बिल्डिंग की देखरेख हो सके। शहर की सड़कों एवं गलियों में अनावश्यक गाड़ियां खड़ी रहती है।
रायगढ़ शहर के आसपास बड़ी-बड़ी कॉलोनी का निर्माण हो गया है और अधिकांश लोग जिसमें स्विफ्ट भी हुए हैं अब वह शहर के मध्य में अपनी चार चक्का वाहन से आते हैं चाहे उन्हें किसी प्रकार का कार्य हो या अपने कार्यालय में आए उन्हें शहर के मध्य अपनी गाड़ी से आना पड़ता है। शहर के आसपास बहुत से प्लांट भी है जिसके अधिकारी एवं कर्मचारी या बगल ओडिसा से भी शहर में लोग मार्केटिंग हेतु आते हैं। ऐसे में शहर में ऐसी कोई व्यवस्था नहीं होने के कारण उन्हें सड़क के किनारे अपनी गाड़ी पर करनी पड़ती है। जिससे ट्रैफिक समस्या उत्पन्न होती है। मल्टी स्टोरी पार्किंग बन जाने से ऐसे वाहन आसानी से वहाँ खड़े हो सकते हैं जिस शहर में ट्रैफिक का दबाव कम होगा। माननीय वित्त मंत्री एवं रायगढ़ विधायक ओपी चौधरी जी ने रायगढ़ को ऑक्सीजन जोन की सौगात दी है।रायपुर,बिलासपुर जैसे शहरो मैं मल्टी पार्किंग है। जिससे काफी मदद मिलती है माननीय चौधरी जी से निवेदन है कृपया इस और भी कदम उठाए एवं विचार करें। वर्तमान में बढ़ते ट्रैफिक के लिए अत्यंत आवश्यक है।

Latest news
कोतरारोड सोनिया नगर में चोरी में रायगढ़ पुलिस को मिली बड़ी सफलता...पुलिस ने लाखों की चोरी का किया पर... प्रभावित न हो सफाई कार्य यह करें सुनिश्चित-कमिश्नर क्षत्रिय...कमिश्नर क्षत्रिय ने ली टी एल सह कार्यो... शादी का झांसा देकर युवती से शारीरिक शोषण, महिला थाना ने आरोपी गिरफ्तार को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा फर्जी बीमा पॉलिसी बनाकर 5 लाख की धोखाधड़ी, आरोपी गिरफ्तार मंत्रिपरिषद का बड़ा निर्णय नक्सली हिंसा में शहीद पुलिस कर्मियों के परिजनों को अब अन्य विभागों में भी... भाजपा के डेढ़ साल के कार्यकाल में आदिवासी, किसान और मजदूर हो रहे परेशान : कांग्रेस ...राष्ट्रीय अध्य... इंदिरा विहार जंगल में महुआ शराब की बड़ी खेप पकड़ी, निगरानी बदमाश गिरफ्तार बिजली विभाग के ग्रिड से जुडऩे से अब सौर ऊर्जा से बनी बिजली नहीं होती व्यर्थ, बल्कि दे रही आर्थिक लाभ हेमसुंदर गुप्त शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महापल्ली में मनाया गया शाला प्रवेश उत्सव...तिलक ,चंदन... राजस्व अभिलेख त्रुटि सुधार शिविरों का स्थानीय स्तर पर अधिकाधिक लोगों को मिले लाभ: कलेक्टर मयंक चतुर्...