मल्टी स्टोरी पार्किंग

शहर में बने मल्टीस्टोरी पार्किंग बहुत हद तक खत्म हो सकती है ट्रैफिक समस्या : प्रकाश निगानिया….ऑक्सीजन जोन की सौगात के बाद माननीय ओपी चौधरी जी से मल्टीस्टोरी पार्किंग की आस

रायगढ़ 10 जनवरी ।  रायगढ़ शहर आज लगातार विकसित हो रहा है। विकसित होने के साथ-साथ शहर में ट्रैफिक एक बहुत बड़ी समस्या बन रहा है। आज चार चक्का वाहन ही ट्रैफिक की सबसे बड़ी समस्या है। और बिना वाहन की काम भी नहीं चलना शहर की सड़क भी चौड़ी नहीं है जिसके कारण काफी दिक्कतें आती है। युवा सामाजिक कार्यकर्ता प्रकाश निगानिया ने कहा की मल्टी स्टोरी पार्किंग बिल्डिंग बनाकर शहर की ट्रैफिक समस्या को बहुत हद तक हल किया जा सकता है। इस बिल्डिंग में सैकड़ो गाड़ियां पार्क हो सकती है शहर के मध्य कोई स्थान देखकर ऐसी बिल्डिंग का निर्माण होना चाहिए इसके लिए ज्यादा बड़े स्थान की जरूरत भी नहीं। पार्किंग एक न्यूनतम शुल्क भी लिया जा सकता है जिससे उसे बिल्डिंग की देखरेख हो सके। शहर की सड़कों एवं गलियों में अनावश्यक गाड़ियां खड़ी रहती है।
रायगढ़ शहर के आसपास बड़ी-बड़ी कॉलोनी का निर्माण हो गया है और अधिकांश लोग जिसमें स्विफ्ट भी हुए हैं अब वह शहर के मध्य में अपनी चार चक्का वाहन से आते हैं चाहे उन्हें किसी प्रकार का कार्य हो या अपने कार्यालय में आए उन्हें शहर के मध्य अपनी गाड़ी से आना पड़ता है। शहर के आसपास बहुत से प्लांट भी है जिसके अधिकारी एवं कर्मचारी या बगल ओडिसा से भी शहर में लोग मार्केटिंग हेतु आते हैं। ऐसे में शहर में ऐसी कोई व्यवस्था नहीं होने के कारण उन्हें सड़क के किनारे अपनी गाड़ी पर करनी पड़ती है। जिससे ट्रैफिक समस्या उत्पन्न होती है। मल्टी स्टोरी पार्किंग बन जाने से ऐसे वाहन आसानी से वहाँ खड़े हो सकते हैं जिस शहर में ट्रैफिक का दबाव कम होगा। माननीय वित्त मंत्री एवं रायगढ़ विधायक ओपी चौधरी जी ने रायगढ़ को ऑक्सीजन जोन की सौगात दी है।रायपुर,बिलासपुर जैसे शहरो मैं मल्टी पार्किंग है। जिससे काफी मदद मिलती है माननीय चौधरी जी से निवेदन है कृपया इस और भी कदम उठाए एवं विचार करें। वर्तमान में बढ़ते ट्रैफिक के लिए अत्यंत आवश्यक है।

Latest news
एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय: प्रवेश हेतु काउंसिलिंग 14 एवं 15 मई को सृजन सभाकक्ष में बीमा राशि हड़पने फर्जीवाड़ा: आधार कार्ड की जन्मतिथि बदलकर प्राप्त किया गया बीमा रकम...खरसिया पुलिस क... वेदिक इंटरनेशनल स्कूल पर हुई कार्यवाही, दोनों बच्चों को तत्काल टी.सी. देने का निर्देश...जिला कलेक्टर... कलेक्टर चतुर्वेदी ने जिला अस्पताल में प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि केन्द्र एवं ओपीडी का किया शुभारंभ..... धन के साथ समय की बर्बादी रोकेगा वन नेशन वन इलेक्शन– अरूणधर दीवान,बार एसोसिएशन के मध्य जिला भाजपा अध्... फूलबाई एवं मालती ने कहा मिली खुशियों की चाबी, आवास का सपना हुआ पूरा...पुजेरी लाल एवं महिमा सिदार ने ... वित्त मंत्री ओ.पी.चौधरी ने मेरिट लिस्ट में स्थान बनाने वाले छात्रों को वीडियो कॉल कर दी बधाई...मेरिट... लोईंग अघरिया तालाब में सुबह नहाने गई महिला की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी , परिजन जता रहे हत्या क... दसवीं-बारहवीं के परीक्षा परिणाम घोषित, मेरिट लिस्ट में रायगढ़ जिले के पांच छात्रों ने बनायी जगह...रा... तकनीक आधारित सुधारों से रजिस्ट्री की प्रक्रिया को बना रहे सुगम, सरल और पारदर्शी -वित्त मंत्री ओ.पी.च...