Uncategorized

काम नहीं करने वाले ठेकेदारों को ब्लैकलिस्टेड करने कमिश्नर चंद्रवंशी ने दिए निर्देश

काम नहीं करने वाले ठेकेदारों को करें ब्लैकलिस्टेड-कमिश्नर चंद्रवंशी


शासन के निर्देशों का समय पर पालन करने निर्देश


रायगढ़ । शहर के सभी निर्माण कार्यों को गुणवत्ता के साथ समय पर पूर्ण करने सभी इंजीनियरों का ध्यान होना चाहिए। समय पर कार्य नहीं करने वाले ठेकेदारों को विधिवत नोटिस जारी कर ब्लैक लिस्टेड करने की कार्यवाही करें।
उक्त बातें सोमवार की शाम निगम कमिश्नर श्री सुनील कुमार चंद्रवंशी ने निगम की टाइम लिमिट की बैठक में कही। इस दौरान उन्होंने कलेक्टर जनदर्शन, मुख्यमंत्री जनदर्शन एवं पीजीएन के एक-एक पत्रों को पढ़ कर उसे पर की गई कार्रवाई की जानकारी ली। इस दौरान विलंब से पत्रों के जवाब प्रस्तुत करने और ऑनलाइन पोर्टल पर कार्रवाई पूर्ण नहीं करने पर नाराजगी व्यक्ति की गई। समय पर कार्यवाही एवं जानकारी बनाकर संबंधित अधिकारियों, विभाग को प्रेषित करने ऑनलाइन पोर्टल पर भी अपलोड करने के निर्देश दिए। इसके बाद प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास आवंटन की स्थिति एवं मोर जमीन मोर आस के तहत किए गए कार्यवाही की जानकारी ली गई। उक्त दोनों कार्यों में अपेक्षाकृत प्रगति लाने के निर्देश दिए गए। इसी तरह धनवंतरी सस्ती दवाई दुकान एवं मेडिकल मोबाइल यूनिट की समीक्षा की गई। इसमें धनवंतरी पर कुछ कंपनियों के दवाइयां उपलब्ध नहीं होने पर संचालक को शासन के निर्देशानुसार नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए। इसके बाद शहर में चल रहे हैं निर्माण कार्यों की समीक्षा की गई। इस दौरान निर्माण कार्य में हो रहे लेट लतीफी पर नाराजगी जाहिर की गई। इस दौरान संबंधित ठेकेदारों को विधिवत नोटिस जारी करने और समय पर या गुणवत्ता विहीन कार्य करने वाले ठेकेदारों को ब्लैकलिस्टेड करने के निर्देश दिए गए। इसके बाद मितान योजना से राशन कार्ड बनाने की संख्या की जानकारी ली गई। इसी तरह मितान योजना से अब तक के प्रगति पर चर्चा की गई। इस दौरान मितान योजना का बेहतर प्रचार प्रसार करने और लोगों को 14545 पर कॉल कर शासन के निर्देशों के अनुरूप घर पहुंच सुविधाओं का लाभ देने के निर्देश दिए गए। बैठक के दौरान कुछ विभाग प्रमुख अधिकारी उपस्थित नहीं थे, जिसपर नाराजगी जाहिर करते हुए टाइम लिमिट की बैठक में सभी अधिकारियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

कार्य पूर्णता का प्रमाण पत्र जल्द करें प्रेषित
समय सीमा की बैठक में कमिश्नर श्री चंद्रवंशी चंद्रवंशी ने शहर के सड़क सहित अन्य निर्माण कार्यों की कार्य पूर्णता प्रमाण पत्र के संबंध में चर्चा की। इस दौरान पूर्व में दिए गए निर्देश के तहत की गई कार्रवाई की जानकारी ली गई। कार्यों की अगली किस्त के लिए अधोसंरचना सहित विभिन्न मद के कार्य पूर्णता प्रमाण पत्र शासन को जल्द प्रेषित करने के निर्देश दिए गए।

Latest news
कोतरारोड सोनिया नगर में चोरी में रायगढ़ पुलिस को मिली बड़ी सफलता...पुलिस ने लाखों की चोरी का किया पर... प्रभावित न हो सफाई कार्य यह करें सुनिश्चित-कमिश्नर क्षत्रिय...कमिश्नर क्षत्रिय ने ली टी एल सह कार्यो... शादी का झांसा देकर युवती से शारीरिक शोषण, महिला थाना ने आरोपी गिरफ्तार को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा फर्जी बीमा पॉलिसी बनाकर 5 लाख की धोखाधड़ी, आरोपी गिरफ्तार मंत्रिपरिषद का बड़ा निर्णय नक्सली हिंसा में शहीद पुलिस कर्मियों के परिजनों को अब अन्य विभागों में भी... भाजपा के डेढ़ साल के कार्यकाल में आदिवासी, किसान और मजदूर हो रहे परेशान : कांग्रेस ...राष्ट्रीय अध्य... इंदिरा विहार जंगल में महुआ शराब की बड़ी खेप पकड़ी, निगरानी बदमाश गिरफ्तार बिजली विभाग के ग्रिड से जुडऩे से अब सौर ऊर्जा से बनी बिजली नहीं होती व्यर्थ, बल्कि दे रही आर्थिक लाभ हेमसुंदर गुप्त शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महापल्ली में मनाया गया शाला प्रवेश उत्सव...तिलक ,चंदन... राजस्व अभिलेख त्रुटि सुधार शिविरों का स्थानीय स्तर पर अधिकाधिक लोगों को मिले लाभ: कलेक्टर मयंक चतुर्...