आरोपी गिरफ्तार

पुसौर पुलिस ने महिला और उसके बेटे से मारपीट करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा

01 नवंबर, रायगढ़ । पुसौर थाना क्षेत्र के बड़े भंडार गांव में महिला और उसके बेटे के साथ मारपीट करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गैर-जमानती धाराओं के तहत गिरफ्तार कर रिमांड पर भेज दिया है। इस घटना को लेकर कल दिनांक 31 अक्टूबर 2024 को प्रार्थी श्रवण सारथी (39 वर्ष), पिता चैतराम सारथी, निवासी बड़े भंडार, ने पुसौर थाने में आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। प्रार्थी श्रवण सारथी ने शिकायत में बताया कि दिनांक 31 अक्टूबर 2024 को दोपहर लगभग 3 बजे गांव का ही लक्ष्मी सारथी शराब के नशे में उनके घर के सामने गाली-गलौज कर रहा था। जब उसकी मां श्रीमती ननकी बाई ने उसे गाली-गलौज करने से मना किया, तो लक्ष्मी सारथी के साथ उसका भाई भागीरथी सारथी और साथी सोनकेश्वर सारथी एवं विजय सारथी भी वहां पहुंचे। चारों ने मिलकर मां-बेटे के साथ दुर्व्यवहार किया, अभद्र भाषा का प्रयोग किया और मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी। बीच-बचाव के दौरान लक्ष्मी सारथी ने श्रवण सारथी पर चाकू से वार किया, जिससे उसके गर्दन और गाल पर गहरी चोटें आईं। मारपीट की रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 256/2024 धारा 296, 351(2), 115235 बीएस का अपराध पंजीकृत किया गया घटना की सूचना पर पुसौर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए श्रवण सारथी और उसकी मां का मेडिकल परीक्षण कराया, जिसमें धारदार हथियार से वार की पुष्टि हुई। प्रकरण में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 118(1) बीएनएस विस्तारित कर विवेचना के दौरान पुलिस ने तीन आरोपियों - लक्ष्मी सारथी पिता सोनकेश्वर सारथी (35 वर्ष), विजय सारथी पिता सोनकेश्वर सारथी (33 वर्ष), और सोनकेश्वर सारथी पिता कायतराम (72 वर्ष), तीनों निवासी बड़े भंडार, थाना पुसौर को हिरासत में लिया। पुलिस ने जांच के दौरान आरोपियों के पास से घटना में प्रयुक्त चाकू और डंडे को भी जप्त किया, मामला गैर जमानती अपराध होने से आरोपियों का रिमांड लेने न्यायालय पेश किया गया। घटना की विवेचना और आरोपियों की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी पुसौर निरीक्षक रोहित बंजारे, सहायक उप निरीक्षक मनमोहन बैरागी, प्रधान आरक्षक डोल नारायण साव, और आरक्षक ओश्निक विशवाल की विशेष भूमिका रही है।

Latest news
आवास निर्माण में कम प्रगति वाले पंचायतों की हुई समीक्षा, तीन सचिवों को नोटिस...पीएम आवास की शत-प्रति... जिले के किसानों को 14 हजार 419 मैट्रिक टन खाद का किया गया वितरण....जिले के कुल 69 सहकारी समितियों के... युक्तियुक्तकरण पश्चात पतरापारा महलोई के प्राथमिक शाला में दो शिक्षक हुए पदस्थ, पढ़ाई में आयी रफ्तारब... डेंगू से निबटने अभी से शुरू करें कार्य- कमिश्नर क्षत्रिय... कमिश्नर ने ली सभी सफाई दरोगा एवं स्वच्छत... कच्ची नाली निकाल जल भराव को किया गया नियंत्रित.... आयुक्त श्री क्षत्रिय ने किया देर रात तक शहर के जल... बघेल सरकार ने दी थी पेड़ काटने की अनुमति– सांसद राधेश्याम राठिया... उद्योग आयेंगे तो विकास होगा ... ... शासकीय जिला आयुर्वेद चिकित्सालय में रक्तदान शिविर संपन्न छाल पुलिस ने नाकेबंदी कर पकड़ा अवैध कबाड़ से भरा ट्रक, चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कोतरारोड़ पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा, आरोपी गया जेल मुहर्रम त्योहार को लेकर पुलिस कंट्रोल रूम में शांति समिति की बैठक, कानून-व्यवस्था और आपसी सौहार्द बन...