Uncategorized

छत्तीसगढ़ एवम ओड़ीसा के आबकारी अमलों की हुई अंतर्राज्यीय बैठक

विधानसभा आम निर्वाचन-2023

छत्तीसगढ़ एवं ओडि़सा के आबकारी अमलों की हुयी अंतर्राज्यीय बैठक

रायगढ़, 9 नवम्बर 2023/ विधानसभा आम निर्वाचन-2023 के मद्दनेजर छत्तीसगढ़ एवं उड़ीसा राज्यों के सीमावर्ती जिलों के आबकारी अमलों की आज समन्वयक बैठक वर्चुअल माध्यम से हुई। बैठक में उपायुक्त आबकारी संभागीय उडऩदस्ता रायपुर श्री अनिमेष नेताम, उपायुक्त नार्दन डिवीजन श्री राजेन्द्र बोथरा और बिलासपुर उपायुक्त श्री नोहर सिंह ठाकुर ने दोनों राज्यों के विभागीय अधिकारियों को आपस में समन्वय बनाकर कार्य करने हेतु निर्देशित किया। निर्वाचन अवधि में सीमावर्ती इलाकों की जांच चौकियों में दोनों राज्यों की ओर से सतत निगरानी करने के निर्देश दिए गए। साथ ही इन सीमावर्ती क्षेत्रों में संयुक्त रूप से छापामार कार्यवाही करते हुए मादक पदार्थों के अवैध धारण, विक्रय और परिवहन पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित करने के निर्देश दिए।
बैठक में जानकारी दी गई कि निर्वाचन तिथि को मतदान समाप्त होने के 48 घंटे पूर्व से छत्तीसगढ़ राज्य की समस्त मदिरा दुकानों, बारों, देशी मदिरा के वेयर हाउस और विदेशी मदिरा गोदामों को बंद किया जाएगा। साथ ही साथ सीमावर्ती नार्दन डिवीजन उड़ीसा में सम्मिलित जिला-झारसुगुड़ा की 3, बरगढ़ की 20, सुंदरगढ़ की 7 और नुआपाड़ा की 5 मदिरा दुकानें भी इस अवधि में बंद रहेगी। दीपावली पर्व के समीप होने के कारण इस हेतु अधिक चौकसी रखने के निर्देश दिए गए। बैठक में रायगढ़, सारंगढ़, महासमुंद, गरियाबंद, झारसुगुड़ा, बरगढ़, सुंदरगढ़ और नुआपाड़ा जिलों के आबकारी विभाग के अधिकारी सम्मिलित रहे।

Latest news
कोतरारोड सोनिया नगर में चोरी में रायगढ़ पुलिस को मिली बड़ी सफलता...पुलिस ने लाखों की चोरी का किया पर... प्रभावित न हो सफाई कार्य यह करें सुनिश्चित-कमिश्नर क्षत्रिय...कमिश्नर क्षत्रिय ने ली टी एल सह कार्यो... शादी का झांसा देकर युवती से शारीरिक शोषण, महिला थाना ने आरोपी गिरफ्तार को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा फर्जी बीमा पॉलिसी बनाकर 5 लाख की धोखाधड़ी, आरोपी गिरफ्तार मंत्रिपरिषद का बड़ा निर्णय नक्सली हिंसा में शहीद पुलिस कर्मियों के परिजनों को अब अन्य विभागों में भी... भाजपा के डेढ़ साल के कार्यकाल में आदिवासी, किसान और मजदूर हो रहे परेशान : कांग्रेस ...राष्ट्रीय अध्य... इंदिरा विहार जंगल में महुआ शराब की बड़ी खेप पकड़ी, निगरानी बदमाश गिरफ्तार बिजली विभाग के ग्रिड से जुडऩे से अब सौर ऊर्जा से बनी बिजली नहीं होती व्यर्थ, बल्कि दे रही आर्थिक लाभ हेमसुंदर गुप्त शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महापल्ली में मनाया गया शाला प्रवेश उत्सव...तिलक ,चंदन... राजस्व अभिलेख त्रुटि सुधार शिविरों का स्थानीय स्तर पर अधिकाधिक लोगों को मिले लाभ: कलेक्टर मयंक चतुर्...