मुलाकात
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से मिला बटमूल आश्रम महाविद्यालय शिक्षण समिति के सदस्यों ने

रायगढ़ । आज दिनांक 09-10-2024 को बटमूल आश्रम शिक्षण समिति के प्रबंध कारिणी के अध्यक्ष एन आर प्रधान, सचिव दशरथ गुप्ता, सह सचिव डॉ सुरेश शर्मा, सदस्य प्रेमानंद अग्रवाल तथा प्राचार्य डॉ पी एल पटेल भाजपा मंडल महामंत्री जयंत प्रधान जुर्डा के नेतृत्व में वित्त मंत्री ओ पी चौधरी तथा माननीय मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जी से रायपुर में भेंट कर बटमूल आश्रम महाविद्यालय साल्हेओना महापल्ली को स्थापना अनुदान के लिए निवेदन किया ।
मुख्यमंत्री जी ने बटमूल आश्रम महाविद्यालय को अनुदान स्वीकृत करने आश्वासन दिया है । समिति सदस्यों ने मुख्यमंत्री साय जी, विधायक वित्त मंत्री चौधरी जी को धन्यवाद देकर कहा कि इसके लिए रायगढ़ पूर्वांचल आभारी रहेगा।