Uncategorized

शिक्षा ही देश राज्य समाज में बदलाव का सबसे बड़ा माध्यम शिक्षा–वित्त मंत्री ओपी चौधरी

शिक्षा ही देश राज्य समाज में बदलाव का सबसे बड़ा माध्यम शिक्षा–वित्त मंत्री ओपी चौधरी

लोइंग महापल्ली स्थित बटमुल महाविद्यालय के कार्यकम में रायगढ़ विधायक ओपी चौधरी ने कहा जनता के वोटो की वजह से हो रहा काम

रायगथवासियो के पास है प्रदेश के विकाश हेतु खजाने की चाबी

रायगढ़ । ओपी चौधरी ने एतिहासिक मतों से जीतने के लिए रायगढ़ वासियों का आभार व्यक्त करते हुए  महापल्ली स्थित बटमूल आश्रम महाविद्यालय के प्रांगण में आयोजित रजत जयंती समारोह आयोजन के दौरान कही। जीत को तीन माह भी नही हुए लेकिन विष्णु देव साय सरकार मोदी की गारंटी को पूरे मनोयोग से पूरा कर रही है। साय सरकार द्वारा किए गए कार्यों का ब्यौरा भी उन्होंने दिया। रायगढ़ के चहुमुंखी विकास के लिए खजाने का मुंह खोले जाने की जानकारी देते हुए वित्त मंत्री ओपी ने कहा शिक्षा बदलाव का सबसे बड़ा जरिया है इसके जरिए समाज राज्य एवम राष्ट्र में बदलाव संभव है। इस अंचल के लिए बटमुल महाविद्यालय भी समाजिक बदलाव का जरिया बना हुआ है। जीवन में अपार संभावना एवम अवसरों का जिक्र करते हुए वित्त मंत्री ने कहा अवसरों सदुपयोग करते हुए जीवन में बड़ा परिवर्तन लाया जा सकता है। जीवन में मिले अवसर का सर्वश्रेष्ठ उपयोग सुनिश्चित कर नई दशा और दिशा के जरिए उचाई की ओर बढ़ सकते है। कालेज जीवन से जुड़े चार पांच सालो को श्री चौधरी ने जिंदगी के लिए महत्वपूर्ण बताया। इस समय का दुरुपयोग पछताने के लिए जीवन भर के लिए मजबूर कर सकता है । इन्ही बातो को आत्मसात करते हुए सभी यूवाओ से, मेहनत के साथ पढ़ाई करने का अनुरोध करते हुए अपने जीवन के लिए अलग अलग अवसरों की तलाशने की बात कही। सरकार तीन माह की शैशव अवस्था में है। रायगढ़ की जनता ने मुझे छत्तीसगढ़ का वित्त मंत्री बनाया हैं।बजट के दौरान रायगढ़ के लिए किए गए क्रांतिकारी प्रावधानों का उल्लेख करते हुए कहा चुनाव के दौरान किए गए वादे पूरे किए गए। वित्त मंत्री श्री चौधरी ने कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला करते हुए कहा केलो डेम कांग्रेस के लिए सिर्फ चुनाव का मुद्दा रहा। तीन तीन बार चुनाव आते ही मंत्री नारियल लेकर केलो डेम का भूमि पूजन करते लेकिन भाजपा की रमन सरकार ने पहले ही कार्यकाल में केलो डेम के निर्माण का कार्य शुरू कर दिया।पिछले पांच सालो में यह सरकार नहरों के जरिए किसानो के खेतो तक पानी नहीं पहुंचा पाई। इस अधूरे कार्य को मैने चुनाव के दौरान महसूस किया और सरकार बनते ही बजट में नहरों के लिए 100 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया। पूर्वांचल के इस क्षेत्र मे सपनई डेम के लिए नहरों के निर्माण हेतु बजट में प्रावधान की जानकारी दी। साथ ही कोयलंगा में 2.5 लाख की लागत से सीसी रोड वडोरा में 4 लाख लागत से चबूतरा निर्माण महापल्ली में ₹10 लाख की लागत से सामुदायिक भवन छुईपाली में 10 लाख की लागत से सी सी रोड, डुमरपाली में ₹10 लाख की लागत से सामुदायिक भवन, बेहरापाली में ₹15 लाख रुपए की लागत से मंगल भवन, भुइयांपाली में ₹10 लाख रुपए की लागत से सी सी रोड जुर्डा में ₹10 लाख रुपए की लागत से दो मंच, कोतरलिया में ₹5 लाख की लागत से मंच और महापल्ली में नाली निर्माण के प्रावधान की जानकारी दी।

बटमूल कालेज के मरम्मत के लिए ₹5 लाख देने के साथ अन्य कार्य के लिए 10 लाख रुपए देने की घोषणा वित्त मंत्री ने की । कॉलेज के लिए हमारा उद्देश्य और आप लोगों की मंशा क्या है मुझे बताने की जरूरत नहीं है उसके लिए ,मैं निश्चित रूप से हम लोग प्रयास करेंगे पूरी ईमानदारी के साथ प्रयास करेंगे। इसको किस स्थिति में अंतिम रूप में ले जाना है? बट? फिलहाल अभी के लिए जीस कॉलेज को मरम्मत की जरूरत है ₹5 लाख मरम्मत के लिए और कोई भी बिल्डिंग या कुछ भी निर्माण कार्य करना चाहे। उसके लिए अलग से ₹10 लाख  और आपको देने की कोशिश करूंगा। रायगढ़ में लगभग 10 करोड़ की लागत से लाइब्रेरी निर्माण की जानकारी भी साझा की । बजट में रायगढ़ में हार्टिकल्चर कॉलेज की स्थापना का प्रावधान किया गया है। इसी बजट में रायगढ़ में महिला थाना साइबर थाना बनाए जाने का प्रावधान किया गया।
इंडोर स्टेडियम के लिए बजट में 2 करोड़ का प्रावधान किया गया है। रायगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 15 जगहों पर लाइट युक्त बॉक्स क्रिकेट बनाया जाएगा। इसके प्रदेश स्तर में 200 युवा छात्रों की आई एस की तैयारी हेतु दिल्ली में कोचिंग का खर्चा विष्णु देव साय सरकार वहन करेगी। इस हेतु छात्रों को कॉम्पिटिशन एग्जाम देना होगा।छत्तीसगढ़ में रायपुर में बिलासपुर जगदलपुर,अंबिकापुर की तर्ज पर रायगढ़ में प्रयास विद्यालय खोले जाने की अहम जानकारी देते हुए वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा इस विद्यालय हेतु चयनित 500 बच्चों की आई टी के लिए नीट मेडिकल सी ए परीक्षाओं हेतु सम्पूर्ण खर्च विष्णु देव साय सरकार उठाएगी।पहली बार छत्तीसगढ़ में संभाग मुख्यालय से अलग रायगढ़ में प्रयास विद्यालय की स्वीकृति है। प्रयास विद्यालय में प्रवेश हेतु दसवी पास विद्यार्थियों को प्रवेश परीक्षा पास करनी पड़ेगी। पहली बार रायगढ़ में खुलने वाले इस कॉलेज का श्रेय रायगढ़ की जनता को देते हुए रायगढ़ विधायक श्री चौधरी ने कहा लोकतंत्र में जनता जब सही निर्णय लेती है तब उनके सपने साकार होते है। स्वय को जनता की सेवा का जरिया बताते हुए मंत्री बनने की बाद जनता की उम्मीदों पर वे खरा उतरेंगे। प्रदेश की दशा दिशा सुधारने के लिए व्यस्तता का हवाला देते हुए कहा सही व्यक्ति के चयन सही परिणाम मिलता है। गलत व्यक्ति के चयन से गलत परिणाम आता है। इन कार्यों की स्वीकृति के लिए किसी प्रकार का भ्रष्टाचार नही हुआ है न ही कोई कमीशन खोरी हुई है। कलेक्टर की सेवा छोड़ कर वे राजनीति में देने आए है ।महापल्ली की दीदीयों द्वारा महिला सदन के निर्माण की मांग की गई रायगढ़ में एक करोड़ की लागत से महिला सदन का निर्माण किया जायेगा। दीदी बहनों के लिए विष्णु देव साय सरकार सक्रिय है। महापल्ली में अवैध शराब बिक्री की शिकायत ओपी चौधरी से महिलाओ ने की ,इस पर ओपी चौधरी ने आशुतोष गुप्ता को जानकारी देने की बात कही तथा उनके द्वारा आगे पुलिस में सूचना देकर 24 घंटे के अंदर कार्यवाही करने का आश्वासन महिलाओ को दी ।

Latest news
कोतरारोड सोनिया नगर में चोरी में रायगढ़ पुलिस को मिली बड़ी सफलता...पुलिस ने लाखों की चोरी का किया पर... प्रभावित न हो सफाई कार्य यह करें सुनिश्चित-कमिश्नर क्षत्रिय...कमिश्नर क्षत्रिय ने ली टी एल सह कार्यो... शादी का झांसा देकर युवती से शारीरिक शोषण, महिला थाना ने आरोपी गिरफ्तार को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा फर्जी बीमा पॉलिसी बनाकर 5 लाख की धोखाधड़ी, आरोपी गिरफ्तार मंत्रिपरिषद का बड़ा निर्णय नक्सली हिंसा में शहीद पुलिस कर्मियों के परिजनों को अब अन्य विभागों में भी... भाजपा के डेढ़ साल के कार्यकाल में आदिवासी, किसान और मजदूर हो रहे परेशान : कांग्रेस ...राष्ट्रीय अध्य... इंदिरा विहार जंगल में महुआ शराब की बड़ी खेप पकड़ी, निगरानी बदमाश गिरफ्तार बिजली विभाग के ग्रिड से जुडऩे से अब सौर ऊर्जा से बनी बिजली नहीं होती व्यर्थ, बल्कि दे रही आर्थिक लाभ हेमसुंदर गुप्त शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महापल्ली में मनाया गया शाला प्रवेश उत्सव...तिलक ,चंदन... राजस्व अभिलेख त्रुटि सुधार शिविरों का स्थानीय स्तर पर अधिकाधिक लोगों को मिले लाभ: कलेक्टर मयंक चतुर्...