Uncategorized

अगले 36 घण्टों में बिपरजाय चक्रवाती तूफान हो जाएगा खतरनाक!

Cyclone Biparjoy: अगले 36 घंटों में बिपरजॉय चक्रवाती तूफान हो जाएगा खतरनाक!

जानें किन- किन राज्यों में दिखेगा असर

अरब सागर में इस वक्‍त चक्रवात की स्थिति बनी हुई है जिसके चलते मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है. ‘बिपरजॉय’ नाम का चक्रवात धीरे-धीरे भारत तरफ बढ़ रहा है. चार राज्‍य इसकी चपेट में आ सकते हैं,  बताया जा रहा है कि अगले 48 घंटो में यह चक्रवात और विकराल रूप ले सकता है. गुजरात में राष्‍ट्रीय आपदा प्रबंधन की 15 टीमों को तैनात किया गया है. साथ ही राज्‍य आपदा प्रबंधन की 11 टीमों को भी अलर्ट पर रखा गया है.
 
ये राज्य घेरे में 

मौसम विभाग का कहना है कि अगले तीन दो दिनों के दौरान यह तूफान उत्तर पश्चिम दिशा की तरफ बढ़ जाएगा। इस तूफान की चपेट में उत्तर केरल, कर्नाटक, गोवा के तटीय इलाके आ सकते हैं। स्काईमेट वेदर के मुताबिक, चक्रवाती तूफान को तटीय इलाकों तक पहुंचने के लिए काफी लंबी यात्रा करनी है।
 
 
10,11और12 जून को सबसे ज्यादा  असर

अहमदाबाद में मौसम विभाग के विज्ञान केंद्र की निदेशक मनोरमा मोहनते ने हिन्‍दुस्‍तान से कहा, “इस चक्रवात के चलते 10, 11 और 12  जून को हवा की गति 45 से 55 समुद्री मील प्रतिघंटे की रफ्तार से चल सकती है. हवाओं की गति 65 समुद्री मील तक भी जा सकती है. चक्रवात के कारण दक्षिणी गुजरात और सौराष्‍ट्र के साथ तटकीय क्षेत्रों में हल्‍की बारिश हो सकती है. सभी बंदरगाहों को इसकी सूचना दे दी गई है. उन्‍हें चेतावनी संदेश जारी करने के लिए कहा गया है.”
 
 

Latest news
प्रभावित न हो सफाई कार्य यह करें सुनिश्चित-कमिश्नर क्षत्रिय...कमिश्नर क्षत्रिय ने ली टी एल सह कार्यो... शादी का झांसा देकर युवती से शारीरिक शोषण, महिला थाना ने आरोपी गिरफ्तार को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा फर्जी बीमा पॉलिसी बनाकर 5 लाख की धोखाधड़ी, आरोपी गिरफ्तार मंत्रिपरिषद का बड़ा निर्णय नक्सली हिंसा में शहीद पुलिस कर्मियों के परिजनों को अब अन्य विभागों में भी... भाजपा के डेढ़ साल के कार्यकाल में आदिवासी, किसान और मजदूर हो रहे परेशान : कांग्रेस ...राष्ट्रीय अध्य... इंदिरा विहार जंगल में महुआ शराब की बड़ी खेप पकड़ी, निगरानी बदमाश गिरफ्तार बिजली विभाग के ग्रिड से जुडऩे से अब सौर ऊर्जा से बनी बिजली नहीं होती व्यर्थ, बल्कि दे रही आर्थिक लाभ हेमसुंदर गुप्त शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महापल्ली में मनाया गया शाला प्रवेश उत्सव...तिलक ,चंदन... राजस्व अभिलेख त्रुटि सुधार शिविरों का स्थानीय स्तर पर अधिकाधिक लोगों को मिले लाभ: कलेक्टर मयंक चतुर्... मानसिक प्रताड़ना से तंग आकर युवक ने की थी आत्महत्या... पुसौर पुलिस ने युवक को प्रताड़ित करने वाले 5 ...