Uncategorized

आश्रम शाला मचिदा के माध्यमिक शाला प्रधान पाठक गुरुचरण गुप्त व प्राथमिक शाला प्रधान पाठक भगतराम पाईक हुए सेवानिवृत्त ,शिक्षा विभाग एवं ग्रामवासियों ने दी भावभीनी विदाई

आश्रम शाला मचिदा के माध्यमिक शाला प्रधान पाठक गुरुचरण गुप्त व भगतराम पाईक हुए सेवानिवृत्त , शिक्षा विभाग एवम ग्रामवासियों ने दी भावभीनी विदाई


रायगढ़। अपने 37 साल की शिक्षकीय सेवा देने के बाद अधिवार्षिकी सेवा पूर्णता उपरांत गत 30 जून को शासकीय सेवा से सेवानिवृत्त हो गए श्री गुरुचरण गुप्त शासकीय माध्यमिक आश्रम शाला मचिदा में प्रधान पाठक के पद से सेवानिवृत्ति ली । गत 1 जुलाई को शाला परिसर मचिदा में ग्रामवासियों व संयुक्त संकुल केंद्र पुसौर एवम कन्या पुसौर के शैक्षणिक स्टाफ द्वारा गुरुचरण गुप्त एवम प्राथमिक शाला मचिदा के प्रधान पाठक भगतराम पाईक को भी उनकी अधिवार्षिकी पूर्ण होने पर एक सादे किंतु गरिमामय समारोह में विदाई दी गयी ।पुसौर विकास खंड शिक्षा अधिकारी दिनेश पटेल एवम शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पुसौर के प्राचार्या संकुल प्रभारी अमरबेली केरकेट्टा द्वारा शाल, श्रीफल व अभिनंदन पत्र भेट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सभा को सम्बोधित करते हुए विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी दिनेश पटेल ने द्वय शिक्षकों को उनके उज्ज्वल भविष्य व दीर्घायु रहने की शुभकामनाएं देते हुए आगामी 6 महीने इस विद्यालय को सहयोग करते रहने की निवेदन किया । उन्होंने कहा शिक्षक कभी सेवानिवृत्त नहीं होता वह समाज मे रहकर विद्यादान कर सकता है। जरूरत है लोगो को उनसे उनके अनुभव व गुणों को आत्मसात करने की । श्री पटेल ने सभी शिक्षकों से कहा कि शिक्षकों की अपनी जो भी समस्याएं हैं वे मुझे अवगत कराएं ,मैं हर सम्भव समाधान करने का प्रयास करूंगा। सेवानिवृत्त प्रधान पाठक श्री गुरुचरण गुप्त जी के शिक्षा के प्रति अवदानों को इस मंच से रेखांकित किया गया ।श्री गुप्त की प्रथम नियुक्ति सहायक शिक्षक के पद पर लैलूंगा ब्लाक के शासकीय प्राथमिक शाला मुसकटी में 14-10-1986 को हुई थी । 8 जनवरी1992को आपका स्थानांतरण शासकीय माध्यमिक आश्रम शाला मचिदा में हुआ। शिक्षक पद पर पदोन्नति पश्चात 17 सितंबर 2009 को शासकीय माध्यमिक शाला तराईमाल में पदस्थ हुए। 2010 में प्रधानपाठक पद पर तोलगे विकास खण्ड लैलूंगा में कार्य किया। ततपश्चात शासकीय माध्यमिक शाला फुलबंधिया , खरसिया में पदस्थ हुए। वही दिसम्बर 2013 से अब तक माध्यमिक शाला आश्रम मचिदा में प्रधानपाठक के रूप में सेवाएं दी और इसी विद्यालय से 30 जून को सेवानिवृत्त हुए। श्री गुप्त जी की जन्मस्थली ग्राम महापल्ली विकास खण्ड रायगढ़ है, जहाँ से आपने प्राथमिक से हायर सेकंडरी तक की शिक्षा अर्जित की वही किरोड़ीमल शासकीय कला एवम विज्ञान महाविद्यालय रायगढ़ से ग्रेजुएट एवम पोस्ट ग्रेजुएट की शिक्षा अर्जित की ।आप बचपन से ही मेघावी छात्र रहे हैं एवम सामाजिक क्षेत्र में सक्रिय रहे हैं। कोलता समाज से होने के कारण वे समाज की दिशा व दशा सुधारने के लिए हमेशा सक्रिय रहे हैं। उनके अधिवार्षिकी विदाई समारोह में सेवानिवृत्त शिक्षक पद्मन सिंह पटेल ,धनुरजय चौधरी ,रात्थूलाल संजय,फणींद्र प्रधान, सेवानिवृत्त प्रधानपाठक श्री सुदर्शन सिदार,माणिक चंद्र स्वर्णकार,प्रधानपाठक श्री विजय पटेल विकासखण्ड तमनार , गुरुचरण गुप्त जी के गुरु सेवानिवृत्त शिक्षक भ्रमर प्रसाद भोय महापल्ली, सेवानिवृत्त प्रधानपाठक हरिहर मिश्र ,एन बी नायक दशरथ गुप्ता महापल्ली के अलावे पंकज विश्वाल संकुल समन्वयक पुसौर,शांतनु पंडा संकुल समन्वयक कन्या स्कूल पुसौर विशिष्ट अतिथि के रूप में मंचासीन रहे । ग्राम पंचायत मचिदा के उप सरपंच सानंद प्रधान व अनुसइया भोय अध्यक्ष शाला प्रबंधन समिति मचिदा द्वारा दोनों कर्तव्यनिष्ठ प्रधानपाठकों के सेवा निवृत्ति पर भावभीनी विदाई दी गयी ।

Latest news
कोतरारोड सोनिया नगर में चोरी में रायगढ़ पुलिस को मिली बड़ी सफलता...पुलिस ने लाखों की चोरी का किया पर... प्रभावित न हो सफाई कार्य यह करें सुनिश्चित-कमिश्नर क्षत्रिय...कमिश्नर क्षत्रिय ने ली टी एल सह कार्यो... शादी का झांसा देकर युवती से शारीरिक शोषण, महिला थाना ने आरोपी गिरफ्तार को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा फर्जी बीमा पॉलिसी बनाकर 5 लाख की धोखाधड़ी, आरोपी गिरफ्तार मंत्रिपरिषद का बड़ा निर्णय नक्सली हिंसा में शहीद पुलिस कर्मियों के परिजनों को अब अन्य विभागों में भी... भाजपा के डेढ़ साल के कार्यकाल में आदिवासी, किसान और मजदूर हो रहे परेशान : कांग्रेस ...राष्ट्रीय अध्य... इंदिरा विहार जंगल में महुआ शराब की बड़ी खेप पकड़ी, निगरानी बदमाश गिरफ्तार बिजली विभाग के ग्रिड से जुडऩे से अब सौर ऊर्जा से बनी बिजली नहीं होती व्यर्थ, बल्कि दे रही आर्थिक लाभ हेमसुंदर गुप्त शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महापल्ली में मनाया गया शाला प्रवेश उत्सव...तिलक ,चंदन... राजस्व अभिलेख त्रुटि सुधार शिविरों का स्थानीय स्तर पर अधिकाधिक लोगों को मिले लाभ: कलेक्टर मयंक चतुर्...