Uncategorized

युवा मोर्चा के नमो नवमतदाता सम्मेलन में बिलासपुर में शामिल हुए – अंशु टुटेजा

युवा मोर्चा के नमो नवमतदाता सम्मेलन में बिलासपुर में शामिल हुए – अंशु टुटेजा

रायगढ़। भारतीय जनता युवा मोर्चा राष्ट्रीय नेतृत्व के आवाहन पर एवं प्रदेश के ऊर्जावान प्रदेश अध्यक्ष आदरणीय रवि भगत जी के नेतृत्व में आयोजित नमो नवमतदाता सम्मेलन बिलासपुर जिले के सभी विधानसभा में सफल आयोजित हुआ,
पूरे देश में आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा पांच हजार स्थानो में 50 लाख से भी ज्यादा युवाओं को संबोधित किया उन्होंने बताया कि आज भारत पूरे विश्व में जीडीपी में पांचवें स्थान पर पहुंच गई है एवं आने वाले कुछ सालों में पूरे विश्व में भारत की जीडीपी तीसरे स्थान पर पहुंच जाएगी आगामी योजना का जिक्र करते हुए उन्होंने बताया कि पूरे देश में एक करोड़ घरों में सोलर पैनल लगाने की योजना बन रही है,यह सम्मेलन पूरे देश में एक साथ आयोजित किया गया इसी तर्ज में बिलासपुर शहर में भी आयोजन किया गया जिसमें युवा मोर्चा के प्रदेश कार्य समिति सदस्य एवं बिलासपुर के जिला प्रभारी अंशु टुटेजा शामिल हुए इस सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में बिलासपुर शहर के लोकप्रिय विधायक श्री अमर अग्रवाल जी बिलासपुर जिले के भाजपा जिला अध्यक्ष रामदेव कुमावत जी,बिलासपुर लोकसभा के पूर्व सांसद लखनलाल साहू जी,युवा मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष दीपक सिंह जी,युवा मोर्चा के ऊर्जन जिला अध्यक्ष निखिल केशरवानी जी,जिला उपाध्यक्ष इंशु गुप्ता जी मंडल अध्यक्ष नितिन छाबड़ा,आशीष तिवारी,मुकेश राव एवं युवा मोर्चा के अनेक कार्यकर्ताओं के साथ-साथ सैकड़ो नए मतदाता शामिल हुए एवं नरेंद्र मोदी जी के द्वारा संबोधन हम सब लोगो ने सुना ।।

Latest news
चक्रधर समारोह 2025...राज्यसभा सांसद देवेंद्र प्रताप सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया नौवें दिन का शुभार... चक्रधर समारोह 2025: प्रोजेक्ट दिव्य धुन के दिव्यांग बच्चों ने सुरों से जीत लिया दिल...हुनर की कोई सी... अग्र समाज के वरिष्ठजनों ने किया महाराजा श्री अग्रसेन जयंती 2025 का विमोचन...दस दिवसीय होगा आयोजन 22 ... नवनिर्मित सड़को के उखड़ने को लेकर नेता प्रतिपक्ष सलीम द्वारा मिथ्या बयान बयानबाजी :- मुक्तिनाथ बबुआ.... कांग्रेस का आंदोलन: खाद की कमी को लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन...उमेश के नेतृत्व में क्षेत्र के किसा... चक्रधर समारोह 2025 : शिव स्तुति पर कथक नृत्य कर युग रत्नम ने किया मंत्रोच्चार सा वातावरण,...रायगढ़ घ... शासकीय योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाना सर्वोच्च प्राथमिकता-कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी...'आ... चक्रधर समारोह 2025...समापन दिवस 5 सितम्बर को पद्मश्री कैलाश खेर की होगी गायन प्रस्तुति...पद्मश्री डॉ... चक्रधर समारोह 2025...पंचतत्व से वशीभूत देवी स्तुति और शिव पंचाक्षरी से गुंजायमान हुआ समारोह...दुर्ग ... चक्रधरनगर चौक में 38 वें दुर्गोत्सव का होगा भव्य आयोजन...10 मोहल्ले के लोगों का सार्वजनिक दुर्गा पूज...