नववर्ष के उपलक्ष्य पर रायगढ़ श्याम मंदिर में महा आरती व कीर्तन का आयोजन कल

नववर्ष के उपलक्ष्य पर रायगढ़ श्याम मंदिर में महा आरती व कीर्तन का आयोजन कल
भजन प्रवाहक बुलबुल अग्रवाल इलाहाबाद,अभिषेक अग्रवाल खरसिया,संजय कोसा और आंकित शर्मा बाबा को रिजाएँगे
रायगढ़ 31 दिसंबर: नववर्ष पर श्री श्याम मंडल महिला इकाई द्वारा भजनों एवं महा आरती का भव्य आयोजन संजय कॉम्प्लेक्स स्थित श्री श्याम मंदिर में किया गया है।प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री श्याम मंडल महिला इकाई द्वारा संध्या 4 बजे से भजनों का कार्यक्रम एवं 7:30 बजे महा आरती का भाव आयोजन किया गया है महा आरती में 108 सजी हुई थालियां के द्वारा बाबा श्याम की आरती की जावेगी।
श्याम मंडल महिला इकाई की अध्यक्षा रिंकी सुरेश केडिया एवं सचिव मीना पवन मित्तल ने जानकारी देते हुए बताया कि कल सोमवार को भजनों का कार्यक्रम संध्या 4:00 बजे प्रारंभ किया जावेगा। जिसके लिए विशेषतौर पर भजन प्रवाहिका बुलबुल अग्रवाल (इलाहाबाद),अभिषेक अग्रवाल (खरसिया),संजय अग्रवाल (कोसा) और आंकित शर्मा भजन गायको के द्वारा नए वर्ष की संध्या पर बाबा श्याम को मीठे-मीठे भजनों से रिजाया जाएगा एवं आरती के पश्चात हाई टी की भी व्यवस्था महिला इकाई के द्वारा की गई है।
इस वर्ष नए साल के उपलक्ष में प्रातः से ही बाबा श्याम का फूलों से भव्य श्रृंगार किया जावेगा एवं सभी भक्तों के लिए प्रसाद की भी व्यवस्था की जावेगी। मंदिर को झालर एवं फूलों से भव्य रूप दिया गया है। उक्त जानकारी श्याम मंडल के अध्यक्ष राजेश अग्रवाल (चिराग) एवं सचिन सचिन बंसल के द्वारा दी गई है।
श्री श्याम मंडल ने कार्यक्रमों में अधिक से अधिक सभी भक्तों से सब परिवार सम्मिलित होने के लिए निवेदन किया गया है।