Uncategorized

प्रदेश सरकार की योजनाओं को घर घर पहुंचा रहे हैं विभाष

प्रदेश सरकार की योजनाओं को घर घर पहुंचा रहे विभाष
लोग प्रत्याशी बनने रायपुर-दिल्ली तक मार रहे चक्कर
विभाष की मेहनत का हर कोई कायल


रायगढ़। विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही जहां कांग्रेस के तमाम नेता पार्टी से टिकट पाने जी तोड़ मेहनत करते हुए प्रदेश से लेकर दिल्ली तक दौड़ लगाने में जुटे हुए हैं, वहीं कांग्रेस पार्टी के फायर ब्रांड नेता विभाष सिंह ठाकुर इन दिनों छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार की योजनाओं को हर घर तक पहुंचाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।
यूं तो विधानसभा चुनाव की तिथि पास आते ही रायगढ़ जिले के कई कांग्रेसी नेता, इस बार के चुनाव में टिकट पाने ऐड़ी चोटी की जोर आजमाइश में लगे हुए हैं।प्रदेश की कांग्रेस सरकार इन 5 सालों में क्या की, क्या नहीं कर पाई जिसे आगामी दिनों में करने का प्लान है, इस बात को लेकर घर घर जा रहे विभाष |इनके साथ युवाओ की टोली भी घर घर जा रही
कांग्रेसी नेता विभाष सिंह ठाकुर द्वारा हमेशा कांग्रेस सरकार की योजनाओं को हर घर तक पहुंचाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जा रही है,वैसे तो विभाष सिंह ठाकुर को फायर ब्रांड कांग्रेस नेता के रूप में जाना और पहचाना जाता है। किसी भी कार्य को करना और पूरे मेहनत और लगन से उस कार्य को मूर्तरूप तक पहुचाना इनकी फितरत रही है।

इन दिनों जहां कई कांग्रेसी टिकट पाने अपने-अपने स्तर में अपने कार्यो को साबित करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे, वहीं इस सब से अलग हटकर विभाष सिंह ठाकुर शहर से लेकर गांव के हर घर तक छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा 5 साल में चलाई गई जनहितकारी योजनाओं एवं किए गये कार्यों को आम जन तक पहुंचाकर कांग्रेस के पक्ष में माहौल बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। शहर के अलावा गांव के ग्रामीण भी अब यह कहने से नही चूक रहे कि विभाष के कार्यो की जितनी सराहना की जाए कम है।
अभी के हालात में जहां लोग अपनी टिकट की मांग के लिए दिल्ली रायपुर भटक रहे वही युवा नेता विभाष सिंह द्वारा सरकार की जनहितैषी योजनाओं का व्यापक प्रचार किया जा रहा है। विभाष सिंह ठाकुर हमेशा अपनी अलग कार्यशैली के लिए पूरे प्रदेश में जाने जाते हैं, उनकी यही अलग तरह से कार्य शैली उन्हें सबसे अलग पहचान देती है।यही एक वजह भी की रायगढ़ जिले की जनता विभाष को यूथ आइकॉन के नाम से भी संबोधित करती है।
आज इतवारी बाजार में छाए रहे विभाष
आज साप्ताहिक बाजार में भी विभाष समर्थकों ने एक एक दुकानदार से मिलकर शासन की योजनाओं को समझाया साथ ही बताया कि प्रदेश की भूपेश सरकार क्या क्या काम कर रही है। गरीबो के लिए हमेशा काँग्रेस की सरकार ही कार्य करती है और हम हमेशा आपके साथ है विभाष सिंह की इस मुहिम की सर्वत्र सराहना किया जा रहा।

Latest news
कोतरारोड सोनिया नगर में चोरी में रायगढ़ पुलिस को मिली बड़ी सफलता...पुलिस ने लाखों की चोरी का किया पर... प्रभावित न हो सफाई कार्य यह करें सुनिश्चित-कमिश्नर क्षत्रिय...कमिश्नर क्षत्रिय ने ली टी एल सह कार्यो... शादी का झांसा देकर युवती से शारीरिक शोषण, महिला थाना ने आरोपी गिरफ्तार को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा फर्जी बीमा पॉलिसी बनाकर 5 लाख की धोखाधड़ी, आरोपी गिरफ्तार मंत्रिपरिषद का बड़ा निर्णय नक्सली हिंसा में शहीद पुलिस कर्मियों के परिजनों को अब अन्य विभागों में भी... भाजपा के डेढ़ साल के कार्यकाल में आदिवासी, किसान और मजदूर हो रहे परेशान : कांग्रेस ...राष्ट्रीय अध्य... इंदिरा विहार जंगल में महुआ शराब की बड़ी खेप पकड़ी, निगरानी बदमाश गिरफ्तार बिजली विभाग के ग्रिड से जुडऩे से अब सौर ऊर्जा से बनी बिजली नहीं होती व्यर्थ, बल्कि दे रही आर्थिक लाभ हेमसुंदर गुप्त शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महापल्ली में मनाया गया शाला प्रवेश उत्सव...तिलक ,चंदन... राजस्व अभिलेख त्रुटि सुधार शिविरों का स्थानीय स्तर पर अधिकाधिक लोगों को मिले लाभ: कलेक्टर मयंक चतुर्...