Uncategorized

अजय केटर्स के व्यवसायिक संस्थान में पाए गए डेंगू के लार्वा,नगर निगम ने की 25 हजार रुपए जुर्माने की कार्यवाही

अजय केटर्स के व्यवसायिक संस्थान में पाये गये डेंगू के लार्वा

नगर निगम ने की 25 हजार जुर्माने की कार्यवाही

डेंगू से बचाव के लिए सतर्कता नहीं बरतने वाले लोगों पर जारी रहेगी जुर्माने की कार्यवाही

रायगढ़, 5 अक्टूबर 2023/ कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा के निर्देशन में शहर में डेंगू प्रकोप नियंत्रण की दिशा में लगातार कार्य किया जा रहा है। नगर निगम द्वारा साफ.-सफाई के साथ ही वार्डों में दवा का छिड़काव और फॉगिंग का कार्य किए जा रहे है। इसी के साथ ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा डेंगू के कारण एवं लक्षण, उसके रोकथाम व बचाव के उपाय के संबंध में एडवायजरी जारी करते हुए लोगों को सतर्कता बरतने हेतु अपील की गई है ताकि डेंगू के बढ़ते प्रकोप को रोका जा सके। उसके बावजूद भी सतर्कता नहीं बरतने वाले लोगों पर चालानी कार्यवाही के निर्देश दिए गए है।
इसी कड़ी में सोर्स रिडक्शन सर्वे टीम द्वारा ढि़मरापुर स्थित अजय केटर्स के व्यवसायिक संस्थान में 50 से अधिक पात्रों में डेंगू के लार्वा पाये गये। जिससे नगर निगम एवं जिला प्रशासन द्वारा तुरंत संज्ञान में लेते हुये उक्त संस्थान पर 25 हजार जुर्माने की कार्यवाही की गई। ज्ञात हो कि इससे पूर्व भी अजय केटर्स को सर्वे टीम द्वारा रूके हुये पानी के सभी स्त्रोतों को साफ करने हेतु समझाईश दी गई थी। लेकिन उनके द्वारा इस बात को गंभीरता से नहीं लिया गया। डेंगू के फैलने के लिये घातक होने के कारण यह कड़ी कार्यवाही की गई।
आगे भी चलेगी चालानी कार्यवाही
डेंगू संक्रमण से बचने का सबसे सरल व आसान तरीका है कि घरों के आस-पास जलजमाव न होने दे और नियमित साफ.-सफाई करते रहें। नगर निगम एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा डेंगू से बचाव के लिए हर संभव उपाय किए जा रहे है। लेकिन जनसामान्य को भी स्वयं जागरूक रहकर इस दिशा में कार्य करना होगा। इसके बावजूद भी अगर कही कोई लापरवाही पायी जाती है तो संबंधित के ऊपर आगे भी चालानी कार्यवाही की जाएगी।
मच्छर के काटने से होती है कई बीमारियां
स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि मच्छरों के काटनेसे कई गंभीर बीमारी की चपेट में लोग आ सकते हैं। उन्होंने बताया कि मच्छर के काटने से डेंगू, मलेरिया जैसे विभिन्न बीमारियां होती है। उन्होंने बताया कि जलजमाव और गंदगी के चलते मच्छर पनपते हैं। ऐसे में कोशिश करें की अपने घर के आस पास या मुहल्लों में जलजमाव और गंदगी न होने दे। इसके साथ ही जनसामान्य को भी सजग होना पड़ेगा। अपने घरों के गमले, कूलर में जमा पानी को साफ करें। तेज बुखार होने पर तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जाकर जांच करायें।

Latest news
कोतरारोड सोनिया नगर में चोरी में रायगढ़ पुलिस को मिली बड़ी सफलता...पुलिस ने लाखों की चोरी का किया पर... प्रभावित न हो सफाई कार्य यह करें सुनिश्चित-कमिश्नर क्षत्रिय...कमिश्नर क्षत्रिय ने ली टी एल सह कार्यो... शादी का झांसा देकर युवती से शारीरिक शोषण, महिला थाना ने आरोपी गिरफ्तार को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा फर्जी बीमा पॉलिसी बनाकर 5 लाख की धोखाधड़ी, आरोपी गिरफ्तार मंत्रिपरिषद का बड़ा निर्णय नक्सली हिंसा में शहीद पुलिस कर्मियों के परिजनों को अब अन्य विभागों में भी... भाजपा के डेढ़ साल के कार्यकाल में आदिवासी, किसान और मजदूर हो रहे परेशान : कांग्रेस ...राष्ट्रीय अध्य... इंदिरा विहार जंगल में महुआ शराब की बड़ी खेप पकड़ी, निगरानी बदमाश गिरफ्तार बिजली विभाग के ग्रिड से जुडऩे से अब सौर ऊर्जा से बनी बिजली नहीं होती व्यर्थ, बल्कि दे रही आर्थिक लाभ हेमसुंदर गुप्त शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महापल्ली में मनाया गया शाला प्रवेश उत्सव...तिलक ,चंदन... राजस्व अभिलेख त्रुटि सुधार शिविरों का स्थानीय स्तर पर अधिकाधिक लोगों को मिले लाभ: कलेक्टर मयंक चतुर्...