छत्तीसगढ़रायगढ़

होटल मैनेजमेंट से संबंधित कोर्स में प्रवेश हेतु 27 जून तक मंगाये गये आवेदन

रायगढ़, 18 जून 2024/ छ.ग. शासन, पर्यटन विभाग के अधीन संचालित स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट, केटरिंग टेक्नोलाजी एण्ड अप्लाइड न्यूट्रीशन, रायपुर द्वारा बीएससी डिग्री एवं डिप्लोमा कोर्स में शैक्षणिक सत्र 2024-25 में 12वीं उत्तीर्ण छात्रों (आयु सीमा में बंधन नहीं) को प्रवेश दिया जाएगा। उत्तीर्ण छात्रों को जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय, नई दिल्ली से सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा।
शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए इच्छुक आवेदक दिनांक 27 जून 2024 तक सहायक संचालक जिला कौशल विकास प्राधिकरण कार्यालय, रायगढ़ के ई-मेल dsda-raigarh@cg.gov.in एवं इस कार्यालय में आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। डिग्री एवं डिप्लोमा कोर्स में जिले के प्रवेश हेतु इच्छुक आवेदकों को मेरिट के आधार पर एजुकेशन लोन दिलाया जायेगा। विस्तृत जानकारी एवं आवेदन फॉर्म हेतु जिले की वेबसाइट www.raigarh.gov.inएवं इस कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है।
बीएससी (हॉस्पिटलिटी एवं होटल एडमिनिस्ट्रेशन)जिसकी कोर्स अवधि 3 वर्ष होगी। इसी तरह डिप्लोमा इन फूड प्रोडक्शन, डिप्लोमा इन फूड एंड बेवरेज सर्विस तथा डिप्लोमा इन हाउसकीपिंग आपरेशन के लिए कोर्स अवधिा 18-18 महीने की होगी। जिसके लिए आवेदक को 12 वीं उत्तीर्ण होना होगा। आयु सीमा में बंधन नहीं है। प्रवेश हेतु इच्छुक आवेदकों को मेरिट के आधार पर एजुकेशन लोन दिलाया जाएगा।

Latest news
नगरपालिका आम निर्वाचन 2025###नगरपालिकाओं के आम एवं उप निर्वाचन 2025 हेतु आदर्श आचरण संहिता प्रभाव शू... खरसिया पुलिस ने कंटेनर वाहन से परिवहन की जा रही ₹94.08 लाख अवैध शराब की बड़ी खेप को पकड़ा, दो तस्कर ... नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी पॉक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार, धरमजयगढ़ पुलिस ने न्यायिक रिमांड पर भेजा नगरीय निकाय निर्वाचन-2025##मतगणना हेतु नियुक्त सहायक रिटर्निंग आफिसरों से गणना रिपोर्ट प्राप्त करने ... त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन-2025### मतदान दलों की सुविधा के लिए निर्वाचन ड्यूटी स्थल पर पहुंचाये ज... विधानसभा का पंचम सत्र 24 फरवरी से 21 मार्च तक ,बिना अनुमति के अवकाश पर नहीं जायेंगे अधिकारी-कर्मचारी... छेड़खानी का आरोपी गिरफ्तार, चक्रधरनगर पुलिस ने न्यायिक रिमांड पर भेजा महापल्ली में श्री श्री अष्ट प्रहरी हरि नाम यज्ञ के लिए निकली भव्य कलश यात्रा, पूरा गांव हो रहा भक्ति... चक्रधर नगर पोल्ट्री फार्म को डिसइंफेक्ट कर सैनिटाइजेशन सर्टिफिकेट किया गया जारी,सर्विलांस जोन 1 से 1... वरिष्ठ नागरिकों को मतदान केंद्र तक पहुंचने में पुलिस ने की सहायता