कुरमा पाली में आयोजित आयुष स्वास्थ्य मेला में 390 रोगियों का निशुल्क उपचार व दवा वितरण

कुरमापाली में आयोजित आयुष स्वास्थ्य मेला में 390 रोगियों का निःशुल्क उपचार
रायगढ़। आयुष संचालक नम्रता गांधी आईएएस के आदेशानुसार एवम जिला आयुर्वेद अधिकारी मीरा भगत के मार्गदर्शन में मेला प्रभारी डॉक्टर शेख सादिक के कुशल नेतृत्व में कुरमापाली माध्यमिक शाला प्रांगण में स्वास्थ्य जागरूकता अभियान के तहत विकासखंड स्तरीय आयुष मेला का आयोजन किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा भगवान धन्वंतरी की पूजा-अर्चना
कर विधिवत शिविर का शुभारंभ किया गया। अतिथियों का फूलमाला के साथ विभागीय अधिकारी एवम कर्मचारियों द्वारा स्वागत किया गया शिविर में आयुर्वेद एवं होम्योपैथी पद्धति से निःशुल्क उपचार कर ग्रामीणों को निःशुल्क औषधि का वितरण किया गया। रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए काढ़ा पिलाया गया उक्त शिविर में ग्राम के महिला पुरुष बालक बालिका एवं वृद्धजन बड़ी संख्या में आकर स्वास्थ्य लाभ लिए शिविर में ज्यादातर बात रोग, आमवात, गठिया बात, जानुशूल, कटिशुल, दौरबल्य, शीरशुल, उदर रोग, चर्म रोग, मूत्र रोग, अर्श, प्रतिशयाय, श्वास, कास, ज्वर मधुमेह, उच्च रक्तचाप, स्त्री रोग, नेत्र रोग, कान रोग, गला रोग, खून की कमी इत्यादि प्रकार के रोगियों का निःशुल्क उपचार कर औषधि प्रदान किया गया। उक्त शिविर में 395 मरीजों का उपचार किया गया, जिस में 80 रोगियों का होम्योपैथी पद्धति से एवं 315 लोगों का आयुर्वेद पद्धति से किया गया। मंच संचालन कर रहे डॉक्टर सादिक ने पंचकर्म चिकित्सा की महत्ता, मिलेट्स की महत्ता, डेंगू के बारे में लोगो जागरूक किया गया, योगाभ्यास के बारे मे जागरूक किया गया राष्ट्रीय पोषण माह चल रहा है उक्त संबंध में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं इस बारे में लोगों को विस्तार पूर्वक जानकारी देकर जागरूक किया गया शिविर में उच्चरक्त चाप से बचाव, मधुमेह से बचाव, रक्तलपता, बात रोग, जरा रोग, योग, डेंगू से बचाव के पंपलेट बाटकर जागरूक किया गया साथ ही साथ पंचकर्म चिकित्सा उच्चरकताचप मूंनगा मधुमेह से बचाव की फ्लेक्स के माध्यम से प्रदर्शनी लगाई गई लोगो को पंचकर्म चिकित्सा के लिए प्रेरित किया गया आयुष हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर द्वारा विभिन्न गतिविधि चल रही है जिससे ग्रामीणों को अधिक से अधिक स्वास्थ्य लाभ दिया जा सके, विभागीय अधिकारियों ने अधिक से अधिक आर्युवेद पद्धति को अपनाने के लिए लोगों को प्रेरित किए उक्त कार्यक्रम में श्रीमती चंचला साव जनपद उपाध्यक्ष, श्रीमती जयंती खड़िया सरपंच श्री टीकम साव उपसरपंच श्रीमती मंजुलता नायक प्रधान पाठक राजकमल पटेल, राजुकुमार पटेल, श्रीमती जानकी पटेल, एवम अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे !
इन्होंने दी अपनी सेवाएं _ डॉक्टर शेख सादिक,डॉक्टर विकास विक्रांत, डॉक्टर हेमेंद्र सिदार डॉक्टर अजय नायक, डॉक्टर कुणाल पटेल, डॉक्टर ऐश्वर्या प्रभा पटेल डॉक्टर अनुराधा सिंह होम्यो चिकित्सा अधिकारी एवम विभागीय कर्मचारियों में हरिशंकर नायक हेमन्त पटेल वृंदावती नायक, शैलेश सिंह, हीरालाल चौहान विश्वबंधु सोनी अनिल कवर ने अपना सक्रिय योगदान दिया मेला प्रभारी डॉक्टर सादिक ने सभी अधिकारी कर्मचारी एवम आम जनता को धन्यवाद किया



