Uncategorized

बटमूल आश्रम परिसर स्थित श्री जगन्नाथ मन्दिर जीर्णोद्धार के लिए बनाई गई कमेटी… आज विधिवत पूजन अर्चन कर शुरू की गई तोड़ने का कार्य

बटमूल आश्रम परिसर स्थित श्री जगन्नाथ मन्दिर जीर्णोद्धार के लिए बनाई गई कमेटी

आज विधिवत पूजन अर्चन कर शुरू की गई तोड़ने का कार्य

रायगढ़ । रायगढ़ जिले के पूर्वी अंचल के सबसे पुराना आश्रम बटमूल आश्रम परिसर में स्थित श्री जगन्नाथ मन्दिर अब काफी जीर्ण शीर्ण हो गया है। छत से पानी टपक़ने ,प्लास्टर गिरने लगे हैं,ऐसे में भगवान जगन्नाथ और उनके अग्रज भलभद्र बहन सुभद्रा जी के विग्रह को परिसर स्थित श्री हनुमान मंदिर में स्थानांतरित कर दी गई है। लगभग 80 साल पुरानी यह मंदिर ईट और चुने के गारे से बनाया गया था। बटमुल आश्रम पूर्वांचल के धार्मिक आस्था का केंद्र है,अंचल के लोगों की अटूट आस्था जुड़ी हुई है। 12 एकड़ में फैले यह आश्रम करीब तीन सौ साल पुरानी बताई जाती है जो बाबा दयाल दास जी की तपोभूमि रही है। इस आश्रम में समय समय सभी धार्मिक अनुष्ठान आंचलिक ग्राम वासियों के सहयोग से संपादित होते रहते हैं। रथ यात्रा , अन्नकुट , भागवत कथा के साथ साथ वैवाहिक कार्यक्रम ,व्रतोपनयन संस्कार जैसे सामाजिक गतिविधियां भी होती रहती है। वर्तमान में यह बटमूल आश्रम ट्रस्ट द्वारा सभी संचालन किया जाता है। मंदिर कायाकल्प के लिए श्री जगन्नाथ मन्दिर जीर्णोद्धार समिति गठित किया गया है जो अंचल के गणमान्य लोगों द्वारा बैठक आयोजित कर बनाया गया है। समिति ने आज शुभ मुहूर्त में जीर्णोद्धार कार्य करने के लिए मंदिर परिसर में विधिवत पूजन अर्चन किया गया और तोड़ने के लिए सब्बल चलाई गई। मंदिर का गर्भ गृह वही रहेगा बाकी परिसर को तोड़ कर नव निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। अंचल वासियों से कमेटी जीर्णोद्धार कार्य हेतु तन मन धन से सहयोग करने की अपील की है। मंदिर कायाकल्प हेतु चयनित कमेटी में अर्जुन साहू ग्राम साल्हेओना अध्यक्ष बनाए गए हैं। विकाश निषाद उपाध्यक्ष ,टीकाराम प्रधान महापल्ली सचिव, उसत निषाद बनोरा कोषाध्यक्ष,अवधूत सा सकरबोगा सह सचिव नियुक्त किए गए हैं। कार्यकारिणी में सदस्य
अशोक निषाद महापल्ली,गंगा राम सिदार बनोरा ,मनोज प्रधान लोइंग ,ललाट बेहरा कुकुर्दा,पंडु सिदार साल्हेओना तथा प्रमोद सा सकरबोगा के देखरेख में कायाकल्प संपादित होने जा रही है।

Check Also
Close
Latest news
रायगढ़ में सड़क सुरक्षा की पहल: स्वास्थ्य शिविर और यातायात जागरूकता अभियान का सफल आयोजन...एनएच पर आय... ईव्हीएम प्रबंधन, रेण्डमाईजेशन तथा कमीशनिंग कार्य हेतु नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त पुसौर में विशेष टीम ने की अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 75 पाऊच मयुर छाप महुआ शराब के साथ आरोपी ... राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर कलेक्टर गोयल होंगे सम्मानित ...भारत निर्वाचन आयोग की अनुशंसा पर जिले में कु... महापौर के लिए 3 अभ्यर्थियों ने लिए नामांकन पत्र...रायगढ़ नगरीय निकाय अंतर्गत विभिन्न वार्डों से पार्... 25 जनवरी-शनिवार को भी किया जा सकेगा नामांकन...छत्तीसगढ़ निर्वाचन आयोग ने जारी किया पत्र नगरीय निकाय और त्रि स्तरीय पंचायत निर्वाचन के लिए स्थापित किया गया कंट्रोल रूम...सभी निकायों के लिए ... त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव : रायगढ़ में प्रशासन और पुलिस ने किया फ्लैग मार्च, आमजन को दिया निर्भीक मतद... रायगढ़ जिले के नगरीय निकाय निर्वाचन के लिए अधिसूचना प्रकाशित...22 जनवरी से 28 जनवरी तक होगा नाम निर्... रायगढ़ नगरीय निकाय अंतर्गत विभिन्न वार्डों से पार्षद पद हेतु 14 अभ्यर्थियों ने लिए नामांकन पत्र...पा...