Uncategorized

चक्रधरनगर क्षेत्र में छापेमारी कर पुलिस ने 5 सट्टा पट्टी लिखने वालों को पकड़ा….

सट्टा पट्टी लिखने वालों पर साइबर सेल और चक्रधरनगर पुलिस की कार्यवाही

चक्रधरनगर क्षेत्र में छापेमारी कर पुलिस ने 5 सट्टा पट्टी लिखने वालों को पकड़ा….

आरोपियों से ₹16,630 नगद, 04 मोबाइल, 03 कैलकुलेटर और लाखों की सट्टा-पट्टी जप्त….

18 मई रायगढ़ । प्रभारी पुलिस अधीक्षक श्री योगेश कुमार पटेल के दिशा निर्देशन पर आज शाम थाना चक्रधरनगर एवं साइबर सेल की संयुक्त टीम द्वारा सक्रिय मुखबीरों से सूचना प्राप्त कर चक्रधरनगर क्षेत्र में पांच स्थानों पर सट्टा रेट कार्यवाही किया गया । पुलिस टीम ने सट्टा-पट्टी लिखते 05 आरोपी- रवि देवांगन, महेश जायसवाल, दिनेश पटेल, शिव विश्वकर्मा और विजय यादव को पकड़ा है जिससे ₹16,630 रुपए नगद, 04 मोबाइल, 03 कैलकुलेटर, पेन और सट्टा-पट्टी की जप्ती की गई है । आरोपियों पर थाना चक्रधरनगर में छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत कार्यवाही किया जा रहा है । सट्टा-पट्टी पर अंकुश लगाने आगे भी पुलिस की कार्रवाई जारी रहेगी । थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक प्रशांत राव आहेर के नेतृत्व में सट्टा रेड कार्यवाही में प्रधान आरक्षक श्याम देव साहू, संजय तिवारी, सुमन चौहान आरक्षक नरेंद्र भारद्वाज, कोमल तिवारी तथा साइबर सेल के प्रधान आरक्षक राजेश पटेल, दुर्गेश सिंह, आरक्षक महेश पंडा, पुष्पेंद्र जाटवर, नवीन शुक्ला, और विक्रम सिंह शामिल थे ।

सट्टा रेड में पकड़े गए आरोपी

(1) रवि देवांगन पिता स्वर्गीय महेत्तर लाल देवांगन उम्र 45 साल निवासी गोपालपुर कोरियादादर थाना चक्रधरनगर जिला रायगढ़
(2) महेश जायसवाल पिता रेशम लाल जायसवाल उम्र 24 साल निवासी बंगाली क्वार्टर संजय नगर थाना चक्रधरनगर
(3) दिनेश पटेल पिता लक्ष्मण पटेल उम्र 40 साल निवासी नवागढ़ी राजापारा थाना कोतवाली जिला रायगढ़
(4) शिव विश्वकर्मा पिता महेत्तर विश्वकर्मा उम्र 31 साल निवासी शहीद चौक पुराना बडपारा थाना कोतवाली रायगढ़
(5) विजय यादव पिता स्वर्गीय बजरंग यादव उम्र 37 साल निवासी गोपालपुर कोरिया दादर थाना चक्रधरनगर नगर जिला रायगढ़

Latest news
चाइल्ड पोर्नोग्राफी : इंटरनेट पर अश्लील फोटो, विडियो अपलोड करने वाले हैं NCRB की रेडार पर…..घरघोड़ा ... कारगिल विजय दिवस पर शहीद जवानों को दी गई श्रद्धांजलि मौके पर शिविर में 108 आवेदनों का किया गया निराकरण, शेष प्राप्त आवेदनों का गुणवत्तापूर्ण निराकरण के द... पुलिसकर्मियों की सूझबूझ और दिलेरी से टला बड़ा हादसा….कोयला लोड़ ट्रेलर में लगी आग को पुलिसकर्मियों न... नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने रायपुर में पकड़ा, आरोपी से ठगी के रूपयों से खर... छत्तीसगढ़ में अब तक 479.7 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज श्याम मंडल चुनाव: प्रकाश निगानिया,ऐश अग्रवाल और आर्यन बने उप निर्वाचन अधिकारी....मुख्य चुनाव अधिकारी... ऋणी एवं अऋणी कृषक ले सकते है योजना का लाभ....प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना खरीफ 2024-आवेदन की अंतिम ति... तेंदूपत्ता संग्रहण की दर बढ़ी तो जिले के संग्राहकों को 18.73 करोड़ अधिक मुनाफा...जिले के तेंदूपत्ता ... प्रयासों में कमी असफलता का मूल कारण - बाबा प्रियदर्शी राम...बाबा प्रियदर्शी ने कहा आत्म तत्व को जाने...