गारे के ग्रामीणों ने कोयला खदान को लेकर ली बैठक ,विश्व आदिवासी दिवस मनाने का लिया गया निर्णय

रायगढ़ । आज दिनांक 30/07/2023 को रायगढ़ जिले के विकास खंड तमनार के ग्राम गारे में 4/6 कोयला खदान के शुरू होने जानकारी मिलने पर बैठक का आयोजन किया गया जिसमें बताया गया कि जिंदल कंपनी को ग्राम सभा से किसी प्रकार की सहमती नहीं दी गई जबकि यह क्षेत्र पेसा कानून के तहत आता है जिसमें निम्नलिखित निर्णय लिया गया है।
1/ गारे 4/6 कोयला खदान में गारे लमदरहा करबाही खमहरिया सराईटोला आते हैं
2/ अनापत्ति को लेकर गांव के लोगों में बिरोध किया और किसी कीमत में जमीन न देने का निर्णय लिया गया ।
3/ विश्व आदिवासी दिवस 9/08/2023 को अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने का निर्णय लिया गया ।
4/ कोयला प्रभावित के मजदूर किसानों का सम्मेलन किया जायेगा
5/ग्राम सभा से किसी भी प्रकार कि अनुमती नहीं दी जायेगी।
आज कि बैठक में हरिहर पटेल भीम पटेल शान्ती महंत प्रेमानंद सिहं चंदन सिंह बरन सिहं उद्धव पटेल रामलाल पटेल भुवन पटेल जोशी राठिया सुशील सिदार रिषी पटेल राजेश त्रिपाठी जन चेतना रायगढ़ के शामिल रहे।