जिला सैनिक कल्याण बोर्ड की बैठक

जिला सैनिक बोर्ड का प्रशासन स्तर पर किया जाएगा हर संभव सहयोग-कलेक्टर  मयंक चतुर्वेदी…कलेक्टर चतुर्वेदी की उपस्थिति में जिला सैनिक कल्याण बोर्ड की हुई बैठक

रायगढ़, 12 जून 2025/ कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी की उपस्थिति में आज कलेक्ट्रेट के सृजन सभा कक्ष में जिला सैनिक कल्याण द्वारा रायगढ़ एवं सारंगढ़ जिले के पूर्व सैनिक संगठन की बैठक आयोजित।
कलेक्टर श्री चतुर्वेदी ने कहा कि जिला सैनिक कल्याण बोर्ड के प्रत्येक कार्यों में जिला प्रशासन हर संभव सहयोग करेगा। इस दौरान उन्होंने आर्थिक रूप से कमजोर बच्चे जो रक्षा क्षेत्र में जाने की रुचि रखते है, उनके लिए कार्ययोजना बनाने को कहा जिससे उनकी बेहतर तैयारियों के लिए आर्थिक रूप से मदद किया जा सके ताकि अच्छे कैरियर के साथ बच्चों को देश सेवा का अवसर प्राप्त हो सके।
इस दौरान जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल आशीष पाण्डेय ने उपस्थित भूतपूर्व सैनिकों को केंद्र शासन एवं राज्य शासन से मिलने वाली सभी सुविधाओं के बारे में जानकारी दी। इसके अलावा रायगढ़ में मोबाइल कैंटीन की व्यवस्था एवं ईसीएचएस एमपेनल हॉस्पिटल संबंधित हो रही असुविधाओं के संबंध में चर्चा की गई। इस अवसर पर जिला सैनिक कल्याण द्वारा नेत्र परीक्षण कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें सैनिक परिवारों के सदस्य लाभान्वित हुए।
इस दौरान श्री सुभाष त्रिपाठी, पूर्व सूबेदार में मेजर सत्यनारायण प्रधान, पूर्व ऑर्डिनरी कैप्टन श्री रारे सिंह मनहर, श्री बाल किशन राम, श्री भोजराम पटेल सहित सैनिक परिवार के सदस्य उपस्थित रहे।

Latest news
रायगढ़ विधान सभा मे शेड निर्माण सी सी रोड निर्माण से जुड़े विभिन्न निर्माण कार्यों हेतु 2 करोड़ 26 ल... आवास निर्माण में कम प्रगति वाले पंचायतों की हुई समीक्षा, तीन सचिवों को नोटिस...पीएम आवास की शत-प्रति... जिले के किसानों को 14 हजार 419 मैट्रिक टन खाद का किया गया वितरण....जिले के कुल 69 सहकारी समितियों के... युक्तियुक्तकरण पश्चात पतरापारा महलोई के प्राथमिक शाला में दो शिक्षक हुए पदस्थ, पढ़ाई में आयी रफ्तारब... डेंगू से निबटने अभी से शुरू करें कार्य- कमिश्नर क्षत्रिय... कमिश्नर ने ली सभी सफाई दरोगा एवं स्वच्छत... कच्ची नाली निकाल जल भराव को किया गया नियंत्रित.... आयुक्त श्री क्षत्रिय ने किया देर रात तक शहर के जल... बघेल सरकार ने दी थी पेड़ काटने की अनुमति– सांसद राधेश्याम राठिया... उद्योग आयेंगे तो विकास होगा ... ... शासकीय जिला आयुर्वेद चिकित्सालय में रक्तदान शिविर संपन्न छाल पुलिस ने नाकेबंदी कर पकड़ा अवैध कबाड़ से भरा ट्रक, चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कोतरारोड़ पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा, आरोपी गया जेल