मानवता की मिशाल

डायल 112 फिर साबित हुई संजीवनी: गर्भवती महिला का रास्ते में कराया सफल प्रसव, जच्चा-बच्चा स्वस्थ

17 सितम्बर, रायगढ़ । प्रदेश सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के तहत, डायल 112 सेवा ग्रामीण इलाकों में संजीवनी साबित हो रही है। जिले के दुर्गम क्षेत्रों में, जहां जाने के लिए नदी, नाले और पहाड़ी क्षेत्रों को पार करना पड़ता है, डायल 112 फायर, मेडिकल और पुलिस सहायता प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।

इवेंट का विवरण :
दिनांक 15 सितंबर 2024 को घरघोड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम बरौद सुकबासु पारा में पुनिया यादव (पति सुरेश यादव) को शाम के समय अचानक प्रसव पीड़ा शुरू हो गई। परिजनों ने तुरंत डायल 112 को कॉल कर मदद की गुहार लगाई। सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम बिना समय गवाए मौके के लिए रवाना हो गई। रास्ते में महिला की प्रसव पीड़ा अत्यधिक बढ़ गई, जिसके बाद डायल 112 की टीम में शामिल आरक्षक यशवंत यादव और ड्राइवर जनार चौहान ने सूझबूझ दिखाते हुए मितानिन और परिजनों की सहायता से डायल 112 वाहन में ही महिला का सुरक्षित प्रसव कराया। प्रसव के बाद जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। इसके बाद महिला और नवजात को सुरक्षित घरघोड़ा अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है। महिला के परिजनों ने डायल 112 की त्वरित और प्रभावी सेवा के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया है और इस सेवा को ग्रामीण क्षेत्रों के लिए वरदान बताया है। प्रदेश सरकार की डायल 112 सेवा ग्रामीण और दुर्गम क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के लिए कितनी मददगार साबित हो रही है। कुछ दिनों पूर्व कापू थाना क्षेत्र में भी इसी प्रकार की घटना हुई थी, जहां पीड़ित महिला को 3-4 किलोमीटर तक कंधे पर उठाकर डायल 112 तक पहुंचाया गया था। पुलिस विभाग आमजन से अपील करता है कि किसी भी प्रकार की आपातकालीन स्थिति में डायल 112 सेवा का उपयोग करें, जो त्वरित और सुरक्षित सहायता प्रदान करने के लिए सदैव तत्पर है।

Latest news
सिसिरिंगा जंगल में संदिग्ध हालात में मिला शव, फैली सनसनी….पूर्व विधायक चक्रधर सिंह सिदार के छोटे भाई... अवैध शराब की सूचना पर छाल पुलिस की 8 ठिकानों पर दबिश, 36 लीटर महुआ शराब के साथ 8 आरोपी पकड़ाए ऑपरेशन मुस्कान : कोतवाली पुलिस ने गुम बालिका को दस्तयाब कर आरोपी युवक को भेजा रिमांड पर सड़क चौड़ीकरण के लिए किया गया मार्किंग राष्ट्रीय शिक्षा नीति के पांच वर्ष पूर्ण होने पर पीएम श्री स्कूलों को समर्पित, रायगढ़ का नटवर इंग्लि... पेंशन योजनाओं के हितग्राहियों का अब मोबाइल ऐप से होगा वार्षिक सत्यापन वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम: ग्रामीणों को दी गई बैंकिंग सेवाएं एवं साइबर सुरक्षा की जानकारी छूटा कच्ची दीवारों का दर्द, मिला पक्के छत का सुकून: गणेशी पैकरा की पीएम आवास योजना से बदली जिंदगी जलजीवन मिशन के 9 ठेकेदार होंगे टर्मिनेट और ब्लैकलिस्ट...समीक्षा बैठक में कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी ने द... सैनिक को मिली ज़मीन बेचने का मामला गरमाया...भाजपा छाया पार्षद अंशु टुटेजा ने लगाया पंजीयन कार्यालय औ...