Uncategorized

एनटीपीसी लारा “सुरक्षा नवाचार पुरस्कार 2023 “से सम्मानित

एनटीपीसी लारा “सुरक्षा नवाचार पुरस्कार 2023” से सम्मानित

बेहतर सुरक्षा व्यवस्था को अपनाते हुए सुरक्षित करने के लिए एनटीपीसी लारा को “सुरक्षा नवाचार पुरस्कार 2023” (Safety innovation award) से नवाजा गया। दिनांक 11 सितम्बर 2023 को नई दिल्ली में आयोजित पुरस्कार समारोह में एनटीपीसी लारा की वरिष्ठ प्रबन्धक (सुरक्षा) श्री रतन कुमार को रेल्वे बोर्ड के सदस्य (ट्राक्टिओन एंड रोलिंग स्टॉक) श्री नवीन गुलाटी, द्वारा प्रदान किया गया। सुरक्षा एवं मानक फॉरम, भारतीय अभियन्ताओं के संस्थान नई दिल्ली द्वारा आयोजित यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में पुरस्कार हासिल करना आपने आप में एक उपलब्धि है।

एनटीपीसी लारा में सुरक्षा को सर्व प्रथम लक्ष को कार्य स्थल पर प्रमाणित किया गया है। जिसके बदौलत लारा परियोजना में लंबे समय से कोई भी सूचित योग्य दुर्घटना घटित नहीं हुआ है। कर्मचारियों एवं संविदा श्रमिकों के मध्य सुरक्षा संस्कृति को अपनाने केलिए सभी को पुरस्कृत किया जाता है॰ कोई भी खतरा को पहचान करते हुए सूचित करने के लिए सुरक्षा मित्र बनाए गए है। सुरक्षा मित्रो कों उत्साहित करने के लिए हर महीने सुरक्षा मित्रों को प्रबंधन द्वारा पुरस्कृत किया जाता है।

इस उपलब्धि के लिए कार्यकारी निदेशक श्री दिवाकर कौशिक ने सभी को बधाई देते हुए, सुरक्षा संस्कृति को अपनाते हुए एनटीपीसी लारा परियोजना को देश का सुरक्षित कार्यस्थल के रूप में पहचान बनाने केलिए आग्रह किया।

Latest news
"ऑपरेशन मुस्कान" में रायगढ़ पुलिस की बड़ी सफलता, जुलाई माह में 25 गुम नाबालिगों को किया गया दस्तयाब भारतमाला परियोजना में लगे उपकरणों की चोरी करने वाले दो सगे भाई धरमजयगढ़ पुलिस के हत्थे चढ़े, चोरी की... थाना जूटमिल, खरसिया और भूपदेवपुर में कोटवारों की बैठक एवं प्रेरणास्पद नागरिकों का सम्मान, पुलिस-पब्ल... संस्कार के सुबोध का स्विटजरलैंड हेतु चयन...ईकोप्रेन्योरशिप पर कैम्प में होंगे शामिल धरमजयगढ़ में कांग्रेस का सेक्टर और मंडल अध्यक्षों की नियुक्ति को लेकर बैठक संपन्न...प्रथम बैठक में छ... खरसिया पुलिस की बड़ी कार्यवाही – 5 चोरी की वारदातों का खुलासा, एक नाबालिक समेत 6 आरोपी गिरफ्तार गुजराती पारा में श्री कृष्ण जन्माष्टमी मेले के लिए बैठक निर्माण कार्यों की गुणवत्ता और समय-सीमा में पूर्णता सुनिश्चित करने विभागीय अधिकारी करें नियमित मॉनिट... जिला स्तरीय विज्ञान एवं गणित क्विज प्रतियोगिता में पुसौर विकासखण्ड रहा अव्वल...सातों विकासखण्ड से प्... आंगनबाड़ी केद्रों में 1 से 7 अगस्त तक विश्व स्तनपान का हो रहा है आयोजन