कांग्रेस कर रही बैठक

धरमजयगढ़ में कांग्रेस का सेक्टर और मंडल अध्यक्षों की नियुक्ति को लेकर बैठक संपन्न…प्रथम बैठक में छाल मंडल हुआ गठन, मंगलवार को वृन्दावन जुटेंगे कांग्रेसी

रायगढ ।शनिवार को धरमजयगढ़ विधानसभा क्षेत्र में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के दिशा निर्देश में जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण अध्यक्ष श्री नगेन्द्र नेगी और धरमजयगढ़ के लोकप्रिय विधायक श्री लालजीत सिंह राठिया जी के मार्गदर्शन में धरमजयगढ़ ब्लाक प्रभारी यतीश गांधी ब्लॉक अध्यक्ष ऋतुराज सिंह ठाकुर और जिला कांग्रेस ग्रामीण के प्रवक्ता दीपक मंडल के नेतृत्व में छाल मंडल कांग्रेस कमेटी का गठन किया गया। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी धरमजयगढ़ द्वारा छाल के वृंदावन मंदिर प्रांगण में सेक्टर, मंडल गठन को लेकर प्रथम बैठक आहुत किया गया जिसमें छाल मंडल का गठन किया गया। धरमजयगढ़ विधानसभा क्षेत्र के अन्य मंडल और सेक्टर के कमेटियों के गठन के लिए अगला बैठक मंगलवार 5 अगस्त को चल के वृंदावन मंदिर में ही बैठक आहूत किया गया जिसमें शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र के कांग्रेस के कार्यकर्ता भारी संख्या में जुट सकते हैं। उक्त कार्यक्रम के संबंध में जिला कांग्रेस रायगढ़ के ग्रामीण प्रवक्ता दीपक मंडल ने जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में धरमजयगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष ऋतुराज सिंह ठाकुर ने अपने वक्तव्य में कांग्रेस संगठन की मजबूती, कार्यकर्ताओं की भूमिका तथा बूथ से लेकर मंडल स्तर तक संगठनिक ढांचे के सुदृढ़ीकरण हेतु अपने विचार व्यक्त करते हुए बताया कि आज हमें संगठनिक मजबूती हेतु कांग्रेस की विचारधारा के तहत ऐसे लोगों को संगठन में जोड़ना होगा। जिससे विरोधी ताकतों से हर स्तर में मुकाबला किया जा सके साथ ही टीम ऐसी हो जिससे कांग्रेस पार्टी के मान व कार्यकर्ताओं के स्वाभिमान में कमी न आ पाए। ब्लॉक प्रभारी यतीश गांधी ने बूथ अध्यक्ष, सेक्टर अध्यक्ष एवं मंडल अध्यक्षों के चयन हेतु दिशा-निर्देश प्रदान किए गए और आने वाले समय में एकजुट होकर कांग्रेस को पुनः जन-जन की आवाज़ बनाने का आह्वान किया गया। विधायक लालजीत राठिया ने अपने संबोधन में कहा कि कांग्रेस पार्टी केवल एक राजनीतिक दल नहीं बल्कि यह एक विचारधारा है जो गरीब, किसान, मजदूर, युवा, महिला और शोषित वर्ग के हक की आवाज उठाता है यही वह विचार है जिसने हमें आजादी दिलाई, संविधान दिया और देश को विकास की राह पर अग्रसर किया। विधायक लालजीत सिंह राठिया ने कार्यकर्ताओं से आव्हान किया कि वे पार्टी की विचारधारा, जनहितकारी नीतियों और संघर्षशील परंपरा को आगे बढ़ाते हुए संगठन को बूथ स्तर तक सशक्त बनाए। यह बैठक धरमजयगढ़ विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस के जनाधार, सांगठनिक संरचना और एकजुटता की ताकत का प्रतीक बनकर उभरेगी। बैठक में सर्वसम्मति से छाल मंडल कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सहित सभी पदाधिकारी गठन किया गया है कार्यक्रम में नीलाम्बर राठिया, रमेश अग्रवाल, डी. एल. ग्वालवंशी,रामप्रसाद राठिया, पुनीत राठिया, दिलीप सारथी,राजकुमार राठिया, जनक राठिया,ईश्वर साहू, जनपद सदस्य श्रीमती रोहणी पटेल,शिमला राठिया, संतराम खूंटे,दिनेश बेहरा,रामसिंह राठिया,संतोष पाण्डेय, उमाशंकर राठिया,राजेश पटैल,रामानंद राठिया, उदय राठिया,राजेंद्र राठिया, अवध राठिया, नंदू राठिया,जगदीश राठिया, जोतराम राठिया, अश्वनी चंद्रा,नारद राठिया, ताम्रध्वज नायक, मयाराम राठिया, सहित अन्य कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।

Latest news
"ऑपरेशन मुस्कान" में रायगढ़ पुलिस की बड़ी सफलता, जुलाई माह में 25 गुम नाबालिगों को किया गया दस्तयाब भारतमाला परियोजना में लगे उपकरणों की चोरी करने वाले दो सगे भाई धरमजयगढ़ पुलिस के हत्थे चढ़े, चोरी की... थाना जूटमिल, खरसिया और भूपदेवपुर में कोटवारों की बैठक एवं प्रेरणास्पद नागरिकों का सम्मान, पुलिस-पब्ल... संस्कार के सुबोध का स्विटजरलैंड हेतु चयन...ईकोप्रेन्योरशिप पर कैम्प में होंगे शामिल धरमजयगढ़ में कांग्रेस का सेक्टर और मंडल अध्यक्षों की नियुक्ति को लेकर बैठक संपन्न...प्रथम बैठक में छ... खरसिया पुलिस की बड़ी कार्यवाही – 5 चोरी की वारदातों का खुलासा, एक नाबालिक समेत 6 आरोपी गिरफ्तार गुजराती पारा में श्री कृष्ण जन्माष्टमी मेले के लिए बैठक निर्माण कार्यों की गुणवत्ता और समय-सीमा में पूर्णता सुनिश्चित करने विभागीय अधिकारी करें नियमित मॉनिट... जिला स्तरीय विज्ञान एवं गणित क्विज प्रतियोगिता में पुसौर विकासखण्ड रहा अव्वल...सातों विकासखण्ड से प्... आंगनबाड़ी केद्रों में 1 से 7 अगस्त तक विश्व स्तनपान का हो रहा है आयोजन