ऑपरेशन मुस्कान

“ऑपरेशन मुस्कान” में रायगढ़ पुलिस की बड़ी सफलता, जुलाई माह में 25 गुम नाबालिगों को किया गया दस्तयाब

3 अगस्त, रायगढ़ पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर जिले में पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल के मार्गदर्शन में जुलाई माह के दौरान गुमशुदा नाबालिगों की तलाश के लिए विशेष अभियान *“ऑपरेशन मुस्कान”* चलाया गया, जिसमें उल्लेखनीय सफलता मिली है। अभियान के तहत रायगढ़ पुलिस ने राज्य के विभिन्न जिलों के अलावा प्रदेश से बाहर के जिलों से कुल 25 गुम नाबालिगों को दस्तयाब कर परिजनों के सुपुर्द किया है। दस्तयाब किए गए इन 25 नाबालिगों में से 6 बालिकाओं ने कथन में बताया कि उन्हें बहला-फुसलाकर भगाया गया था। इस पर संबंधित आरोपियों के विरुद्ध पॉक्सो एक्ट के तहत विधिसंगत कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेजा गया है। शेष मामलों में नाबालिगों के बिना बताए घर छोड़कर चले जाने की पुष्टि हुई, जिनमें पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर उन्हें सकुशल बरामद किया और परिजनों को सौंपा। ऑपरेशन मुस्कान में रायगढ़ जिले के विभिन्न थाना-चौकियों की भूमिका उल्लेखनीय रही। सबसे अधिक थाना जूटमिल द्वारा 6 नाबालिगों को दस्तयाब किया गया। कोतरारोड़ थाना ने 4, पूंजीपथरा और कापू थाना ने 3-3, चक्रधरनगर थाना ने 2 तथा कोतवाली, पुसौर, तमनार, घरघोड़ा, भूपदेवपुर, खरसिया चौकी व रैरूमाखुर्द चौकी ने 1-1 नाबालिगों की सफल दस्तयाबी की। विदित हो कि जून माह में भी रायगढ़ पुलिस ने ऑपरेशन तलाश अभियान के तहत गुमशुदा व्यक्तियों की खोज में उल्लेखनीय परिणाम प्राप्त किए थे। पुलिस अधीक्षक श्री पटेल ने गुमशुदा मामलों को गंभीरता से लेते हुए सभी थाना व चौकी प्रभारियों को गुम इंसान की रिपोर्ट दर्ज कर तत्काल अपराध कायम कर जांच करने के निर्देश दिए हैं। पुलिस की यह संवेदनशील पहल आगे भी अभियान के रूप में जारी रहेगी।

Latest news
"ऑपरेशन मुस्कान" में रायगढ़ पुलिस की बड़ी सफलता, जुलाई माह में 25 गुम नाबालिगों को किया गया दस्तयाब भारतमाला परियोजना में लगे उपकरणों की चोरी करने वाले दो सगे भाई धरमजयगढ़ पुलिस के हत्थे चढ़े, चोरी की... थाना जूटमिल, खरसिया और भूपदेवपुर में कोटवारों की बैठक एवं प्रेरणास्पद नागरिकों का सम्मान, पुलिस-पब्ल... संस्कार के सुबोध का स्विटजरलैंड हेतु चयन...ईकोप्रेन्योरशिप पर कैम्प में होंगे शामिल धरमजयगढ़ में कांग्रेस का सेक्टर और मंडल अध्यक्षों की नियुक्ति को लेकर बैठक संपन्न...प्रथम बैठक में छ... खरसिया पुलिस की बड़ी कार्यवाही – 5 चोरी की वारदातों का खुलासा, एक नाबालिक समेत 6 आरोपी गिरफ्तार गुजराती पारा में श्री कृष्ण जन्माष्टमी मेले के लिए बैठक निर्माण कार्यों की गुणवत्ता और समय-सीमा में पूर्णता सुनिश्चित करने विभागीय अधिकारी करें नियमित मॉनिट... जिला स्तरीय विज्ञान एवं गणित क्विज प्रतियोगिता में पुसौर विकासखण्ड रहा अव्वल...सातों विकासखण्ड से प्... आंगनबाड़ी केद्रों में 1 से 7 अगस्त तक विश्व स्तनपान का हो रहा है आयोजन