जिला स्तरीय विज्ञान एवं गणित क्विज प्रतियोगिता में पुसौर विकासखण्ड रहा अव्वल…सातों विकासखण्ड से प्रतिभागी हुए शामिल…पीएम श्री नटवर इंग्लिश स्कूल में आयोजित हुआ क्विज प्रतियोगिता

रायगढ़, 2 अगस्त 2025/ कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी के निर्देशन एवं सीईओ जिला पंचायत श्री जितेन्द्र यादव के मार्गदर्शन में जिला स्तरीय विज्ञान और गणित क्विज प्रतियोगिता का आयोजन आज पीएमश्री शासकीय नटवर इंग्लिश स्कूल रायगढ़ में आयोजित हुआ। प्रतियोगिता में जिले के सभी सात विकासखण्डों के प्रतिभागी उपस्थित रहे।
आयोजित प्रतियोगिता में विकासखण्ड पुसौर ने सर्वाधिक 40 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी तरह विकासखण्ड धरमजयगढ़ 35 अंको के साथ द्वितीय और विकासखण्ड लैलूंगा 30 अंको के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी विजेता प्रतिभागियों को जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
प्रतियोगिता के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी डॉ.के.वी.राव ने सभी प्रतिभागियों को गणित और विज्ञान विषय से संबंधित सामान्य प्रश्न पूछे और उनके उत्तर लिए। उन्होंने छात्रों को विज्ञान के सिद्धांतों को गहरे से समझने और वर्तमान में हो रही वैज्ञानिक खोजों और भविष्य के परिवर्तन पर नजर रखने की सलाह दी। इसके साथ ही उन्होंने सभी छात्रों को पुस्तकों के माध्यम से अधिक अध्ययन करने की प्रेरणा दी।
पूरे जिले से सातों विकासखण्ड से आये हुये सभी छात्रों को 07 ग्रुप में बांटकर प्रतियोगिता कराई गई। प्रतियोगिता के लिये प्रश्न तैयार कर उन्हें छात्रों को पूछने और प्रतियोगिता संचालित करने के लिये विषय-विशेषज्ञों में भौतिकी राजेन्द्र कलैत, व्याख्याता, पीएम श्री नटवर रायगढ़, रसायन पारसमणि साहू, व्याख्याता, उच्चतर माध्यमिक शाला जूटमिल रायगढ़, जीवविज्ञान अनुपमा तिवारी, व्याख्याता, उच्चतर माध्यमिक शाला गेरवानी और गणित बी एल गुप्ता, व्याख्याता, सेजेस लोइंग शामिल रहे। कार्यक्रम के दौरान जिला मिशन समन्वयक नरेंद्र चौधरी, साक्षर भारत डीपीओ देवेंद्र वर्मा, एपीसी और राष्ट्रीय अविष्कार अभियान जिला नोडल भुवनेश्वर पटेल, एपीसी किरण मिश्रा और बीआरसी मनोज अग्रवाल उपस्थित रहे।

