अंतर्राष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस पर कार्यक्रम

अंतर्राष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम…रायगढ़ पुलिस को “नशा मुक्त भारत पखवाड़ा” अभियान में मिली उल्लेखनीय सफलता

रायगढ़, 26 जून 2025 प्रत्येक वर्ष 26 जून को नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस मनाया जाता है। इसका मुख्य उद्देश्य आम जनता को मादक पदार्थों के दुरुपयोग और तस्करी के गंभीर दुष्परिणामों के प्रति जागरूक करना है। इसी क्रम में पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार 12 जून से 26 जून तक जिलेभर में “नशा मुक्त भारत पखवाड़ा” अभियान चलाया गया। जिला रायगढ़ में पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल के मार्गदर्शन पर अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ व्यापक कार्रवाई की गई। अभियान के दौरान पुलिस ने नशीली दवाओं की तस्करी में शामिल लोगों पर सख्त शिकंजा कसा। उल्लेखनीय है कि 21 और 23 जून को थाना चक्रधरनगर क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए नशीली सिरप और इंजेक्शन की भारी मात्रा जब्त की गई। साथ ही इस अवैध कारोबार में शामिल 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। अंतर्राष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर डीएसपी श्री सुशांतो बनर्जी के मार्गदर्शन पर आज पुसौर पुलिस द्वारा ग्राम बारोडीपा स्थित शासकीय विद्यालय में स्कूली छात्र-छात्राओं को नशे के दुष्परिणामों के प्रति जागरूक किया गया। बच्चों, शिक्षकगण के साथ उपस्थित लोगों को समझाया गया कि नशीली दवाओं का सेवन स्वास्थ्य, भविष्य और समाज के लिए कितना घातक है। साथ ही पुलिस ने स्थानीय चौक-चौराहों पर आम नागरिकों को भी नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध मादक पदार्थों की खरीद-बिक्री के कानूनी परिणामों की जानकारी दी। पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया कि नशा तस्करों पर कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी और भविष्य में भी ऐसे जागरूकता अभियान के माध्यम से समाज में नशामुक्ति का संदेश दिया जाएगा। रायगढ़ पुलिस ने आम जनता से भी अपील की है कि यदि किसी भी क्षेत्र में नशा तस्करी या नशीली दवाओं की अवैध गतिविधि की जानकारी मिले तो तत्काल पुलिस को सूचित करें।

Latest news
कोतरारोड सोनिया नगर में चोरी में रायगढ़ पुलिस को मिली बड़ी सफलता...पुलिस ने लाखों की चोरी का किया पर... प्रभावित न हो सफाई कार्य यह करें सुनिश्चित-कमिश्नर क्षत्रिय...कमिश्नर क्षत्रिय ने ली टी एल सह कार्यो... शादी का झांसा देकर युवती से शारीरिक शोषण, महिला थाना ने आरोपी गिरफ्तार को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा फर्जी बीमा पॉलिसी बनाकर 5 लाख की धोखाधड़ी, आरोपी गिरफ्तार मंत्रिपरिषद का बड़ा निर्णय नक्सली हिंसा में शहीद पुलिस कर्मियों के परिजनों को अब अन्य विभागों में भी... भाजपा के डेढ़ साल के कार्यकाल में आदिवासी, किसान और मजदूर हो रहे परेशान : कांग्रेस ...राष्ट्रीय अध्य... इंदिरा विहार जंगल में महुआ शराब की बड़ी खेप पकड़ी, निगरानी बदमाश गिरफ्तार बिजली विभाग के ग्रिड से जुडऩे से अब सौर ऊर्जा से बनी बिजली नहीं होती व्यर्थ, बल्कि दे रही आर्थिक लाभ हेमसुंदर गुप्त शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महापल्ली में मनाया गया शाला प्रवेश उत्सव...तिलक ,चंदन... राजस्व अभिलेख त्रुटि सुधार शिविरों का स्थानीय स्तर पर अधिकाधिक लोगों को मिले लाभ: कलेक्टर मयंक चतुर्...