Uncategorized

नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा संपन्न, सभी 15 अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन पत्र पाए गए विधिमान्य

लोकसभा निर्वाचन-2024

नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा संपन्न, सभी 15 अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन पत्र पाए गए विधिमान्य

नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा संपन्न, सभी 15 अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन पत्र पाए गए विधिमान्य

22 अप्रैल नाम वापसी की अंतिम तिथि, 7 मई को होगा मतदान

रायगढ़, 20 अप्रैल 2024/ लोकसभा निर्वाचन-2024 के अंतर्गत भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार रायगढ़ संसदीय क्षेत्र क्रमांक-02 के लिए नाम निर्देशन पत्र 12 से 19 अप्रैल तक दाखिल किए गए। अभ्यर्थियों द्वारा जमा किए गए नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा कलेक्टर एवं रिटर्निंग ऑफिसर श्री कार्तिकेया गोयल के द्वारा आज अभ्यर्थियों एवं उनके प्रतिनिधियों की उपस्थिति में की गई। इस दौरान जनरल आब्र्जवर डॉ.अंशज सिंह, आईएएस, एसडीएम रायगढ़ श्री प्रवीण तिवारी उपस्थित रहे है।
नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा के पश्चात रायगढ़ संसदीय क्षेत्र क्रमांक-02 लोकसभा निर्वाचन के लिए दाखिल 15 अभ्यर्थी जिनमें श्री इनोसेंट कुजूर-बिडऩा उरांव-बहुजन समाज पार्टी, डॉ.मेनका देवी सिंह-इंडियन नेशनल कांग्रेस, श्री राधेश्याम राठिया-भारतीय जनता पार्टी, श्री अलबर्ट मिंज-हमर राज पार्टी, श्री गुलेश्वर पैंकरा-भारतीय शक्ति चेतना पार्टी, श्री बादल एक्का-सर्व आदि दल, श्री मदन प्रसाद गोंड-गोड़वाना गणतंत्र पार्टी, श्री अभय कुमार एक्का-निर्दलीय, श्री उदय कुमार राठिया-निर्दलीय, श्री गोवर्धन राठिया-निर्दलीय, पूजा सिदार-निर्दलीय, श्री प्रकाश कुमार उरांव-निर्दलीय, श्री भवानी सिंह सिदार-निर्दलीय, श्री महेन्द्र कुमार सिदार-निर्दलीय एवं श्री रूपनारायण एक्का-निर्दलीय के नाम निर्देशन पत्र विधिमान्य पाए गए।
नाम निर्देशन पत्र वापस लिए जाने की अंतिम तिथि 22 अप्रैल को अपरान्ह 3 बजे तक निर्धारित है। इसके पश्चात अभ्यर्थियों को प्रतीक चिन्हों का आवंटन किया जाएगा। आगामी 7 मई को प्रात: 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा तथा मतगणना की तिथि 4 जून 2024 निर्धारित है।

Latest news
"ऑपरेशन मुस्कान" में रायगढ़ पुलिस की बड़ी सफलता, जुलाई माह में 25 गुम नाबालिगों को किया गया दस्तयाब भारतमाला परियोजना में लगे उपकरणों की चोरी करने वाले दो सगे भाई धरमजयगढ़ पुलिस के हत्थे चढ़े, चोरी की... थाना जूटमिल, खरसिया और भूपदेवपुर में कोटवारों की बैठक एवं प्रेरणास्पद नागरिकों का सम्मान, पुलिस-पब्ल... संस्कार के सुबोध का स्विटजरलैंड हेतु चयन...ईकोप्रेन्योरशिप पर कैम्प में होंगे शामिल धरमजयगढ़ में कांग्रेस का सेक्टर और मंडल अध्यक्षों की नियुक्ति को लेकर बैठक संपन्न...प्रथम बैठक में छ... खरसिया पुलिस की बड़ी कार्यवाही – 5 चोरी की वारदातों का खुलासा, एक नाबालिक समेत 6 आरोपी गिरफ्तार गुजराती पारा में श्री कृष्ण जन्माष्टमी मेले के लिए बैठक निर्माण कार्यों की गुणवत्ता और समय-सीमा में पूर्णता सुनिश्चित करने विभागीय अधिकारी करें नियमित मॉनिट... जिला स्तरीय विज्ञान एवं गणित क्विज प्रतियोगिता में पुसौर विकासखण्ड रहा अव्वल...सातों विकासखण्ड से प्... आंगनबाड़ी केद्रों में 1 से 7 अगस्त तक विश्व स्तनपान का हो रहा है आयोजन