निःशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर में 412 मरीजों ने कराया इलाज

आयुष संचालक के आदेशानुसार एवम जिला आयुर्वेद अधिकारी के मार्गदर्शन में मेला प्रभारी डॉ मुकेश साहू के कुशल नेतृत्व में टारपाली के जग्गनाथ मंदिर के पास में स्वास्थ्य जागरूकता अभियान के तहत विकासखंड स्तरीय आयुष मेला का आयोजन किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री राम श्याम डड़सेना मंडल अध्यक्ष द्वारा भगवान धन्वंतरी की पूजा-अर्चना
कर विधिवत शिविर का शुभारंभ किया गया। अध्यक्ष एवम विशिष्ट अतिथियों का फूलमाला के साथ विभागीय अधिकारी एवम कर्मचारियों द्वारा स्वागत किया गया इस आयुष स्वास्थ्य मेला में मुख्य अतिथि श्री रामश्याम डड़सेना अध्यक्ष पवन कुमार साहू कमल पटेल युवा मोर्चा महामंत्री श्रीमती लोचन कुमारी साहू सरपंच टारपाली भोला राम चौहान जनपद सदस्य जयानंद साहू लष्मीचरण देवांगन मुन्नालाल राठिया किशोर यादव सुशील बिश्वाल बोधराम गुप्ता मनोहर प्रधान एवम अन्यं नागरिक द्वारा विधिवत पूजा अर्चना कर आयुष स्वास्थ्य मेला का शुभारंभ किया गया श्री राम श्याम डड़सेना ने आयुर्वेद की महत्ता और आज के परिवेश में लोगो की आयुवेद पद्धति के लिए जो जागरूकता आयी है उसके बारे में लोगो को बताया और भविष्य में भी लोग इसी पुरानी परंपरा पद्धति से ही इलाज कराए और प्रकृति परीक्षण कराए करके लोगो से अपील भी किये आयुष मेला में आयुर्वेद एवं होम्योपैथी पद्धति से निःशुल्क उपचार कर ग्रामीणों को निःशुल्क आयुर्वेद और होम्योपैथी औषधि का वितरण किया गया। रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए काढ़ा पिलाया गया उक्त शिविर में ग्राम के महिला पुरुष बालक बालिका एवं वृद्धजन बड़ी संख्या में आकर स्वास्थ्य लाभ लिए शिविर में ज्यादातर बात रोग, आमवात, गठिया बात, जानुशूल, कटिशुल, दौरबल्य, शीरशुल, उदर रोग, चर्म रोग, मूत्र रोग, अर्श, प्रतिशयाय, श्वास, कास, ज्वर मधुमेह, उच्च रक्तचाप, स्त्री रोग, नेत्र रोग, कान रोग, गला रोग, खून की कमी इत्यादि प्रकार के रोगियों का निःशुल्क उपचार कर औषधि प्रदान किया गया। उक्त शिविर में 412 मरीजों का उपचार किया गया, जिस में 95 रोगियों का होम्योपैथी पद्धति से एवं 317 लोगों का आयुर्वेद पद्धति से इलाज किया गया।नेत्र जांच मोतीलाल साहू द्वारा 117 लोगो का जिसमे 3 मरीजों को मोतियाबिंद और खून जांच में शुगर के 188 व्यक्ति का जांच किया गया दीपक वर्मा द्वारा स्वास्थ्य विभाग मंच संचालन कर रहे डॉ कुणाल पटेल ने पंचकर्म चिकित्सा की महत्ता आयुर्वेद औषधि के बारे में लोगो जागरूक किया गया इसी कड़ी में डॉ निकिता तिवारी ने प्रकृति परीक्षण के बारे में जनमानस को अवगत कराया और इस शिविर में ऑनलाइन परीक्षण भी किया गया प्रकृति परीक्षण में डॉ सुभाष झा और डॉ राजेश पटेल द्वारा 35 नागरिकों को ऑनलाइन परिक्षण कराया गया, वर्षा प्रधान और दीपक योग गुरु द्वारा योगाभ्यास के बारे मे जागरूक किया इस आयुष मेला में उच्चरक्त चाप से बचाव, मधुमेह से बचाव, रक्तलपता, बात रोग, जरा रोग, योग, प्रकृति परीक्षण के पंपलेट बाटकर लोगो को जागरूक किया गया साथ ही साथ पंचकर्म चिकित्सा उच्चरकताचप मूंनगा मधुमेह से बचाव की फ्लेक्स के माध्यम से प्रदर्शनी लगाई गई लोगो को पंचकर्म चिकित्सा के लिए प्रेरित किया गया आयुष्मान आरोग्य मंदिर द्वारा विभिन्न गतिविधि चल रही है जिससे ग्रामीणों को अधिक से अधिक स्वास्थ्य लाभ दिया जा सके, विभागीय अधिकारियों ने अधिक से अधिक आर्युवेद एवम होम्योपैथी पद्धति को अपनाने के लिए लोगों को प्रेरित किए !प्रकृति परीक्षण अभियान के तहत रायगढ़ और सारंगढ़ जिला में आयुष विभाग में पदस्थ आयुर्वेद चिकित्सक द्वारा 18 वर्ष से अधिक आयु वाले नागरिकों का मोबाइल ऐप के माध्यम से ऑनलाइन प्रकृति परीक्षण किया जा रहा है प्रकृति परीक्षण के बाद नागरिकों को उनके फोन पर तुरंत डिजिटल प्रकृति कार्ड प्राप्त होगा आयुर्वेद सिद्धांत अनुसार स्वास्थ्य के लिए तीन शारीरिक प्रकृतियों-बात पित्त कफ में संतुलन आवश्यक हैआयुर्वेद के अनुसार हर व्यक्ति की अपनी विशिष्ट प्रकृति होती है प्रकृति परीक्षण के बाद आहार विहार ऋतुचर्या दिनचर्या की जानकारी दी गयी आयुर्वेद एवं होम्योपैथी अपनाये स्वस्थ सुखद दीर्घायु जीवन पाए जुड़िए देश के प्रकृति प्रशिक्षण अभियान से एक कदम स्वस्थ भारत की ओर
इन्होंने दी अपनी सेवाएं _ डॉ शेख सादिक,डॉ विकास विक्रांत, डॉ सुभाष झा डॉ निकिता तिवारी डॉ कुणाल पटेल, डॉ माकेश्वरी जोशी डॉ राजेश पटेल डॉ यू आर मोधिया डॉ अनुराधा सिंह होम्यो चिकित्सा अधिकारी एवम विभागीय कर्मचारियों में आयुर्वेद फार्मासिस्ट संतोष कर्ष अजित गुप्ता हेमन्त पटेल ,होम्यो फार्मासिस्ट शैलेश सिंह, एवम औष सेवक हीरालाल चौहान विश्वबंधु सोनी अनिल कवर मुकेश नायक एवम योग परीक्षक वर्षा प्रधान दीपक पटेल ने अपना सक्रिय योगदान दिया मेला प्रभारी डॉ मुकेश साहू ने सभी अधिकारी कर्मचारी एवम आम जनता को धन्यवाद किया सचिव टारपाली एवम समस्त पंचगण एवं महिला मितानिन और ग्रामीण जन का सहयोग सराहनीय रहा




