Uncategorized

लैलूंगा विधानसभा में आम जनता की पहली पसंद गुलापी सिदार

लैलूंगा विधानसभा में आम जनता की पहली पसंद गुलापी सिदार

कांग्रेस पार्टी से विधायक पद हेतु हैं सशक्त दावेदार

आपका और हाईकमान का आशीष रहा तो निश्चित ही विधायक बनकर सेवा दूंगी-गुलापी

रायगढ़ लैलूंगा विधानसभा में कांग्रेस पार्टी से विधायक हेतु सशक्त दावेदार के रूप में सुश्री गुलापी सिदार को देखा जा रहा है वैसे उनके परिवार में पूर्वजो का इतिहास देखा जाए तो क़ई सालों से कांग्रेस पार्टी में सेवा दे रहे है
और गुलापी सिदार भी कांग्रेस मानसिकता के साथ विद्यार्थी जीवन से ही सामाजिक कार्यो में अपना योगदान दे रहे हैं वही इन्होंने 2011 से 2015 तक जिला ग्रामीण महिला कांग्रेस की अध्यक्षता पद पर पार्टी के दिए दायित्वों का भी निर्वहन किया।
विदित हो कि आगामी दिसंबर में विधानसभा चुनाव होने वाले है और सभी विधानसभा से उम्मीदवारों ने अपनी दावेदारी कर दी है , किंतु लैलूंगा विधानसभा में आंकड़ा कुछ और कहता है, वहां वास्तविक दावेदार पर आम जनता चर्चा कर रही है कांग्रेस की ओर से केवल गुलापी सिदार को ही सशक्त दावेदार माना जा रहा है वैसे देखा जाए तो गुलापी 2005 से सामाजिक क्षेत्रो में कार्य कर रही है जिला कांग्रेस में ग्रामीण अध्यक्ष के रूप में अपना वर्चस्व स्थापित किया वही ग्राम पंचायत तमनार में 2010 से 2015 तक सरपंच रही,एवं 2020 से वर्तमान तक सरपंच पद पर सेवा दे रही है सर्व महिला आदिवासी समाज की ब्लाक अध्यक्ष रहकर आदिवासियों के हित में लगातार कार्य कर रही है,वर्तमान में महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी है अनुसूचित जनजाति जिला महिला कांग्रेस में अध्यक्ष रहकर अनुसूचित जनजाति महिलाओ के उत्थान हेतु कार्य कर रही है।विशेष रूप से गुलापी सिदार महिला होने के कारण महिलाओं के समस्या एवं उनके शिक्षा और उत्थान के लिये सतत् कार्य कर रही हैं साथ ही किसानों के हित में ,युवा जागरण का कार्य, स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता कार्य एवं विधिक साक्षरता के रूप में कार्य तथा अपने विचारधारा को एवं समाज के समस्या को पत्रकारिता के माध्यम से भी जागृत करने का प्रयास करती हैं।
गुलापी सिदार ने बताया कि लैलूंगा विधानसभा में वे कई वर्षों से सक्रिय है और सामाजिक राजनीतिक कार्य कर रही है इस बार क्षेत्र की जनता ने उन्हें विधायक के रूप में अपनी पहली पसंद बताई तो गुलापी ने कहा यदि आप सभी का आशीर्वाद और हाईकमान मेरे और मेरे पूर्वजो की पार्टी के प्रति समर्पण का आशीष प्रदान करे तो निश्चित ही मैं विधायक के रूप में अपनी सेवा विधानसभा के जनता को दे पाऊंगी।

Latest news
दलदल सड़क बना जंजाल... बीमार पत्नी को गोद में लेकर चल पड़ा पति अस्पताल मालवाहक में यात्री परिवहन पर रायगढ़ पुलिस की सख्त कार्रवाई, 3 वाहन चालक का काटा गया ₹5000-₹5000 रूपय... रक्षाबंधन सह भगवान संकर्षण का जन्मोत्सव मनाया गया चक्रधरनगर पुलिस ने हत्या के प्रयास के फरार आरोपी को दबोचा,भेजा रिमांड पर रायगढ़ पुलिस का विशेष अभियान, देर रात अभियान चलाकर "ड्रिंक एंड ड्राइव" करने वाले 31 वाहन चालकों को प... लायंस क्लब रायगढ़ प्राइड की सदस्यों ने पुलिसकर्मियों को बांधी राखी, पुलिस अधीक्षक ने महिलाओं की सुरक... त्योहारों के मद्देनजर खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने चलाया जा रहा विशेष जांच अभियान...प्र... ग्राम कांटाझरिया के आश्रित पारा मोहल्ला सिंघनपुर में सर्वेक्षण के लिए अपर कलेक्टर सर्वेक्षण अधिकारी ... 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस को शुष्क दिवस घोषित आजादी दिलाने वाले सेनानियों का पुण्य स्मरण कराएगी तिरंगा यात्रा...जिला भाजपा में तिरंगा यात्रा को ले...