सर्वेक्षण अधिकारी की नियुक्ति
ग्राम कांटाझरिया के आश्रित पारा मोहल्ला सिंघनपुर में सर्वेक्षण के लिए अपर कलेक्टर सर्वेक्षण अधिकारी नियुक्त…कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी ने जारी किया आदेश
रायगढ़, 8 अगस्त 2025/ कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी ने आदेश जारी कर छत्तीसगढ़ भू-राजस्व संहिता के प्रावधानों के तहत तहसील घरघोड़ा अंतर्गत ग्राम कांटाझरिया के आश्रित पारा मोहल्ला सिंघनपुर के संपूर्ण क्षेत्र में भू सर्वेक्षण कार्य की समस्त प्रक्रियाओं के संचालन एवं निष्पादन के लिए अपर कलेक्टर एवं प्रभारी अधिकारी भू अभिलेख शाखा रायगढ़ को आगामी आदेश तक जिला सर्वेक्षण अधिकारी के रूप में नियुक्त किया है। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा। नियुक्त अधिकारी संबंधित क्षेत्र में सर्वेक्षण कार्य की संपूर्ण जिम्मेदारी का निर्वहन करेंगे।