भगवान श्री शंकर्षण जी का जन्मोत्सव
रक्षाबंधन सह भगवान संकर्षण का जन्मोत्सव मनाया गया

रायगढ़। रायगढ़ पूर्वांचल के सुसंस्कृत ग्राम महापल्ली में आज श्रावण पूर्णिमा के अवसर पर रक्षाबंधन सह भगवान श्री शंकर्षण जी का जन्मोत्सव श्री ग्राम गुड़ी हनुमान मंदिर परिसर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मंदिर के पुजारी चंद्रकांत दास बैरागी ने विधिवत पूजन अर्चन किया और सभी भक्तजनों को रक्षा सूत्र बांधा। वही एकत्रित भक्त जनों को भगवान श्री शंकर्षण बलराम जी के जन्म को लेकर श्री हरिवंश पुराण का गायन किया जिसे सभी भक्त जन श्रवण किया और भगवान श्री शंकर्षण जी का जन्मोत्सव मनाया तथा प्रसाद वितरण किया गया। भक्तजनों में टंकधर प्रधान , दशरथ गुप्ता,कृष्ण लाल गुप्ता, टेकचंद गुप्ता, भोगीलाल भोई , जेठूराम भोई रमेश कुमार गुप्ता, हरिअर्जुन यादव, बैरागी , भगत राम प्रधान सहित महिलाएं भी शामिल रही।
