खाद्य पदार्थों की जांच

त्योहारों के मद्देनजर खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने चलाया जा रहा विशेष जांच अभियान…प्रतिष्ठानों से नमूना संकलित कर जांच के लिए भेजा जा रहा राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला

रायगढ़, 8 अगस्त 2025/ शासन के निर्देशानुसार खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा जिले में आगामी रक्षाबंधन, स्वतंत्रता दिवस व जन्माष्टमी जैसे प्रमुख त्योहारों के मद्देनजर बाजारों में दूध व सूखे मेवों से निर्मित मिठाइयों, नमकीनों और अन्य खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए एक विशेष जांच अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत विभिन्न प्रतिष्ठानों से खाद्य पदार्थों के नमूने संकलित किए जा रहे हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.अनिल कुमार जगत ने बताया कि अभियान के तहत 7 अगस्त को रायगढ़ के अंगीठी रेस्टोरेंट का निरीक्षण करते हुए अरहर दाल, स्टीम राईस एवं ऑनियन ग्रेवी का नमूना संकलित कर जांच हेतु राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भेजा गया। इसी तरह पुसौर के अन्नपूर्णा स्वीट्स एवं होटल का निरीक्षण कर कुन्दा मीठा खोवा एवं गोंद लड्डू और प्रधान होटल में छेना चमचम एवं बूंदी लड्डू का नमूना संकलित कर जांच हेतु भेजा गया। साथ ही सभी प्रतिष्ठानों को स्वच्छता बनाए रखने के निर्देश दिए गए।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री सागर दत्ता ने बताया कि विगत एक सप्ताह से जिले के सभी ब्लॉकों, पंचायतों एवं ग्रामीण क्षेत्रों का सघन दौरा किया जा रहा हैं एवं दूग्ध उत्पादक से बनने वाले मिठाईयों, बेसन, आटा, मैदा, ड्राई फू्रट्स आदि से बनने वाली मिठाईयों व नमकीन आदि के विनिर्माताओं, विक्रताओं के प्रतिष्ठानों की जॉच व निरीक्षण खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के परिपालन में करते हुये उनके द्वारा खाद्य पदार्थों के उत्पादन में उपयोग किये जा रहे कच्चे माल की गुणवत्ता, स्तर आदि का नमूना संकलित कर विश्लेषण हेतुु राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भेजा जा रहा हैं। इन सभी मामलों में जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद संबंधित प्रतिष्ठानों के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। खाद्य सुरक्षा विभाग की संयुक्त टीम में सरिता पटेल, शांतनु भट्टाचार्या, अमित साहू और संतोष दीवान मौजूद रहे।

Latest news
दलदल सड़क बना जंजाल... बीमार पत्नी को गोद में लेकर चल पड़ा पति अस्पताल मालवाहक में यात्री परिवहन पर रायगढ़ पुलिस की सख्त कार्रवाई, 3 वाहन चालक का काटा गया ₹5000-₹5000 रूपय... रक्षाबंधन सह भगवान संकर्षण का जन्मोत्सव मनाया गया चक्रधरनगर पुलिस ने हत्या के प्रयास के फरार आरोपी को दबोचा,भेजा रिमांड पर रायगढ़ पुलिस का विशेष अभियान, देर रात अभियान चलाकर "ड्रिंक एंड ड्राइव" करने वाले 31 वाहन चालकों को प... लायंस क्लब रायगढ़ प्राइड की सदस्यों ने पुलिसकर्मियों को बांधी राखी, पुलिस अधीक्षक ने महिलाओं की सुरक... त्योहारों के मद्देनजर खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने चलाया जा रहा विशेष जांच अभियान...प्र... ग्राम कांटाझरिया के आश्रित पारा मोहल्ला सिंघनपुर में सर्वेक्षण के लिए अपर कलेक्टर सर्वेक्षण अधिकारी ... 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस को शुष्क दिवस घोषित आजादी दिलाने वाले सेनानियों का पुण्य स्मरण कराएगी तिरंगा यात्रा...जिला भाजपा में तिरंगा यात्रा को ले...