जल जीवन मिशन

जल जीवन मिशन से हर घर पहुंचा जल, ग्रामीणों का जीवन हुआ आसान…घर-घर पहुंचा शुद्ध पेयजल, हो रही समय की बचत

रायगढ़, 19 दिसम्बर 2024/ जल जीवन मिशन ने ग्रामीण भारत के जीवन में महत्वपूर्ण बदलाव लाया है। पहले जहां गांवों में पानी की कमी और उसकी गुणवत्ता को लेकर समस्याएं होती थी, अब हर घर में नल से स्वच्छ और पर्याप्त पेयजल उपलब्ध है। इस मिशन ने न केवल पानी लाने की परेशानी को खत्म किया है, बल्कि ग्रामीणों का जीवन आसान और अधिक व्यवस्थित बना दिया है। ग्राम रेंगालपाली की श्रीमती बबीता होता कहती है कि पहले काफी दूर से हैण्डघरपम्प से पानी लाना पड़ता था। इससे दूरी तो होती थी लेकिन पानी है तो जरूरी काम काज के साथ लाना ही है, फिर चाहे घंटों लाइन की समस्या से जूझना क्यों न पड़े। कभी-कभी तो हैंड पम्प खराब होने से ये दिक्कत और भी बढ़ जाती थी। लेकिन आज जल जीवन मिशन के माध्यम से घर-घर तक पानी पहुंच रहा है, इससे पेयजल की समस्या दूर तो हुई है, लेकिन समय की बचत होने से घर के सभी काम जल्दी पूरे हो पा रहे है। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन से आज स्वच्छ पेयजल के साथ घरेलू उपयोग के लिए पर्याप्त पानी घर बैठे मिल रहा है, यह काफी सुविधाजनक है।
इसी प्रकार गांव के बुजुर्ग श्री हेम सागर ने बताया जल जीवन मिशन ने गांव की महिलाओं के लिए पानी लाने की दिक्कत को खत्म कर दिया है। हमारे समय में महिलाओं को पानी के लिए नदी जाना पड़ता था। फिर हैण्डपम्प के माध्यम से पानी लाए और अब जल जीवन मिशन के माध्यम से घर में पानी पहुंच रहा है। जिससे पानी भरने में महिलाओं को काफी सुविधा हो रही है। वही घर पहुंच पानी की सुविधा बुजुर्गों के लिए तो और भी फायदेमंद है। जो लोग पहले घर से बाहर जाकर नहाने में दिक्कत महसूस करते थे, अब वे आराम से घर में ही नहा सकते हैं। नल से अब दोनों समय पानी आ रहा है, जिससे जिंदगी आसान हो गई है और पानी के लिए किसी प्रकार की दिक्कत नहीं है। उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय को गांवों तक स्वच्छ पेयजल पहुंचने वाली जल जीवन मिशन योजना के लिए धन्यवाद दिया।

Latest news
कोतरारोड सोनिया नगर में चोरी में रायगढ़ पुलिस को मिली बड़ी सफलता...पुलिस ने लाखों की चोरी का किया पर... प्रभावित न हो सफाई कार्य यह करें सुनिश्चित-कमिश्नर क्षत्रिय...कमिश्नर क्षत्रिय ने ली टी एल सह कार्यो... शादी का झांसा देकर युवती से शारीरिक शोषण, महिला थाना ने आरोपी गिरफ्तार को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा फर्जी बीमा पॉलिसी बनाकर 5 लाख की धोखाधड़ी, आरोपी गिरफ्तार मंत्रिपरिषद का बड़ा निर्णय नक्सली हिंसा में शहीद पुलिस कर्मियों के परिजनों को अब अन्य विभागों में भी... भाजपा के डेढ़ साल के कार्यकाल में आदिवासी, किसान और मजदूर हो रहे परेशान : कांग्रेस ...राष्ट्रीय अध्य... इंदिरा विहार जंगल में महुआ शराब की बड़ी खेप पकड़ी, निगरानी बदमाश गिरफ्तार बिजली विभाग के ग्रिड से जुडऩे से अब सौर ऊर्जा से बनी बिजली नहीं होती व्यर्थ, बल्कि दे रही आर्थिक लाभ हेमसुंदर गुप्त शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महापल्ली में मनाया गया शाला प्रवेश उत्सव...तिलक ,चंदन... राजस्व अभिलेख त्रुटि सुधार शिविरों का स्थानीय स्तर पर अधिकाधिक लोगों को मिले लाभ: कलेक्टर मयंक चतुर्...