Uncategorized

प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान खरीदी के निर्णय से किसानों में खुशी ,किसानों ने कहा कि आर्थिक स्थिति में होगा सुधार

प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान खरीदी के निर्णय से किसानों में खुशी

3100 रुपये क्विंटल धान खरीदी एवं दो सालों का बोनस मिलने से किसानों ने कहा कि आर्थिक स्थिति में होगा सुधार

अब तक जिले में एक लाख मिट्रिक टन से अधिक की हुई धान खरीदी

रायगढ़, 23 दिसम्बर2023/ एक नवंबर से प्रारंभ हुई धान खरीदी में अब तेजी आने लगी हैं। जिले में किसान अब बड़ी संख्या में उपार्जन केन्द्रों में पहुंच कर धान विक्रय कर रहे है। जिले के 105 उपार्जन केंद्रो के माध्यम से अब तक 20 हजार 615 किसानों ने 1 लाख 23 हजार 61.60 मिट्रिक टन धान विक्रय कर लिया हैं।
उल्लेखनीय है कि जिले में 83 हजार 63 किसानों ने धान बेचने हेतु पंजीयन करवाया हैं। धान खरीदी प्रारंभ होने के साथ ही कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल के निर्देशानुसार जिले में अवैध धान के परिवहन एवं भंडारण पर रोक लगाने हेतु टीम गठित की गई है। जिसके माध्यम से अंतर्राज्यीय सीमावर्ती क्षेत्रों में सतत निगरानी के साथ कार्यवाही की जा रही हैं। अब तक अवैध धान परिवहन एवं भंडारण के 7 प्रकरण पर जप्ती की कार्यवाही की जा चुकी हैं।
धान बेचने आए डूमरपाली के किसान श्री गिरधारी लाल प्रधान ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के द्वारा प्रति एकड़ 21 क्ंिवटल धान एवं प्रति क्विंटल 3100 रुपये में खरीदी करने का निर्णय किसानों के हित में सराहनीय पहल है। साथ ही हमें इस बार दोहरा लाभ मिलेगा उनके द्वारा किए गए घोषणानुरूप हमें दो सालों का बोनस भी मिलेगा। जिससे हम जैसे किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा। इसी तरह कुंजेडबरी के किसान श्री मेहत्तर ओंगरे ने बताया कि पहले सरकार हमसे प्रति एकड़ 15 क्विंटल धान ही खरीदती थी। जिससे मंडी में बेचने के पश्चात जो धान बच जाता था उसे हमें उसे बाहर औने-पौने दामों में बेचना पड़ता था और हमें बहुत घाटा होता था, लेकिन आज सरकार द्वारा 21 क्विंटल धान खरीदी का निर्णय से हम जैसे किसानों के लिए फायदेमंद है। धान बेचने आयी ग्राम-जकेला की महिला कृषक श्रीमती लक्ष्मीन साव ने कहा कि यहां मंडी में सभी प्रकार की सुविधाएं है, जिससे धान विक्रय में आसानी हो रही है। इस बार नयी सरकार के गठन से हमें बहुत खुशी है कि हमें दो सालों का बोनस भी इस बार मिलेगा। साथ ही 3100 रुपये क्विंटल में धान खरीदी की जा रही है जिससे हम जैसे किसानों को फायदा होगा। धान बेचने आये सभी किसानों ने प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री को अपना धन्यवाद ज्ञापित किया है।

Latest news
गज संकेत एप से घर बैठे मैसेज और कॉल से मिलेगी इलाके में हाथी विचरण की सूचना...धरमजयगढ़ में एप के उपय... यूफसल बीमा योजना के लिए आवेदन प्रारंभ, 31 जुलाई तक जमा करें प्रस्ताव...ऋणी एवं अऋणी दोनों प्रकार के ... सर्पदंश से बचाव और त्वरित इलाज हेतु एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित रक्षाबंधन पर राखी भेजने के लिए भारतीय डाक विभाग ने विशेष लिफाफा और पीली पत्र पेटियों की सुविधा शुरू ... धान खरीदी का अनुमान 70 से बढ़ाकर 78 लाख मीट्रिक टन: केंद्र सरकार का बड़ा निर्णय, प्रदेश के किसानों क... जल भराव एवं गंदगी से निबटने नाला निर्माण की तैयारी... निगम कमिश्नर  क्षत्रिय ने की संजय मार्केट परिस... एनटीपीसी लारा का प्राथमिकता है पर्यावरण संरक्षण के साथ बिजली उत्पादन और राख उपयोगिता आय-जाति-निवास प्रमाण पत्र बनाने में प्रदेश में सबसे आगे निकला रायगढ़ तहसील...शीर्ष निराकरणकर्ता की स... रायगढ़ में संपत्ति संबंधी अपराधों में संलिप्त रहे बदमाशों पर पुलिस की सख्त कार्रवाई, 212 संदेहियों क... पीएम आवास निर्माण में रायगढ़ ने प्रदेश में सबसे पहले छुआ 25 हजार का आंकड़ा...आवास पूर्णता में लगातार...