Uncategorized

सड़क सुरक्षा ज्ञान : यातायात पुलिस ने एनसीसी कैडेट्स को बताए ट्रैफिक नियम

सड़क सुरक्षा ज्ञान : यातायात पुलिस ने एनसीसी कैडेट्स को बताये ट्रैफिक नियम….

NCS केडेट्स लिये ट्रैफिक नियमों के पालन करने की शपथ….. *रायगढ़* । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायगढ़ श्री सदानंद कुमार के मार्गदर्शन एवं उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री रमेश कुमार चन्द्रा के निर्देशन में सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने एवं दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु यातायात पुलिस द्वारा नियमित रूप से स्कूलों पर यातायात जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है । इसी क्रम में आज दिनांक 14.12.2023 को ट्रैफिक टीआई रोहित कुमार बंजारे के नेतृत्व में यातायात पुलिस द्वारा एनसीसी कैंप चक्रधरनगर में एनसीसी कैडेट को सुरक्षित यातायात नियम की जानकारी दिया गया । टीआई रोहित बंजारे एवं हेड कांस्टेबल मुकेश चौहान द्वारा कैडेट्स को सुरक्षित एवं सुचारु यातायात के संदर्भ में महत्वपूर्ण निर्देश बताये गये और केडेट्स द्वारा पूछे गये प्रश्नों का उत्तर दिया गया । यातायात की टीम द्वारा दुर्घटना घटित होने के कारको से अवगत कराते हुए डेमो के माध्यम से इनकी रोकथाम एवं उपायों को बताया गया । इस दौरान यातायात संकेत चिन्ह, ट्रेफिक सिग्नल लाइट, सड़क के प्रकार एवं मार्किंग, लाइसेंस की पात्रता संबंधी ज्ञान दिया गया एवं यातायात नियमों का प्रचार प्रसार किया गया। कैडेट्स को यातायात नियम उल्लंघन पर मोटर व्हीकल एक्ट के संशोधित नवीन दंड एवं जुर्माना से भी अवगत कराते हुए नाबालिग द्वारा वाहन चालन न करने एवं अपने परिवार व परिचितों को यातायात नियम पालन करने व यातायात के प्रति जागरूक करने विनम्र अपील की गई । मौजूद कैडेट्स व सह प्रशिक्षक काफी उत्सुकता एवं धैर्यतापूर्वक ट्रैफिक नियमों को सुना गया । कार्यक्रम के अंत में सभी एनसीसी कैडेटो के साथ प्रशिक्षकों को भी यातायात नियम का पालन करने शपथ दिलाया गया। बता दें कि ट्रैफिक टीआई रोहित बंजारे अपने स्कूल/कॉलेज के समय एनसीसी कैडेट रहे हैं, कैडेट्स टीआई रोहित बंजारे से काफी घुलमिल गये ।

Latest news
हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता: 15 अगस्त तक गांवों में चलेगा विशेष अभियान...ग्राम पंचायतों में तिरंगा ... वन विभाग की पहल: गांवों में स्थापित होंगे हाथी मितान और हाथी वार्ता केंद्र...हाथियों की गतिविधियों क... गुमशुदा महिला और उसके मासूम बच्चे को कोतवाली पुलिस ने मिलाया, संवेदनशील कार्यवाही से टली अनहोनी जन्मदिन पर श्रद्धापूर्वक याद किए गए 'बाबूजी’...जिंदल स्टील में धूमधाम से मनाया गया फाउंडर्स डे...सुब... बोतल्दा में सड़क किनारे घूम रहे मवेशियों को सुरक्षित स्थान पर किया गया शिफ्ट...कलेक्टर के निर्देश पर... अडानी कंपनी के गुर्गों द्वारा पत्रकारों से बदसलूकी की रायगढ़ प्रेस क्लब ने की निंदा...पत्रकारों के स... ‘बने खाबो-बने रहिबो' अभियान: जिले में खाद्य सुरक्षा विभाग की सघन जाँच जारी....7 प्रतिष्ठानों से 12 ख... राष्ट्रीय राजमार्ग-49 पर पुल क्षतिग्रस्त, 45 दिन तक यातायात रहेगा प्रतिबंधित...बिलासपुर-रायगढ़-ओडिशा... "यशस्वी 4.0" में 5,000 से अधिक महिलाओं को शिक्षा व कौशल विकास में सहयोग करेगा जिन्दल फाउंडेशन...छत्त... प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना: छह महीनों में 30 हजार रुपये तक की बिजली बिल में सीधी बचत, आत्मनिर्भरता क...