बोतल्दा में सड़क किनारे घूम रहे मवेशियों को सुरक्षित स्थान पर किया गया शिफ्ट…कलेक्टर के निर्देश पर राष्ट्रीय राजमार्ग पर दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु की जा रही कार्यवाही

रायगढ़, 7 अगस्त 2025/ सड़क सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी के निर्देश पर जिले में राष्ट्रीय राजमार्गों से मवेशियों को व्यवस्थित रूप से हटाने की कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई है। गत दिवस आयोजित बैठक में कलेक्टर ने सभी एसडीएम, नगरीय निकायों के सीएमओ और जनपद पंचायतों के सीईओ को स्पष्ट निर्देश दिए थे कि मवेशियों की वजह से हो रही सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण के लिए ठोस कार्ययोजना बनाकर तत्काल अमल किया जाए।
इसी कड़ी में खरसिया अनुविभाग अंतर्गत ग्राम बोतल्दा में सड़क किनारे घूम रहे मवेशियों को स्थानीय निकाय के सहयोग से सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट किया गया है। एसडीएम खरसिया श्री प्रवीण तिवारी ने बताया कि मवेशियों के लिए चारा, पानी और देखरेख की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग से लगे अन्य ग्रामों जैसे चपले और चोढ़ा में भी मवेशियों को सड़क मार्ग से सुरक्षित स्थान पर हटाने की कार्यवाही प्रारंभ की जा रही है, जिससे मवेशियों की वजह से सड़क पर उत्पन्न खतरे को रोका जा सके।

