हर घर तिरंगा अभियान

हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता: 15 अगस्त तक गांवों में चलेगा विशेष अभियान…ग्राम पंचायतों में तिरंगा यात्रा, स्वच्छता शपथ सहित रचनात्मक गतिविधियों का होगा आयोजन

रायगढ़, 7 अगस्त 2025/ शासन के निर्देशानुसार स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिले में हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता: स्वतंत्रता का उत्सव, स्वच्छता के संग कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। यह अभियान 8 से 15 अगस्त तक जनभागीदारी और सामुदायिक सहयोग से जिले के सभी ग्रामीण क्षेत्रों में चलाया जाएगा। कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण स्वच्छता को बढ़ावा देना और नागरिकों में देशभक्ति के साथ स्वच्छता के प्रति जागरूकता पैदा करना है। इस अभियान के तहत ग्राम पंचायतों एवं विकासखंडों में तिरंगा यात्रा, स्वच्छता शपथ, विशेष सफाई अभियान एवं अन्य रचनात्मक गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। इस उत्सव के अंतर्गत जल एवं स्वच्छता के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के संकल्प के अनुरूप ग्रामीण क्षेत्रों में सुरक्षित जल आपूर्ति और स्थायी स्वच्छता को सुनिश्चित करना है।
कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी ने अभियान को सफल बनाने के लिए संबंधित अधिकारियों को जिले के सभी ग्राम पंचायतों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने एवं ग्राम जल स्वच्छता समिति स्वच्छाग्रही, स्व-सहायता समूह, पंचायती राज संस्थाओं, स्कूली बच्चों, स्वच्छता प्रेरकों को इस अभियान में भाग लेने के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिए है। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं जिला स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के सह-सचिव श्री जितेन्द्र यादव ने बताया कि अभियान के अंतर्गत प्रतिदिन अलग-अलग गतिविधियां आयोजित की जाएगी। जिसमें 8 अगस्त को गांव की गलियों में स्वच्छता श्रमदान और स्वच्छता वॉक का आयोजन। इसमें सरपंच, सचिव, पंच, स्वच्छाग्रही एवं आमजन भाग लेंगे। स्थानीय जनप्रतिनिधि भी आमंत्रित रहेंगे। 9 अगस्त को स्कूली बच्चों के व्यक्तिगत स्वच्छता का निरीक्षण, उनके मध्य स्वच्छता प्रतियोगिताओं का आयोजन, स्वच्छता अनुश्रवण चार्ट निरीक्षण, जिला, जनपद, ग्राम स्तर के अमलों द्वारा किया जाएगा। 10 अगस्त को स्वच्छाग्रही दीदियों एवं गांव के सक्रिय जागरूक युवाओं द्वारा गांव के सर्वाधिक गंदगी वाले स्थलों के साफ-सफाई तथा राष्ट्रीय चौपाल के माध्यम से स्वच्छता के विषयों पर चर्चा की जाएगी। 11 अगस्त को स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण द्वारा निर्मित स्वच्छता परिसंपत्तियों का ग्राम पंचायत एवं संबंधितों द्वारा निरीक्षण कर उसके निरंतर उपयोग एवं रख-रखाव हेतु कार्य किया जाएगा। 12 अगस्त को माहवारी स्वच्छता प्रबंधन अंतर्गत किशोरी बालिकाओं एवं महिलाओं के साथ मितानिन स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका एवं स्वच्छाग्रही दीदियों की उपस्थिति में स्वच्छता संवाद होगा। 13 अगस्त को विशेष ग्राम सभा का आयोजन करते हुए ग्रामीणों के समक्ष स्वच्छता के विभिन्न घटकों पर चर्चा कर निर्णय लिया जाएगा। साथ ही सिंगल यूज प्लास्टिक प्रतिबंध यूजर चार्ज कलेक्शन, सूखा कचरा स्वच्छग्रही दीदियों को देने हेतु एवं 15 वें वित्त के नियमानुसार मानदेय देने हेतु सहमति बनायी जाएगी। 14 अगस्त को स्वच्छता दौड़, साइक्लोथॉन प्रतियोगिता का आयोजन तथा शासन द्वारा प्रेषित स्वच्छता शपथ लिया जाएगा। 15 अगस्त को गांव में जहां स्वच्छता परिसंपत्तियां निर्मित स्थानों एवं अमृत सरोवरों में ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन एवं स्वच्छाग्रहियों को सम्मानित कर प्रशंसा पत्र प्रदान किया जाएगा।

Latest news
हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता: 15 अगस्त तक गांवों में चलेगा विशेष अभियान...ग्राम पंचायतों में तिरंगा ... वन विभाग की पहल: गांवों में स्थापित होंगे हाथी मितान और हाथी वार्ता केंद्र...हाथियों की गतिविधियों क... गुमशुदा महिला और उसके मासूम बच्चे को कोतवाली पुलिस ने मिलाया, संवेदनशील कार्यवाही से टली अनहोनी जन्मदिन पर श्रद्धापूर्वक याद किए गए 'बाबूजी’...जिंदल स्टील में धूमधाम से मनाया गया फाउंडर्स डे...सुब... बोतल्दा में सड़क किनारे घूम रहे मवेशियों को सुरक्षित स्थान पर किया गया शिफ्ट...कलेक्टर के निर्देश पर... अडानी कंपनी के गुर्गों द्वारा पत्रकारों से बदसलूकी की रायगढ़ प्रेस क्लब ने की निंदा...पत्रकारों के स... ‘बने खाबो-बने रहिबो' अभियान: जिले में खाद्य सुरक्षा विभाग की सघन जाँच जारी....7 प्रतिष्ठानों से 12 ख... राष्ट्रीय राजमार्ग-49 पर पुल क्षतिग्रस्त, 45 दिन तक यातायात रहेगा प्रतिबंधित...बिलासपुर-रायगढ़-ओडिशा... "यशस्वी 4.0" में 5,000 से अधिक महिलाओं को शिक्षा व कौशल विकास में सहयोग करेगा जिन्दल फाउंडेशन...छत्त... प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना: छह महीनों में 30 हजार रुपये तक की बिजली बिल में सीधी बचत, आत्मनिर्भरता क...